WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MUSASHI AUTO BHARTI 2024 : मुसाशी ऑटो कंपनी में डायरेक्ट भर्ती के लिए कैंपस ड्राइव ,इस दिन कैंपस का आयोजन

MUSASHI AUTO BHARTI :मुसाशी ऑटो कंपनी जो कि देश की एक अच्छी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों में से एक मानी जाती है इस कंपनी में हाल ही आईटीआई कंपनी के छात्रों की आवश्यकता है जो कि देशभर ओपन कैंपस के माध्यम से सिलेक्शन की प्रक्रिया को पूरी करवा रहे है । इस भर्ती का आयोजन स्वयं मुसाशी ऑटो कंपनी कर रही है ।

MUSASHI AUTO BHARTI 2024

इस कंपनी में डिप्लोमा और आईटीआई के छात्रों की आवश्यकता आती रहती है क्योंकि यह कंपनी नए नए प्रोजेक्ट को स्टार्ट कर रही है ।

इस कंपनी का पूरा नाम मुसाशी ऑटो पार्ट्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड है जिसकी लिए जॉब लोकेशन हरियाणा है । इस भर्ती में कम से कम 200 पद है जो कि कंपनी के अनुसार भरे जायेगे।

MUSASHI AUTO BHARTI 2024: आयु सीमा 

इस कैंपस में जाने के लिए आधिकारिक रूप से कंपनी के नियमानुसार 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच आयु होना अनिवार्य है ।

MUSASHI AUTO BHARTI 2024: शैक्षणिक योग्यता

मुसाशी ऑटो कंपनी नियमानुसार उम्मीदवार के पास 10 वी उत्तीर्ण के साथ NCVT /SCVT में आईटीआई पास होना अनिवार्य है । जिसमे फिटर ,टर्नर ,टूल एंड डाई मशीनिस्ट ट्रेड की आवश्यकता है ।

इस भर्ती में फ्रेशर और अनुभवी वर्कर दोनों की जरूरत हैं ।

MUSASHI AUTO BHARTI 2024 : सेलेरी

इस भर्ती कैंपस में सिलेक्ट कैंडिडेट को प्रथम वर्ष 13500 रुपये द्वितीय वर्ष में 15500 रुपये और तृतीय वर्ष में 17500 रुपये प्रति महीने के अनुसार दिए जाएंगे। इसके साथ अटेंडेंस अलाउंस 1000 दिया जाएगा।

साथ ही कार्य की अवधि प्रति दिन 8 घंटे की रहेगी ।

MUSASHI AUTO BHARTI 2024 : वेन्यु

  • दिनांक -10 सितंबर 2024
  • अड्रेस -राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार हरियाणा 
  • समय -9 बजे से

MUSASHI AUTO BHARTI 2024 : दस्तावेज

  • 10वी मार्कशीट
  • ITI सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट फ़ोटो 2
  • बैंक पास बुक 

आवेदन का अधिकारिक नोटिफिकेशन –क्लीक करे





Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now