ITI KAISE PASS KARE : ITI की ऑनलाइन परीक्षा पास आ गयी है ऐसे में आईटीआई की परीक्षा को लेकर काफी चिंता बढ़ गयी है जिन छात्रो ने अभी तक कुछ भी नहीं पढ़ा है उनके लिए और जिन्होंने केवल सिलेबस ही जाना है उन सभी स्टूडेंट के लिए इस आर्टिकल में काफी टिप्स मिलने वाली है फ़िलहाल यह समझने की बात है की हमें कोन कोन से सब्जेक्ट पढने है
यहाँ हम आईटीआई की सभी ट्रेड की बात कर रहे है | क्योकि की इन सभी ट्रेड में मैंन सब्जेक्ट (थ्योरी )के साथ एम्प्लोयबिलिटी स्किल होता ही है | वे सभी स्टूडेंट मैन्स सब्जेक्ट और एम्प्लोयबिलिटी स्किल की अच्छे से तैय्यारी करेगे तो भी पास हो सकते है | आगे फ़िलहाल इन सब्जेक्ट में कितने प्रश्न पूछे जाएगे | और भी जानकरी मिलने वाली है |
ITI KAISE PASS KARE : विषय और प्रश्नों की जानकारी
वैसे आईटीआई लगभग सभी ट्रेड में दो ही सब्जेक्ट होते है जिसमे पहला थ्योरी सब्जेक्ट है और दूसरा एम्प्लोयबिलिटी स्किल साथ ही कुछ ट्रेड में वर्कशॉप इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग ड्राइंग भी इसी थ्योरी विषय में शामिल होता है | निचे दिए तालिका के अनुसार इसमें प्रश्नों की जानकारी दी गयी है |
विषय | प्रश्नों की संख्या |
थ्योरी सब्जेक्ट | 38 |
वर्कशॉप इंजीनियरिंग | 6 |
इंजीनियरिंग ड्राइंग | 6 |
एम्प्लोयबिलिटी स्किल | 25 |
कुल | 75 |
यहाँ पर किसी किसी ट्रेड में वर्कशॉप इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग ड्राइंग नहीं होते है उस कंडीशन में थ्योरी विषय में कुल 50 प्रश्न होते है | छात्र अपने विषय के बारे में अधिक जानकारी NCVT की अधिकारीक वेबसाइट से जरुर ले ले |
ITI KAISE NIKALE : विषय के सेलेबस को समझे
सबसे पहले विषय के सिलेबस को समझे जिसके बाद ही निर्णय करे की क्या हमें पढना है | सबसे बेस्ट तरीका है की उस टॉपिक को पहले पढ़े जो आप को अच्छा लगता है | वहां से शुरुवात करे | दूसरा तरीका यह है की पुराने पेपर के अनुसार टॉपिक का सिलेक्शन करे | जिसमे अधिक से अधिक प्रश्न आते है उसे पढना शुरू करे | पुराने प्रश्नों के हल NCVT की अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगे | जिसे डाउनलोड करे और फिर चुनाव करे |
ITI KAISE PASS KARE : पीडीएफ के प्रश्नों के उत्तर पढ़े
अगर आपको टॉपिक पढने में परेशानी हो रही है तो आईटीआई के पुराने प्रश्नों के उत्तर पीडीऍफ़ के माध्यम से भी उपलब्ध है जिसे आप गूगल पर सर्च करके आसानी से निकाल सकते है | इन सभी पीडीएफ में टॉपिक के अनुसार प्रश्नों के उत्तर दिए होते है जिन्हें याद कर सकते है | ये एक आसान और सहज तरीका है जिन्हें कोई भी छात्र कम समय में पढ़ कर आईटीआई पास कर सकते है | वैसे तो यह एक शार्ट तरीका है लेकिन इसे कम समय में पढने के लिए बेहतर विकल्प मान सकते है |
किसी भी परीक्षा को देने के पहले टाइम टेबल और हॉल टिकिट को अच्छे से चेक करना आवशयक होता है | जिससे हमें परीक्षा में ले जाने वाली सामग्री और परीक्षा किस समय में होने वाली है इसका पता चलता है | हम यहाँ इस टॉपिक के माध्यम से आईटीआई में अच्छे नंबर कैसे ला सकते है इसकी बात कर रहे थे | जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे |
CBT परीक्षा का हाल टिकिट डाउनलोड – क्लीक करे