10th baad kya kare अक्सर छात्रो को यही बात मन में यही बात आती है की आगे चलकर किस फिल्ड में जाये ताकि एक बेहतर कैरिएर बन सके

2024 में 10 वी पास करने के बाद अगर यह सोच रहे की आगे क्या करना चाहिए तो इसे ध्यान से पढ़े

10 वी बाद यह निर्भर करता है की आप कोन सा सब्जेक्ट ले रहे |

साथ ही सब्जेक्ट के अलावा भी कुछ ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स या फिर डिप्लोमा कोर्स है जिन्हें 10 वी बाद डायरेक्ट कर सकते है

सर्टिफिकेट कोर्स में आईटीआई (ITI) एक बेहतर आप्शन है जो की इसमें कई सारे ट्रेड होते है जिसे करने के बाद  एक मोडरेट लेवल की जॉब मिल ही जाती है

वही दूसरी और डिप्लोमा जो की पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स है जिसमे अलग अलग ब्रांच होती है जो की एक टेक्निकल कोर्स है जिसे करने के बाद एक अच्छे लेवल की जॉब पा सकते है |

इसके अलावा 10 वी बाद सब्जेक्ट चुन कर 12 वी की तैय्यारी करके आगे पढ़ा जा सकता है

चुने जाने वाले सब्जेक्ट कुछ इसप्रकार है

 मैथ्स  साइंस  कॉमर्स  आर्ट होम साइंस