WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[2024] ITI KE BAAD ENGINEERING KAISE KARE ? | आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग कैसे करे

ITI Ke Baad : अगर आप भी आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग का सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके काम का साबित होगा | दोस्तों अगर आपने आईटीआई कम्पलीट कर ली है और यह सोच रहे है की इसके बाद क्या  करू ? तो हम इस आर्टिकल में आपको यह बतायेगे की आईटीआई के बाद क्या क्या किया जा  सकता है | इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पड़ना पड़ेगा ताकि आपको पूरा नालेज मिल सके |

हम आपको यह भी बतायेगे की आईटीआई के बाद बीटेक कर सकते है की नहीं ? और अगर हाँ तो कैसे ? इन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाला है |

ITI Ke Baad

आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग कोन कर सकता है  –

आईटीआई के बाद क्या करे और आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग कैसे करे इन सवालो  का जवाब पाने के लिए पूरी प्रोसेस को ध्यान से पड़े | सबसे पहले अगर आपकी आईटीआई कम्पलीट न हो तो उसे कम्पलीट करे उसके बाद इन सारी  प्रोसेस को फॉलो करे | अब बात करते है की जिनकी आईटीआई पहले से कम्पलीट हो चुकी है या फिर अभी अभी कम्पलीट हुई है तो वे लोग इंजीनियरिंग कर सकते है | कुछ छात्रो द्वारा पूछे जाने सवाल कुछ इसप्रकार है

ITI Ke Baad Btech Kar Sakte Hain
ITI Ke Baad Btech Kaise Kare
ITI ke Baad B Tech Kaise Kare
इन सभी सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाला है इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल सके और कोई भी जानकारी अधूरी लगे तो हमें कमेंट के माध्यम से बताये |

ITI ke Baad Engineering kaise kare | आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग करने का तरीका क्या है

आईटीआई के बाद बीटेक कितने साल का होता है इसके लिए ये जानना जरुरी है कि इंजीनियरिंग कैसे और कितने समय में कर सकते है दरअसल आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग की डीग्री दो तरीको से हासिल कर सकते है

  • पहला तरीका –आईटीआई के साथ 12th करने के बाद डायरेक्ट Jee की एग्जाम देकर आप इंजीनियरिंग यानि बीटेक में दाखिला ले सकते है | इसमें आप ब्रांच आपकी मनपसंद ले सकते है यानि जो ब्रांच आपको चाहिए वो  ले सकते है इसका संभंध आईटीआई के ट्रेड से नहीं होता है और यह डिग्री आपको 4 सालो में कम्पलीट करनी होगी | अब बात करे 12 वी की तो इसे भी आप दो तरीके कर सकते है  इसे हम विस्तार से बाद में बतायेगे |
  • दूसरा तरीका –दूसरा तरीका यह है की आईटीआई के बाद आप पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले जो की डायरेक्ट 2nd year लेटरल एंट्री  के द्वारा होता है जिसके बाद यह  डिप्लोमा 2 साल में कम्पलीट हो जायेगा | उसके तुरंत बाद आप बी टेक के 2nd year में लेटरल एंट्री से एडमिशन ले सकते है और यह इंजीनियरिंग डिग्री 3 सालो में कम्पलीट हो जाएगी | गौर करने की बात यह है की Btech में  ब्रांच आईटीआई के ट्रेड से संभंधित लेना होता है इसके अलावा आप दूसरी ब्रांच नहीं ले सकते है इस प्रकार आप की बी टेक डिग्री टोटल 5 सालो में कम्पलीट हो सकती है |

ITI Ke Baad Btech Kitne Saal Ka Hota Hai |आईटीआई के स्टूडेंट इंजीनियरिंग कितने साल में कर सकते है

आईटीआई के बाद इंजीनियरिंग करने के दो तरीके है ये तो आप ने जान ही लिया होगा यानी दो तरीके है इंजीनियरिंग करने के -पहला 4 सालो में कम्पलीट कर सकता है और दूसरा 5 सालो में कम्पलीट कर सकता है ये आप पर निर्भर करता है की आप इसे कितने सालो में कम्पलीट करना चाहते हो और कैसे करना चाहते हो  |

ITI ke sath 12th kaise kare | आईटीआई के साथ 12 वी कैसे करे

         आईटीआई के साथ 12वी कैसे कर सकते है ये सवाल लगभग प्रत्येक छात्र का होता है जो आईटीआई कर रहा है या फिर कर चूका है दरअसल आईटीआई के साथ 12वी करने के दो तरीके है जो कुछ इस प्रकार है

  • पहला तरीका – इसमें हम आईटीआई के साथ 12 वी का प्रायवेट फॉर्म भरकर उसकी एग्जाम दे सकते है | इस परीक्षा में आपको गणित विषय के साथ फॉर्म भरना पड़ता है और सभी विषयों की परीक्षा देनी होती है | जो कक्षा 12वी में होते है |
  • दूसरा तरीका – इसमें आईटीआई के साथ यानि 2nd year के साथ साथ में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा सस्थान (NIOS)  के द्वारा आयोजित 12 वी की परीक्षा दे सकते है जिसमे केवल 3 पेपर होते है जिसमे 2 सब्जेक्ट की परीक्षा देना होती है तथा 1 सब्जेक्ट आईटीआई का होता है इसतरह मार्कशीट पर 3 सब्जेक्ट के नंबर आते  है |


आईटीआई के बाद बीटेक कितने साल का होता है?

4 से 5 साल तक का हो सकता है ये आप पर निर्भर करता है की किस तरीके से करना चाहते हो |


आईटीआई और बीटेक में क्या अंतर होता है?

ITI सर्टिफिकेट कोर्स है और Btech एक Engineering डिग्री कोर्स होता है


ITI के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

ज्यादातर स्टूडेंट आईटीआई के बाद पोलीटेकनिक में एडमिशन लेते है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now