WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AFTER 10 TH KYA KARE : जल्दी नौकरी कैसे पाये ?

AFTER 10 TH : आज कल हर एक student जल्दी जल्दी नौकरी पाना चाहता है ताकि उसे भविष्य में नौकरी से सम्बंधित कोई परेशानी न उठाना पढ़े ऐसे में कई ऐसे भी कोर्स है जो 10 वी बाद करने पर कम समय में नौकरी पाने का आसान रास्ता मान सकते है |

AFTER 10 TH COURSE

नौकरी से अच्छा काम आज के समय कोई और नहीं माना जाता है ऐसे में इन सारे कोर्स को करने में student कम समय और कम पैसे में एक ऐसा कोर्स कर सकता है जिससे अच्छी नौकरी मिलने के आसार बन जाते है

इस  कोर्स की अवधि महज 2 साल की जिसे आप आसानी से कर सकते है इस कोर्स का नाम है आईटीआई (ITI) जिसे इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के नाम से भी जाना जाता है इस कोर्स को करने के लिए कुछ खास प्रेक्टिकल को पास करना होता है साथ ही इसमें जिस क्षेत्र में आप आईटीआई करना चाहते हो उस की थ्योरी भी पास करना होता है | 

10TH KE BAAD ITI COURSE

आईटीआई करने के लिए टेक्निकल कोर्स में 10 वी कक्षा का पास होना जरुरी है ऐसे में कुछ विधार्थी की समास्या यही भी रहती की क्या बिना 10 वी की आईटीआई कर सकते है या नहीं तो इसका यह जवाब है की हाँ किया जा सकता है किन्तु इसे कुछ विशेष ट्रेड में यह होता है जिसके लिए 8 वी पास माँगा जाता है लेकिन ज्यादातर टेक्नीकल कोर्स में 10 वी पास को ही मान्यता दी जाती है

टेक्नीकल कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमे इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करवाई जाती है इस कोर्स में वार्षिक परीक्षा ली जाती है मतलब साल में केवल एक बार ही परीक्षा ली जाती है जिसमे 2 पेपर के साथ एक पेपर प्रक्टिकल का लिया जाता है |

10TH KE BAAD ITI KAISE KARE | AFTER 10 TH ITI COURSE

कक्षा 10 वी पास करने के बाद आईटीआई करने के लिए आईटीआई की काउन्सलिंग में फॉर्म भरना पडता है जो की मई जून से शुरू होते है ये किसी भी ऑनलाइन सेण्टर के माध्यम से भर सकते है इस फॉर्म के रजिस्ट्रेशन के साथ ही कॉलेज चॉइस फिलिंग करना होता है जिसमे आप अपने क्रम के अनुसार कॉलेज चॉइस फिलिंग कर सकते है

AFTER 10 TH ITI : इसके काउन्सलिंग की समय सीमा के अनुसार कॉलेज का चयन घोषित किया जाता है जिस भी कॉलेज में आपका नम्बर आता है उस कॉलेज में अलोटमेंट लैटर के साथ हाज़िर होंना पड़ता है और इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफ्फिकेसन किया जाता है तत्पश्चात उस कॉलेज  में आपका एडमिशन पक्का हो जाता है | कुछ छात्रो के अनुसार Iti Courses After 10 th In Hindi की जानकारी इस लिंक में उपलब्ध करायी गयी अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को भी पढ़ सकते है |

ITI COURSES LIST AFTER 12TH IN HINDI | ITI COURSES LIST AFTER 10 TH IN HINDI 

आईटीआई के ऐसे तो बहुत सारे ट्रेड होते है लेकिन कुछ ही ट्रेड ऐसे होते है जिनमे अच्छी जॉब लगती है कहने का मतलब ये है की अगर आईटीआई की सोच रहे है तो उस ट्रेड की सम्पूर्ण जानकारी लो जिसमे आपको काम करना है और उसी क्षेत्र से सम्बंदित आईटीआई का ट्रेड का चयन करे |

कुछ ऐसे ट्रेड निचे दी गयी सूचि में दी गयी है –

ट्रेडअवधि
Electrician  (2 Year)  
Fitter  (2 Year)  
 COPA  (1 year)  
Draftsman –Mechanical  (2 Year)
Draftsman –Civil  (2 Year)  
Turner  (2 Year)  
Stenographer & Secretarial Assistant – Hindi  (1 year)  

Electrician  Trade

यह ट्रेड 2 साल की अवधि का कोर्स जो की पूरी तरह से से टेक्नीकल कोर्स माना जाता है आईटीआई में सबसे अच्छा Electrician ट्रेड माना जाता है क्यों की इसमें जॉब की कमी नही होती होती है ज्यादातर कम्पनी Electrician (AFTER 10 TH ITI )से सम्बंधित कार्य को अंजाम देते है इसलिए इस कोर्स में Electrician ट्रेड की काफी डिमांड बनी हुई है |

