WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[2024] ITI ki full Jankari : कैसे करे कम फीस का बेहतरीन कोर्स ?

ITI Ki Full Jankari : ITI एक इंड्रस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है। जिसके तहत कोई भी छात्र जो 8 वी ,10 वी या फिर 12 वी पास हो वह इस कोर्स को कर सकता है। वैसे आई टी आई को हिन्दी में औधोगिक प्रशीक्षण संस्थान केन्द्र कहा जाता है |

जहा पर छात्रों को टेक्निकल और नॉन टेक्निकल प्रशीक्षण दिया जाता है । आई टी आई में 100 से अधिक ट्रेड होते है। जिसमें टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स शामिल होते है।

ITI ki full Jankari

ITI Kya Hota Hai In Hindi | आईटीआई क्या होता है

   ITI एक प्रशीक्षण संस्थान होती है जहा पर प्रशीक्षण प्राप्त किया जाता है। यह एक सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे कोई भी छात्र कर सकता है । जो कम से कम 8 वी पास हो ।

ITI Se Kya Bante Hai In HIndi | ITI से क्या बनते है.

ITI से क्या बनते है और ITI करने से क्या होता है ऐसे तमाम सवालो का जवाब है इस आर्टिकल में आपको मिलने वाला है । आई टी आई एक तरह का सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स है जिसके तहत टेक्निकल स्कील तैयार होती है। और जिसके माध्यम से कंपनीयां इन छात्रो का चयन करती है। इस कोर्स में छात्र में एक नये तरीके का स्कील डेवलप होता है जिससे इंड्रस्टी लेवल का काम करने में छात्र को मदद मिलती है। और आगे चलकर यही स्कील बड़े पैमाने पर काम करने के लिए कंपनीयो में काम आती है।

ITI Ki Full Jankari : ITI Ki Puri Jankari In Hindi

      वैसे तो ITI को सरकार द्वारा संचालित संस्था DGT(Directorate General of Training)  द्वारा चलाया जाता है जिसमें दो प्रकार के आई टी आई शामिल है ।

  • NCVT– The National Council for Vocational Training
  • SCVT– State Council for Technical Education and Vocational Training

ITI Eligibility Criteria | ITI  एलिजिबिलिटी

     ITI  कोई भी छात्र कर सकता है जो कि कम से कम 8 वी पास हो वैसे तो कुछ ट्रेड में 10 वी की भी आवश्यकता  होती है। कुछ छात्रो का यह भी सवाल रहा करता है की आईटीआई में  एडमिशन के लिए कितने परसेंटेज चाहए तो इसका सही जवाब है 35% होना चाहिए | यह सबकुछ ट्रेड के चयन पर निर्भर करता है। आई टी आई में दो प्रकार की स्कील होती है एक तो टेक्निकल और दुसरी नॉन टेक्निकल।

  • टेक्निकल स्कील – इस स्कील के तहत 8 वी के या 10 वी की आवश्यकता होती है। साथ ही साथ कुछ ट्रेड में 10 वी में साइंस और मेथ्स भी जरूरी होता है।
  • नॉन टेक्निकल स्कील-इस स्कील के तहत 8 वी और 10 वी की जरूरत होती है पर चुकी यह नॉन टेक्निकल है इसलिए मेंथ्स तथा सांइस का होना जरूरी नही होता है। ये ट्रेड पूरी तरह से अलग होते है । जिसमें काफी अलग अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है।

ITI Courses | ITI  में कौन कौन से कोर्स होते है.

     ITI में कोर्स को लेकर बहुत बड़ा कनफ्युजन होता है इसमें बहुत सारे कोर्स होते है लेकिन इन कोर्स में छात्रो का यही सवाल रहता है कि ITI में कोन सा कोर्स करे ताकि उन्हे नयी दिशा मिल सके। ITI मे कितने कोर्स होते है आइये हम आपको बताते है।

  • Agro Processing (2 year)
  • Bamboo works (1 year)
  • Carpenter (1 year)
  • Computer Operator And Programming Assistant (1 Year)
  • Cutting And Sewing (1 Year)
  • Draftsman –Civil (2 Year)
  • Draftsman –Mechanical  (2 Year)
  • Electrician (2 Year)
  • Fireman (1 Year)
  • Fitter (2 Year)
  • Hair and Skincare (1 Year)
  • Health And sanitary Inspector (1 Year)
  • Horticulture (1 Year)
  • Information Technology (2 Year)
  • Machinist (2 Year)
  • Mechanic Diesel (1 Year)
  • Plumber (1 Year)
  • Stenographer & Secretarial Assistant – Hindi (1 Year)
  • Stenographer & Secretarial Assistant – English (1 Year)
  • Turner (2 Year)
  • Welder (1 Year)
  • Wireman (2 Year)

ITI Course Duration and Fees | आईटीआई कोर्स अवधि तथा फीस

  • टेक्निकल कोर्स – 2 वर्ष
  • नॉन टेक्निकल कोर्स – 1 वर्ष

फीस की जानकारी

  • गवर्नमेंट कॉलेज 1000 से 10000 प्रति वर्ष  
  • प्राइवेट कॉलेज 10000 से 30000 प्रति वर्ष  

ITI Me Admission Kaise Le | ITI में एडमिशन कैसे ले

ITI में एडमिशन कब होता है  इसके लिए इस आर्टीकल में बताना चाहता हु कि ITI में एडमिशन मई जुन से शुरू होते है इसके लिए MPONLINE के पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है उसके बाद च्वाइस फिलिंग करवानी होती है सरकारी आई टी आई में एडमिशन के लिए 10 वी के मार्क के हिसाब से रैंकिंग होती है । अगर आपका नम्बर प्रथम कांउस्लींग मे नही आता है तो दुसरी कांउस्लींग का इंतजार करना पड़ता है। यह प्रकिया कम से कम तीन बार होती है।

    प्राइवेट आई टी आई में एडमीशन डायरेक्ट हो जाता है। इसमें केवल कॉलेज का च्वाइस फिलिंग करना होता है। उसके बाद डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है।

ITI Me Admission Ke Liye Document | आईटीआई में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट

  • 10वी की अंकसूची
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मुलनिवाशी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • ओरिजनल TC

ITI Ka Syllabus Kya Hai | आईटीआई  के लिए सिलेबस क्या है

  • प्रोफेसनल स्कील(ट्रेड प्रेक्टीकल)
  • प्रोफेसनल नॉलेज (ट्रेड थ्योरी)
  • इम्पलायबीलिटी स्कील

FAQ:-

आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

Elctrician and fitter

आईटीआई के बाद कौन सी सरकारी नौकरी सबसे अच्छी है?

Bhel, Ntpc ,Ongc,Railway

आईटीआई में कितना खर्च आता है?

10000 Se 25000 Tak

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now