WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI MACHINIST COURSE [5 BENIFITS]: आईटीआई मशीनिस्ट कोर्स कैसे करे ?

ITI MACHINIST COURSE : अगर आप भी आईटीआई में एक अच्छे टेक्नीकल ट्रेड के साथ मशीनी उपकरण डेवेलोपेमेंट जैसे ट्रेड की तलास कर रहे है |  साथ इस ट्रेड की सहयता से नौकरी पाने के साथ साथ अपना सेल्फ कैरिएर बनाना चाहते हो तो इससे  बेहतर ट्रेड कोई और नहीं हो सकता है |

ITI MACHINIST COURSE

हम बात कर रहे है आईटीआई  मशीनिस्ट की जो की एक अच्छे कैरिएर के लिए बेहतर विकल्प शाबित हो सकता है | इस ट्रेड की एक अच्छी बात यह है की यह मशीनो को बनाने से लेकर उनके कलपुर्जो की पूरी जानकारी का विवरण देता है |

आईटीआई की ब्रांच में हमें काफी कुछ सिखने को मिलता है | अगर आप 10 वी के बाद मशीनी कलपुर्जो को बनाने में रुची रखते हो तो यह ट्रेड आपके काम का हो सकता है | आज कल वैसे भी बड़ी कंपनियों में कलपुर्जो की मैन्युफैक्चरिंग काफी मात्र में बढ़ गयी है हमारे देश में कई ऐसे मशीनी पार्ट बनने लग गए है जो दुनिया के अलग अलग देशो को ये पार्ट्स निर्यात करते है |

ITI MACHINIST KYA HAI | मशीनिस्ट ट्रेड क्या है

मशीनिस्ट ट्रेड एक ऐसा ट्रेड है जिसमे प्रक्टिकल के माध्यम से मशीनो के कलपुर्जो का निर्माण ,उनके छायाचित्र ,उनकी रुपरेखा ,डिजाईन ,और रेखांकन आदि सभी चीजो पर धयान दिया जाता है इसमें छात्र को ट्रेनिंग का काफी महत्वा दिया जाता है | क्योकि आईटीआई एक ऐसी फिल्ड है जहा पर थ्योरी से ज्यादा प्रेक्टिकल पर ध्यान देना होता है तभी एक छात्र कार्य करने योग्य बनता है |

चुकी यह स्किल डेवेलोपेमेंट के अंतर्गत कार्य आता है इसलिए इसपर कार्य मिलने और कार्य करने की क्षमता में भी बढोतरी हुई है | मशीनिस्ट ट्रेड भी इसी की एक पहल है जिसमे मशीनों के पुर्जो को बनाने और टेस्टिंग करने के लिए बना है |

ITI MACHINIST COURSE DETAILS IN HINDI

इस कोर्स को करने के लिए आईटीआई  में दो तरह के प्रशिक्षण बोर्ड  होते है जिसे स्टेट गवर्मेंट और सेंट्रल गवर्मेंट संचालित करते है |

  • NCVT (NATIONAL COUNCIL FOR VOCATIONAL TRAINING)
  • SCVT (STATE COUNCIL FOR VOCATIONAL TRAINING)

यहाँ पर दोनों प्रशिक्षण बोर्ड  में से किसी एक के माध्यम से आईटीआई किया जा सकता है | चुकी दोनों प्रशिक्षण बोर्ड  एक समान है लेकिन इन्हें संचालित अलग अलग किया जाता है | साथ ही दोनों कोर्स के अलग अलग फायदे हो सकते है छात्र अपनी सुविधा अनुसार किसी भी प्रशिक्षण बोर्ड में अपना एडमिशन ले सकता है |

एडमिशन के लिए आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल के मध्यम से फॉर्म भरकर एडमिशन लेना होता है | उसके बाद कॉलेज काउन्सलिंग के मध्यम से उसका सिलेक्शन होता है जिस भी कॉलेज में काउन्सलिंग के मध्यम से नंबर आता है उस कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के पश्चाद उसका एडमिशन पक्का कर लिया जाता है | जिसके बाद उसे दो साल का यह कोर्स कम्पलीट करना होता है |

ITI MACHINIST COURSE DURATION

चुकी यह कोर्स टेक्नीकल फिल्ड से आता है इसलिए यह कोर्स दो सालो का होता है जिमसे प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा होती है | आईटीआई में साल के अंत में एक बार ही परीक्षा ली जाती है जिसमे एक पेपर प्रक्टिकल का तथा दूसरा पेपर थ्योरी का होता है |

ITI MACHINIST SYLLABUS

आईटीआई  मशीनिस्ट में सब्जेक्ट कुछ इसप्रकार होते है | जिन्हें केवल एक ही पेपर में शामिल किया जाता है | इस पेपर में कुल 75 प्रश्न होते है | जो की 3 घंटे की परीक्षा होती है |

विषयप्रश्नअंक
थ्योरी3876
इंजीनियरिंग ड्राइंग612
वर्कशॉप कैलकुलेशन612
एम्पोल्याबिलिटी2550
कुल75150

इसके अलावा प्रेक्टिकल परीक्षा अलग से देना होती है जिनके अंक 250 (प्रेक्टिकल) और 200 अंक (सेसनल) के दिए जाते है |

ITI MACHINIST COURSE FEES

अगर कॉलेज की फीस की बात करे तो अलग अलग कॉलेज की फीस भी अगल अलग होती है लेकिन कुछ हद तक यह नार्मल रेंज में फीस इतनी होती है

गोवेर्नेट कॉलेज – 5000 से 9000 तक

प्रायवेट कॉलेज – 20000 से 50000 तक

FAQ

Q.क्या मशीनिस्ट एक अच्छी नौकरी है?

हा मशीनिस्ट कोर्स के बाद एक अच्छी जॉब मिल सकती है |

Q.मशीनिस्ट ट्रेड क्या है?

मशीनिस्ट ट्रेड में मशीनों के कलपुर्जो का निर्माण और उनकी डिजाईन ये सारे कार्य आते है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now