MEGA OPEN CAMPUS FOR ITI : मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक साथ कई कंपनियों के लिए बम्पर भर्ती हेतु ओपन कैंपस ड्राइव का आयोजन रखा गया है जिसमे देश की नामी कंपनी जिसमे जिंदल स्टील ,मदरसन सुमि ,आइसर मोटर ,टाटा और दूत ट्रांसमिशन जैसी कंपनियां का आगमन होगा जिसमें कई सारे स्टूडेंट्स को एक साथ रिक्रूट किया जाएगा ।
इस भर्ती में मुख्यतः आईटीआई और डिप्लोमा के पास स्टूडेंट्स पर फोकस किया जाएगा । जो कोई स्टूडेंट्स इस भर्त्ती कैंपस में भाग लेना चाहते वे अपने डॉक्यूमेंट के साथ पहुच जाए । इस भर्ती मेले की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है ।
OPEN CAMPUS FOR ITI : आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिये और अधितम आयु 28 वर्ष होना चाहिए ।
ओपन कैंपस ड्राइव : शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती कैंपस के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही NCVT या SCVT से आईटीआई पास होना अनिवार्य है या फिर DIPLOMA कोर्स में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
यहा आईटीआई कोर्स कुछ ट्रेड में से किसी एक का होना आवश्यक है जिसमे फिटर ,इलेक्ट्रीशियन,डिसल मेकैनिक,मोटर मेकैनिक,मशीनिस्ट,टर्नर,आदि
OPEN MEGA CAMPUS FOR ITI : सेलेरी
सिलेक्टेड कैंडिडेट को सेलेरी का भुगतान प्रतिमाह के अनुसार 11000 से 15000 रुपये तक दिया जाएगा ।
सेलेरी प्रत्येक कंपनी के लिए अलग अलग मॉड में दी जाएगी । जिसका वास्तविक पता जोइनिंग पर चलेगा |
OPEN CAMPUS FOR ITI : कैंपस वेन्यू
इस भर्ती में सभी प्रकार के कंपनी का आमत्रण होगा जिसमे एक दिन ही सभी प्रकार की एक्टिविटी हो जायेगी इस भर्ती की अधिक जानकारी निचे दी गयी है | स्टूडेंट समय और दिन का खासकर ध्यान रखे ताकि कोई परेशानी ना हो |
- कैंपस का पता : ज्ञानवीर आईटीआई सागर जिला सागर मध्यप्रदेश
- समय :10 बजे
- तारिख :25 सितम्बर 2024
नोटिफिकेशन के लिय यह क्लीक करे