ITI SCHOLARSHIP FORM : अगर आपने भी आईटीआई में एडमिशन लिया है तो स्कॉलरशिप के बारे में भी जानना जरूरी होता है वैसे तो कहीं स्टूडेंट पहले से ही जान जाते हैं कि उन्हें स्कॉलरशिप मिलेगी या नहीं | यानी वह स्कॉलरशिप के पात्र है या नहीं |
आज का स्टूडेंट ज्यादातर स्कॉलर पर डिपेंड हो गया है क्योंकि गवर्नमेंट भी सभी छात्रों को स्कॉलरशिप देने लगी है साथ ही कुछ जनरल कैंडिडेट के छात्र को भी स्कॉलरशिप मिलने लग गई है जो की गरीब घर से है या फिर असहाय है
अब आईटीआई छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए ज्यादा मेहनत नही करना होता है लेकिन छात्रों को यह जानना भी जरूरी होता है यह स्कॉलरशिप कैसे मिलती है अगर कोई भी स्टूडेंट आईटीआई करना चाहता है
सबसे पहले उसे जानना होगा कि वह स्कॉलरशिप के लिए योग्य पात्र है या नहीं वह किस कैटेगरी से आता है अगर वह एसटी एससी और ओबीसी वर्ग से आता है तो वह स्कॉलरशिप के लिए पात्र माना जाता है |
ITI SCHOLARSHIP FORM : आईटीआई में स्कॉलरशिप कैसे मिलती है
वैसे तो स्कॉलरशिप के लिए आईटीआई में बहुत से ऑप्शन खुल गए है आज हम इस आर्टिकल के में माध्यम से जानेंगे की आईटीआई करने के लिए स्कॉलरशिप पात्र है या नहीं | साथ ही हम यह भी जानेंगे किन छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती है और कितनी मिलती है
ITI SCHOLARSHIP KAISE BHARE
आईटीआई का फॉर्म भरने के लिए MPTAAS के पोर्टल पर जाये यहाँ नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण पर क्लिक करके इसे खोले इसप्रकार नया फॉर्म खुल जाता है
इसके बाद समस्त जानकारी जैसे नाम, जन्म तारिक, पिता का नाम ,वर्ग ,पता ,मोबाइल नंबर ,ईमेल कॉलेज का नाम एवं रोल नंबर ये सभी जानकारी भरने के पश्चाद आगे बढ़ना पडता है इसके बाद जाती सम्बंधित जानकारी एवं समग्र आईडी इसके बाद आय प्रमाण की जानकारी ,मुलनिवाशी की जानकारी देना होता है इसके बाद सम्पूर्ण जानकारी भरना होती है |
ITI ME SCHOLARSHIP KITNA AATA HAI
अगर आपने भी आईटीआई में एडमिशन लिया है और आप किसी कैटेगरी से आते हैं तो आप भी स्कॉलरशिप के हकदार है वैसे स्कॉलरशिप के लिए आईटीआई का कोई सा भी ट्रेड हो वह मान्य होता है इसमें उम्मीदवार की कैटिगरी से मतलब होता है
एसटीएससी में ओबीसी की अपेक्षा थोड़ी अधिक ITI SCHOLARSHIP मिलती है जैसे एसटी और एससी में भी स्कॉलरशिप 1 साल के हिसाब से 6500 से 7000 तक मिलती है
वही ओबीसी में स्कॉलरशिप 4000 से लेकर 5000 तक मिलती है इसमें स्टूडेंट चाहे वह गवर्नमेंट कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करता हो दोनों कंडीशन में समान स्कॉलर शिप मिलती है
ITI SCHOLARSHIP FORM DOCUMENTS HINDI
ITI SCHOLARSHIP FORM : भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- दसवीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- आईटीआई रोल नंबर
- आईटीआई की फीस रशीद
- बैंक खाता बुक (आधार कार्ड लिंक और NPCI )
ITI SCHOLARSHIP FORM
आईटीआई का स्कालरशिप में मुख्य स्कालरशिप मीलती है ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें आवास भत्ता योजना और गाव की बेटी योजना जैसी कुछ योजना का लाभ नहीं मिल पाटा है आईटीआई में केवल एक मात्र स्कॉलरशिप भी मिलती है जो की ट्यूशन फीस होती है ट्यूशन फीस के अलावा कोई भी स्कॉलरशिप नहीं मिलती है |
ITI SCHOLARSHIP KAISE CHECK KARE
आईटीआई में स्कालरशिप चेक करने के लिए MPTAAS के पोर्टल पर लॉग इन करे इसमें स्टूडेंट का यूजर आईडी और पासवर्ड फिल करना होता है जिसके पश्चाद छात्र का पोर्टल खुल जाता है जिसमे छात्र की पूरी जानकरी मिल जाती है | यहाँ पर छात्र के फॉर्म भरने से लेकर स्कालरशिप मिलने तक की पूरी जानकारी होती है साथ ही कोन से पैसा मिला है यह जानकारी भी छात्र के पोर्टल पर मिल जाती है ध्यान देनेयोग्य बात यह है छात्र का NPCI जिस भी बैंक से लिंक होगा उस खाते में पैसा आएगा |
सामान्य प्रश्न उत्तर
Q.ITI me scholarship kitna aata hai
OBC के लिए 4500-5000
ST SC के लिए 6000-7000
यह आय पर भी निर्भर करता है
Q.iti scholarship ke liye documents in hindi
दसवीं की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
समग्र आईडी
आईटीआई रोल नंबर
आईटीआई की फीस रशीद
बैंक खाता बुक (आधार कार्ड लिंक और NPCI )