BEML LIMITED BHARTI : भारी इंजीनियरिंग कंपनी में काम करने के लिए ग्रुप सी के अग्रणी प्रशिक्षु की आवश्यकता के लिए इस कंपनी ने विज्ञापन जारी कर दिया जिसमे आईटीआई और बेचलर डिग्री के छात्र अप्लाई कर सकते है | इस भर्ती के फॉर्म 4 सितम्बर 2024 तक चलेगे |
दरअसल बीईएमएल लिमिटेड कंपनी भारी इंजीनियरिंग के कार्य जैसे रक्षा , एयरस्पेस ,खनन ,रेलवे और मेट्रो के कार्यो के लिए पार्टस का निर्माण करती है | जिसके लिए पुरे भारत से ऑर्डर आते है | इस कंपनी का कारोबार 4000 करोड़ का है | जिसके लिए अच्छे वर्कर की आवशयकता आती रहती है |
BEML LIMITED BHARTI: समय सारणी
इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है और इसके लिए आवेदन फॉर्म भी शुरू हो चुके है आवेदन ऑनलाइन मध्यम से ही करना होगा | जिसके लिए अंतिम तारीख 04 सितम्बर है | आवेदक इस अंतिम तारीख के पहले आवेदन कर दे |
BEML LIMITED BHARTI : शेक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में दो तरह की भर्ती के पदों को शामिल किया गया है जो कि इसप्रकार है
कार्यालय प्रशिक्षु : जिसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या फिर वाणिज्य प्रक्टिस में डिप्लोमाधारी हो।
आईटीआई प्रशिक्षु : इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से आईटीआई जो कि ट्रेड में 60%अंक से पास होना अनिवार्य है साथ ही 3 साल का एनएसी का अनुभव हो।
BEML LIMITED VACANCY : आयु सीमा
इन दोनों भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित वर्ग में 32 वर्ष होना चाहिये OBC वर्ग के लिए 35 वर्ष वही SC/ST वर्ग के लिए 37 वर्ष होना चाहिए ।
BEML LIMITED VACANCY : पदों का विवरण
आईटीआई प्रशिक्षु में दिए गए ट्रेड जिसमे रिक्त पद कुछ इस प्रकार है
- फिटर ट्रेड -07
- मशीनिस्ट ट्रेड-10
- टर्नर ट्रेड -11
- इलेक्ट्रिशियन -08
- वेल्डर -18
कार्यालय प्रशिक्षु के लिए कुल 46 पद है
BEML LIMITED VACANCY: : आवेदन की प्रोसेस
BEML LIMITED की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जहा पर सबसे पहले होम पेज पर जाकर RECRUITMENT पर क्लीक करे जिसमे भर्ती विज्ञापन पर क्लीक करना होगा जिसमे भर्ती का विवरण और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रोसेस दी गयी है जिसे फॉलो करके फॉर्म को भरना होगा |
नोटिफिकेशन के लिए यहाँ – क्लीक करे