बात की जाये तो जॉब वर्क और सैलरी इस क्षेत्र में अच्छी है कुछ कंपनी जैसे पॉवर प्लांट सोलर प्लांट और हाइड्रो प्लांट में आईटीआई में काफी डिमांड मानी जातिही साथ ही कूच प्राइवेट कम्पनी  मारुति सुजुकी , आयशर मोटर , बजाज और हीरो मोटर आदि इन कंपनी में इसनकी जरुरत होती है |

Fitter Trade

Fitter ट्रेड भी इलेक्ट्रिकल से मिलता है किन्तु इसके कार्यभार कुछ हद तक अलग रहते है यह कोर्स भी 2 साल का एक टेक्नीकल कोर्स है जिसमे अच्छी जॉब के साथ अच्छा सेलेरी पैकेज बी इस ट्रेड में होता है इसमें भी जॉब वर्क कुछ सामान  कम्पनी में तो कुछ अलग कम्पनी में कार्य  होता है क्यों की इनके कार्य इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से अलग होते है |

COPA TRade

कोपा ट्रैड कंप्यूटर आधारित एक वर्षीय कोर्स होता है जिसके द्वारा किसी भी सोफ्टवेयर कंपनी या फिर सरकारी नौकरी में ट्रेड आधारित कार्य पर पद ग्रहण करना या फिर सेल्फ कार्य करना जैसे ऑनलाइन सेण्टर , रजिस्ट्रीकरण और नोटरी इन सारे कार्यो को करना चुकी यह 1 वर्ष का कोर्स होता है जो की आसानी से किया जा सकता है इसलिए इसे करना भी आसान हो जाता है |

Draftsman –Mechanical  Trade

यह 2 वर्षो का किया जाने वाला एक टेक्नीकल कोर्स है जिसमे मेकेनिकल से सम्भंदित वर्क होता है ये टेक्नीकल कोर्स है इसलिए ये सभी कार्य मोटर गियर, मोटर मेकेनिकल इंजिनियर वाले कार्य को अंजाम देना पडता है 

Draftsman –Civil  

सिविल ड्राफ्टमेन यह 2 वर्षो का कोर्स होता है जो की एक टेक्नीकल कोर्स है इसमें सिविल कंस्ट्रक्शन से संभंधित सारे कार्यो को किया जाता है यह एक इंजीनियरिंग कोर्स होता है जिसमे मकान , भवन , पुल निर्माण , डेम निर्माण , सड़क और कई सारे निर्माण कार्यो में मैपिंग, साईट चेकिंग , भवन नक्शा , आदि कार्यो को किया जाता है |

Turner TRADE

टर्नर का कार्य लेथ मशीनरी वर्क पर होता है यह ट्रेड मुख्यतः लेथ मशीन पर आधारित रहता है इसी लिए इस पर कार्य करने वाले कारीगर भी टर्नर ट्रेड के ही होते है यह भी 2 साल का एक टेक्नीकल कोर्स होता है जिसमे  धातु या फिर लकड़ी के कार्य को लेथ मशीन पर किया जाता है |

Stenographer & Secretarial Assistant – Hindi | ENGLISH 

स्टेनोग्राफर एक तरह से एक ट्रांसलेटर होता है जो सिविल कोर्ट और मंत्तरालय में उपयोग होता है यह एक तरह से सरकारी दफ्तरों में कार्य करने एवं कोर्ट के  लिए स्पेशल किया जाता है यह कोर्स 1 साल का होता है जो की पूरी तह से नॉन टेक्नीकल कोर्स माना जाता है | इसमें प्राइवेट जॉब के लिए ज्यादा कार्य नहीं होता है यह दो भाषा में होता है हिंदी और अंग्रेजी | 

ITI KE BAAD JOB KAISE KARE

आईटीआई के बाद जॉब के लिए अलग अलग ट्रेड के लिए अलग अलग कार्य हेतु कंपनी में अप्लाई करना होता है इसमें कुछ कम्पनी में जैसे इलेक्ट्रीशियन ,फिटर ,मशीनिस्ट ट्रेड  के एम्प्लोई की जरुरत होती है साथ साथ कई प्राइवेट कम्पनी में आप काम कर सकते है बहुत सी कम्पनी में आईटीआई के स्टूडेंट को एक apprentice पर रखा जाता है जिसमे कुछ अनुबंध भी होता है ये लोग अनुबंध ख़त्म होने पर दुसरे प्रोजेक्ट पर शिफ्ट करते है |

faq-


आईटीआई में क्या क्या सिखाया जाता है?

आईटीआई में ट्रेनिंग करवाई जाती जिससे स्टूडेंट कार्य करने के काबिल बन जाता है

आईटीआई में कितना खर्च आता है?

लगभग 15000 से 30000 प्रतिवर्ष का खर्च आता है

आईटीआई में कुल कितने कोर्स होते हैं?

100 से अधिक कोर्स होते है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now