WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI FITTER COURSE 2024: कम्पनीयो में जबरदस्त डिमांड वाला कोर्स, कम समय और कम पैसे में अच्छी जॉब पाने वाला एक बेहतरीन कोर्स

ITI FITTER COURSE : कंपनियों में आज देश में कई आईटीआई कोर्स की डिमांड बनी हुई है क्यों की इन कम्पनी में फिटर कोर्स करे हुए छात्रो की काफी कमी है और एक अच्छी स्किल वाले कैंडिडेट की जरुरत हर एक कंपनी को है | आज देश में आईटीआई कौशल हर राज्य में इस तरह बढ़ रहा है जिसे देख कर ऐसा लगता है मानो आने वाले समय में आई टीआई की डिमांड और भी बड़ने वाली है | स्किल का मुख्य मुद्दा कार्य को करने से है वह उस कार्य को कितने अच्छे से करने में निपूर्ण है | इन सभी बातो का ध्यान देना होता है | आज के समय में एसा कोर्स करने के लिए जायदा उत्सुक रहते है जिसमे काफी पोतेंसिअल है

ITI FITTER COURSE

ऐसे में कई Student जल्दी से जल्दी ऐसे कोर्स को करना पसंद कर रहे है जिसमे जॉब के चांस बहुत अधिक है

आज आइ टीआई ही एक मात्र ऐसा कोर्स है जिसमे जल्दी से जल्दी जॉब मिलने के चांस है और साथ ही यह कोर्स कम समय और कम फीस में होता है इसलिए छात्रो का रुख भी आई टी आई की तरफ बढ़ गया है |

आज हम एक ऐसे कोर्स की बात करने वाले जिसमे जॉब के बेहतर आप्शन है साथ ही यह कोर्स कम समय अवधि में हो जाता है | हम बात कर रहे आईटी आई के फीटर ट्रेड की | इस कोर्स पूरी तरह से डिटेल में समझाने की कोसिस करेंगे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके |

ITI FITTER KYA HAI

आईटी आई फीटर एक तरह का सर्टिफिकेट कोर्स है जो की 2 साल का होता है जिसके जरिये से हम कम समय में कंपनी में जॉब पा सकते है इस कोर्स में मशीन से सम्बंधित सारे कार्य होते है

जिसमे मशीनो का मेंटेनन्स , वेल्डिंग ,लेथ मशीन के पार्ट ,मशीन असेम्ब्ल आदि कार्य होते है ये सारे कार्य मशीनो के बारे में होते है जिनकी जानकारी प्रक्टिकल के माध्यम से देते है | आय टीआय में मेंन कार्य मशीनो को चलाना और उनके बारे में पूरी तरह से अवगत करना होता है |

आईटीआई में फिटर का क्या काम होता है

आज के समय में हर कम्पनी को किसी न किसी तरह से कर्मचारी की जरुरत होती है क्यों की किसी भी कम्पनी को चलाने के लिए मशीन वर्क से लेकर लेबर वर्क तक की जरुरत होती है

चाहे वह मैन्युफैक्चरिंग हो या फिर रिपेयरिंग इन सभी के लिए आईटीआई की जरुरत होती है Fitter में ज्यदातर मशीनो की रिपरिंग , नयी मशीन का असम्बल ,मसीन में होने वाली गड़बड़ी को सुधार करना , पैनल को चेक करना , वेल्डिंग वाले कार्य करना , मसिन को चेक करना और उन्हें चालू करना आदि |

ITI FITTER COURSE DETAILS IN HINDI

आईटीआई फिटर के विषय

इसमें क्रमशः 4 सब्जेक्ट मेन है जो की इसप्रकार है
• फि टर थ्योरी (ट्रेड थ्योरी )
• वर्कशॉप कैलकुलेशन
• इंजीनियरिंग ड्राइंग
• एम्प्लोयबिलिटी
• ट्रेड प्रक्टिकल

ITI FITTER KITNE SAAL KA HOTA HAI

आई टी आइ फीटर 2 साल की अवधि का कोर्स है जिसमे परीक्षा वार्षिक परीक्षा होती है यानि एक साल में एक बार परीक्षा होती है जिसमे प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष होते है

ITI FITTER KI FEES KITNI HAI

गवर्नमेंट आइटीआई 40000 – 5000 प्रतिवर्ष
प्रायवेट आयटीआई 15000 -25000 प्रतिवर्ष

फिटर आईटीआई सैलरी

जहा तक बात की जाये अगर सेलरी की तो यहाँ पर यह कोर्स करने के बाद प्राइवेट जॉब करते है तो शुरुवाती दौर में 12000-18000 तक देते है

लेकिनं अगर गवर्नमेंट जॉब की बात करे तो इसका पैकज नौकरी पर निर्भर करता है की आप कोन से पे स्केल पर काम कर रहे है | वेसे सरकारी नौकरी में 25000- 30000 तक की सेलेरी मिलती है |

फिटर आईटीआई में जॉब

अगर जॉब की बात करे लगभग हर कारखाने और बड़ी कम्पनी में इस पोस्ट के सम्बन्ध में जॉब मिल ही जाती है चाहे वह मेनुफ्क्चुरिंग कम्पनी हो या फिर मशीन मेंटेनेन्स जॉब कही न कही इस ट्रेड के लिए जॉब का मिलना लगभग तय ही रहता है |

क्योकि हर एक कम्पनी में इस ट्रेड की पोस्ट वाले व्यक्ति की जरुरत होती ही है | और इनके बिना काम पूरा भी नहीं होता है इसलिए इस विषय का काफी महत्वा है |

सामान्य प्रश्न

q.आईटी आई फी टर में क्या काम होता है ?

मशीनो के पार्ट्स को रिपेयर और अस्सेम्ब्ल करना

q.आई टी आई फिट र की सैलरी कितनी होती है ?

12000 se 18000

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now