RAYCHEM PVT LIMITED BHARTI : रायचेम आरपीजी कंपनी का एक बहुत बड़ा ग्रुप जो कि आये दिन कुछ नया करता है । इस बार एक नई भर्ती जिसमे 10 वी 12 वी और आईटीआई के छात्रों के लिए 200 पदों पर बम्पर भर्ती करने जा रहा है
जिसमे डायरेक्ट इंटरविव के माध्यम से सिलेक्ट करना है । इस भर्ती में मुख्य रूप से 10 वी 12 वी और आईटीआई के छात्रों पर फोकस करना है ।
यह कंपनी क्विलिटी कंट्रोल,वेयर हाउस मेन्टेनेन्स ,इंजीनियरिंग जैसे कार्यो में सहयोग करती है ।
RAYCHEM PVT LIMITED BHARTI : आयु सीमा
रायचेम कंपनी की भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिये और अधितम आयु 25 वर्ष होना चाहिए ।
RAYCHEM PVT LIMITED BHARTI : शैक्षणिक योग्यता
- मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है
अथवा
- मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा किसी भी विषय मे पास होना अनिवार्य है
अथवा
- NCVT या SCVT से आईटीआई पास होना अनिवार्य है । आवश्यक ट्रेड में से किसी एक का होना अनिवार्य है ।
RAYCHEM PVT LIMITED BHARTI : सेलेरी
- 10 वी एवं 12 वी के छात्रों के लिए स्टाइपेंड 12500 प्रति माह दिया जाएगा ।
- आईटीआई के छात्रों के लिए स्टाइपेंड 13500 प्रतिमाह दिया जाएगा ।
- इसके अलावा अटेंडेंस अवार्ड जो कि 2000 रुपये अलग से रहेगा ।साथ ही 8 घाटे की ड्यूटी टाइम रहेगा ।|
RAYCHEM PVT LIMITED BHARTI: लोकेशन
इस भर्ती में सिलेक्टेड कैंडिडेट के लिए कार्य करने की लोकेशन हलोल वडोदरा गुजरात रहेगी ।
RAYCHEM PVT LIMITED BHARTI : अन्य जानकारी
दस्तावेज
- 10वी मार्कशीट
- 12 मार्कशीट
- आईटीआई मार्कशीट
- रिज्यूमपैन कार्ड एवम आधार कार्ड
- फ़ोटो
- वेक्सीन रिपोर्ट
नोटिफिकेशन के लिए – क्लीक करे