WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AFTER 10th : दसवीं के बाद ये विषय कर रहे है धमाल ,इस तरह करे विषय का चुनाव

AFTER 10th : ज्यादातर स्टूडेंट अपना कैरिअर बनाने के लिए अपनी राह 10 वी के बाद से ही चुन लेते है कि आगे उन्हें क्या करना है और लाइफ में क्या बनाना है ऐसे में छात्रो को कई बार गलत दिशा से काफी नुकशान भी उठाना पड़ जाता है स्टूडेंट के लिए 10 वी पास होने के बाद ये पहला और आखरी मौका होता है जब वह सब्जेक्ट का चुनाव करता है ऐसे में सही विषय का चुनाव स्टूडेंट के लिए बहुत जरुरी होता है अक्सर स्टूडेंट का यह सवाल रहता है कि दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए | 10th Ke Baad Konsa Subject Lena Chahiye ? यह सवाल स्टूडेंट के चुनाव पर निर्भर करता है कि उसे किस क्षेत्र में जाना है या उसे किस सब्जेक्ट में ज्यादा रूचि है | छात्र दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले ताकि वह अपने इसी मार्ग से होकर सफल बने यह  आज हम इस आर्टिकल में बतायेगे की 10th Ke Baad Kaun Kaun Sa Course Kar Sakte Hain.

AFTER 10th

10th Ke Baad Subject Kaise Chune | AFTER 10th सब्जेक्ट कैसे चुने

10वी के बाद सब्जेक्ट चुनने का सही तरीका यही है की आप को किस स्ट्रीम यानि किस क्षेत्र में जाना है  अगर इसका आपको ज्ञान नहीं है तो किसी भी बड़े व्यक्ति का सहारा ले सकते है या फिर इन्टरनेट के माध्यम से भी पता लगा सकते है की हमे किस क्षेत्र में जाना चाहिए | ये फैसले थोड़े सोच समझ के लिए जाये तो बेहतर होता है अन्यथा बाद में पछताना पड़ता है |

AFTER 10th कौन सा सब्जेक्ट ले | 10 th Ke Baad Koun Sa Subject Le

10th के बाद सब्जेक्ट लेने के लिए सब्जेक्ट का नोलेज होना बहुत जरूरी होता है आज हम आपको 10 th के बाद लेने वाले सब्जेक्ट की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले है निचे दिए गए सब्जेक्ट को पूरी तरह से स्पस्ट दरसाया गया है |

AFTER 10th

1.Mathematics | गणित :

  इस सब्जेक्ट को लेने के लिए गणित सब्जेक्ट की पकड़ मजबूत होना चाहिए साथ ही साथ मैथ सब्जेक्ट लेने के फायदे यह भी है की इसमें नौकरीया भी टेक्निकल कार्यो तथा नॉन टेकनिकल कार्यो में दोनों में  मिल जाती है ये आप पर निर्भर है की आपको किस फील्ड में जाना है Maths Ke Fayde यह भी है की इसमें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने का मौका मिलता है साथ ही साथ इसमें की जाने वाली डीग्री निम्न है –

  • Btech
  • BE
  • BSc
  • Msc
  • MCA
  • Mtech

2.Science | विज्ञान :

यह सब्जेक्ट वही छात्र लेते है जिन्हें बायो में रूचि होती है | Science Subject Ke Fayde ये भी है की साइंस सब्जेक्ट के द्वारा डॉक्टर और चिकित्सा विभाग में कोई भी उपाधि ले सकते है साथ ही साथ विज्ञान से जुडी डीग्री जैसे BSc-MSc (Microbiology,Chemisry,Nursing) और MBBS इसके साथ ही MS ,MD भी किया जा सकता है |

3.Commerce | कामर्स :

यह विषय वाणिज्य के रूप में होता है जिसे ज्यादातर व्यापारिक दृष्टी कोण से देखा जाता है साथ ही साथ में Commerce Lene Le Fayde यह भी होते है की इसमें चार्टेड अकाउंट यानि (CA) बन सकते है इसमें करने वाली प्रमुख डीग्री BCom और C.A है तथा इसमें अपना कैरिएर खुद तय कर सकते है और इसमें मिलने वाली जॉब भी बिजनेस से जुड़े कार्यो में होती है |

4.Art | आर्ट :

आर्ट विषय की जरुरत हमे सबसे ज्यादा देश में शिक्षक और देश की  सबसे बड़ी परीक्षा आईएएस  देने के लिए होती है वैसे आर्ट विषय का महत्वा सभी छात्रो को समझ नहीं आता है किन्तु कुछ छात्रो को इस विषय का महत्वा पता रहता है ज्यादातर आर्ट विषय को लेने वाले का फोकस कलेक्टर बनने पर रहता है | और इस सब्जेक्ट से शिक्षक भी भी बनने का चांस रहता है |

FAQ:

1.दसवीं में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

ये आप पर निर्भर करता है की आपको किस फील्ड में रूचि है

2.क्या कमजोर छात्र विज्ञान ले सकता है?.

हाँ बिल्कुल ले सकते है क्यों की पढाई तो हर एक सब्जेक्ट में करना पढ़ती है

3.मैथ से क्या क्या बन सकते हैं?

इंजीनियरिंग,टीचर,साइंटिस्ट,प्रोफ्फेसर

2 thoughts on “AFTER 10th : दसवीं के बाद ये विषय कर रहे है धमाल ,इस तरह करे विषय का चुनाव”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now