देश की जानी मानी ट्रैक्टर कंपनी न्यू हॉलेंड जो कि साल 1998 से इस देश मे खेती के लिए ट्रैक्टर का निर्माण करती चली आ रही है ।इस कंपनी में आये दिन बेहतर टेक्निकल स्टूडेंट्स की जरूरत आती रही है । यह कंपनी लगभग 3 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर का निर्माण कर चुकी है ।
इस कंपनी में बेहतर आईटीआई के स्टूडेंट्स की भर्ती के लिए ओपन कैंपस के माद्यम से सेलेक्शन की प्रोसेस करती है । इस भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार में आगे बताई गई है।
NEW HOLLAND BHARTI : आयु सीमा
ट्रेक्टर कंपनी में कार्य करने के लिए न्यूनतम आयु सिमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल है ।आयु सीमा की गणना जोइनिंग के दिन से मेनी की जाएगी।
NEW HOLLAND BHARTI : शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए डिप्लोमा या बीटेक या NCVT /SCVT से आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है । आईटीआई मैं ट्रेड जो कि कुछ इसतरह होना आवश्यक है ।
फिटर , मशीनिस्ट,ट्रैक्टर मेकेनिक, डीसल मैकेनिक और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड होना अनिवार्य है ।
NEW HOLLAND BHARTI : सेलेरी
सेलेक्टेड कैंडिडेट को सेलेरी 14000 प्रतिमाह दी जाएगी साथ ही कंपनी की पॉलसी के अनुसार फ़ूड और other अलाउंस दिया जाएगा ।
NEW HOLLAND BHARTI: कैंपस वेन्यु
तारीख : 14 सितंबर 2024 सुबह 10 बजे से
स्थान : सुजान आईटीआई ,रसलपुर, गया (बिहार)
NEW HOLLAND BHARTI : आवश्यक दस्तावेज
10 वी की अंक सूची
ITI /DIPLOMA/BTECH सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
पेनकार्ड
पासपोर्ट फ़ोटो
बैंक पासबुक