SSC CHSL NOTIFICATION : एग्जाम ने इस साल छात्रो के लिए फिर एक बार कई पदों की भर्ती की सौगात दी है जिसमे योग्यता के तौर पर 12 वी कक्षा के पास विद्यार्थी के लिए आवेदन फॉर्म निकाला गया है |
जिसमे कुल पदों की संख्या 3712 है और आवेदन भी करीब एक महीने तक चलेगे | एसएससी की यह COMBINE हायरसेकण्ड्री लेवल की यह परीक्षा इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है जिस भी स्टूडेंट को आवेदन करना है हम इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाले है |
SSC CHSL NOTIFICATION IN HINDI
EXAM DETAIL | DATE |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि | 08/04/2024 |
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि | 07/05/2024 |
आवेदन में त्रुतिशुधार | 10/05/2024 -11/05/2024 |
एग्जाम टियर 1 | JUNE /JULY 2024 |
एग्जाम टिअर 2 | NOTIFIED LATER |
SSC CHSL पदों के नाम
एसएससी हायरसेकण्ड्री लेवल की इस परीक्षा में दो तरह की पदों को शामिल किया गया है जो की कुछ इसप्रकार है
- लोवर डिविसन क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट (JSA)
- डाटा एंट्री ओपरेटर / डाटा एंट्री ओपरेटर ग्रेड A
SSC CHSL में आयु सीमा : SSC CHSL NOTIFICATION 2024 AGE LIMIT
एसएससी भर्ती में आयु सीमा सभी पदों के लिए समान रखी गयी है जिसमे न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष की है | यह आयु सीमा दिनांक 01-08-2024 तक के छात्रो के लिए लागु रहेगी | यानी किसी छात्र का जन्म 02-08-1997 के पहले का एवं दिनांक 01-08-2006 के बाद का छात्र है तो वह इस परीक्षा के लिए मान्य नहीं होगा | आयु सीमा में एसएससी परीक्षा के नियम अनुसार कुछ छुट दी गयी है जो की कुछ इसप्रकार है
- ST/SC-5 वर्ष की छुट
- OBC- 3 वर्ष की छुट
- PWBD (UNRESERVED) – 10 वर्ष की छुट
- PWBD (OBC) -13 वर्ष की छुट
- PWBD (ST/SC)-15 वर्ष की छुट
इसके अलावा भी कुछ छुट जो सैनिक और सेंट्रल गवर्मेंट के एम्पोल्य रह चुके उनके लिए दी गयी है जो की नोटिफिकेशन में मेंशन है |
SSC CHSL APPLICATION FEES
इस परीक्षा के लिए लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये प्रति छात्र के अनुसार फीस रखी गयी है इसके अलावा ST/SC ,PWBD ,EX-SERVICEMEN के लिए आवेदन शुल्क में छुट दी गयी है |
SSC CHSLE सेलरी पे स्केल
- LOWER DIVISION CLERK (LDC) / JUNIOR SECRETARIAT ASSISTANT (JSA) : PAY LEVEL-2 (RS.19900-63200)
- डाटा एंट्री ओपरेटर ग्रेड A : PAY LEVEL-4 (RS. 25500-81100)
- डाटा एंट्री ओपरेटर (DEO): PAY LEVEL-4 (RS. 25500-81100) और LEVEL-5 (RS.29200-92300)
एसएससी एलडीसी शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा में उम्मीदवार DATA ENTRY OPERATOR पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास जिसमे गणित अथवा साइंस सब्जेक्ट अनिवार्य है |
साथ ही एलडीसी पदों के लिए केवल मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा पास होना अनिवार्य है |
APPLY FOR SSC CHSL
एसएससी की इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और उसके बाद लॉग इन करे जिसके बाद SSC CHSL का फॉर्म डिस्प्ले होने लगेगा जहा से आप पूरी जानकारी भरने के पश्चाद पेमेंट करना होगा | जिसके बाद यह फॉर्म पूरी तरह से कम्पलीट हो जाएगा |
SSC CHSL के ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां – क्लिक करे
SSC CHSL के नोटिफिकेशन के लिए यहां – क्लिक करे
FAQ
Q.SSC chsl पात्रता क्या है?
कम से कम 12 वी परीक्षा पास अनिवार्य है |