Mptaas :आज का STUDENT लगभग पूरी पढाई स्कालरशिप की फीस पर कर लेता है केवल उन छात्रो को छोड़कर जो की सामान्य वर्ग से आते है | सामान्य वर्ग में भी कुछ ऐसे भी होते जो की निम्न वर्ग के होते है वे इस स्कीम का फायदा जरुर ले लेते है |
आज एक ऐसे पोर्टल की बात करने जा रहे जो की स्कॉलर फॉर्म भरने से लेकर बैंक के खाते में पैसे आने तक का कार्य करता है | इस पोर्टल का नाम MPTAAS है जो की छात्रो की छात्रवृति दिलाने का कार्य करता है |
MPTAAS KYA HAI
Mptaas Portal Kya Hai इसका सीधा जवाब यह है की यह एक छात्रवृत्ति दिलाने वाला एक सरकारी पोर्टल है जिसके जरिये छात्र अपना फॉर्म भरकर स्कालरशिप रिसीव करते है | इस पोर्टल को जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाता है | ये पोर्टल सारे राज्य में स्कूल एवं कॉलेज के बच्चो के लिए स्कालरशिप का कार्य संपन्न करता है |
इस पोर्टल के जरिये अन्य पिछड़ा वर्ग ,अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जनजाति और समान्य वर्ग के कुछ EWS के छात्रो को छात्रवृत्ति मिलती है | MPTAAS पोर्टल से काफी स्टूडेंट को फायदा हुआ है | इसके फायदे में सबसे अच्छा बेनिफिट यह है की यह छात्रो के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट अमाउंट ट्रांसफर करते है |
MPTAAS PROFILE KYA HAI
MPTAAS में किसी छात्र द्वारा स्कालरशिप का फॉर्म भरने के लिए प्रोफाइल का उपयोग किया जाता है | छात्र द्वारा प्रोफाइल में सामान्य जानकारी के साथ साथ अपनी स्कूल या फिर कॉलेज की इनफार्मेशन भरना होती है |
यह प्रोफाइल एक तरह का डाटा होता है जिसे एक बार बनाने के बाद अगले वर्ष में फिर से नहीं बनाना होता है | अगले वर्ष की स्कालरशिप के लिए केवल उसे परीक्षा के परिणाम अपडेट करना होता है |
MPTAAS REGISTRATION DOCUMENTS
कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी कुछ इसप्रकार है |
- छात्र या छात्रा की अंतिम अंकसूची (स्कूल या कॉलेज) जो की पास होनी आवशयक है|
- उम्मीदवार का स्कूल या कॉलेज ट्रान्सफर सर्टिफिकेट (T.C.) होना चाहिए |
- छात्र के आधार कार्ड की डिटेल जो की दी गयी अंकसूची में नाम एवं DOB के समान होना आवशयक है |
- उम्मीदवार का जाती प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का मुलनिवाशी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र जो की विगत 3 वर्ष के भीतर का हो |
- छात्र का समग्र आईडी जो की EKYC हो |
- उम्मीदवार के नाम का बैंक खाता जो NPCI एक्टिव हो |
MPTAAS KA FORM KAISE BHARE
इस फॉर्म को भरने का सिंपल मेथड है जिसमे छात्र को Mptaas की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है जिसके पश्चाद हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण पर क्लिक करना होता है अब यहाँ से स्टूडेंट का प्रोफाइल पंजीकरण किया जाता है | जिसमे सबसे पहले व्यक्तिगत जानकारी भरना होता है जिसके पश्चाद जाती एवं समग्र आईडी की जानकारी देना होता है |
इन सभी को सुरक्षित करके आगे जाने के लिए क्लिक करना होता है | इसके पश्चाद आय घोषणा प्रमाणपत्र और मुलनिवाशी की जानकारी भरने के बाद प्रोफाइल समीक्षा पर क्लिक करके उसे अंतिम पढाव में पावती की प्रिंट कॉपी निकलना होता है जिसमे यूजर आईडी होती है | साथ ही इसमें पासवर्ड भी होता है जिसे सुरक्षित रखना आवशयक होता है |
MPTAAS स्कालरशिप योजना के प्रकार
निम्नलिखित में MPTAAS कई प्रकार के योजनाओ के अंतर्गत छात्रवृत्ति देने का प्रावधान रखती है | ये योजनाये कुछ इसप्रकार है |
- जूनियर छात्रावास योजना के अंतर्गत छात्र को रहने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है |
- आकांशा योजना जिसके अंतर्गत वंचित छात्र जो की शिक्षा का लाभ नहीं ले पाते है |
- गाव की बेटी योजना जिसके अंतर्गत छात्राओं के लाभ मिलता है
- हायरसेकण्ड्री एवं हाई स्कूल के छात्रो को लाभ
- कॉलेज जिसमे डिग्री कॉलेज ,पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई कॉलेज के छात्रो को छात्रवृत्ति दी जाती है |
mptaas scholarship status check KAISE KARE
स्कालरशिप चेक करने के लिए छात्र को अपने mptaas पोर्टल पर जाना होता है उसके पश्चाद यूजर आईडी और पास वर्ड भरकर लॉग इन करना होता है | उसके पश्चाद छात्र की प्रोफाइल खुल जाती है जहा पर PMS नाम आप्शन परर क्लिक करना होता है जिसके बाद तिन और आप्शन वह पर दिखाई देते है जिसमे दुसरे नुम्बर का आप्शन APPLICATION STATUS पर क्लिक करना होता है |
जिसके पश्चाद स्टूडेंट का पूरा डाटा शो होने लगता है जिसमे पूरी इनफार्मेशन दिखाई देती है इसमें विशेष कर स्टेटस पर स्कालरशिप का पूरी जानकारी मिल जाती है | साथ ही यहाँ से बैंक डिटेल भी दिखाई देती है जिसमे आपको भुकतान मिलने वाला है |
FAQ:
Q.mptaas scholarship kitni aati hai ?
यह निर्भर करता है की आप कोन सा कोर्स कर रहे हो जैसे
आईटीआई में 5 से 7 हज़ार तक
बीएससी ,बीकॉम में 8 से 12 हज़ार तक
स्कूल में 1 से 2 हज़ार तक मिलती है
Q.mptaas scholarship status check KAISE ?
MPTAAS में लॉग इन करे जहा पर छात्र का पूरा डाटा शो होने लगता है |