WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diploma Ke Baad IIT Kaise kare | डिप्लोमा के बाद आईआईटी कैसे करे ?

IIT :अक्सर स्टूडेंट डिप्लोमा करने के बाद यह सोचता है की पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करे? या फिर कुछ और डीग्री करने की सोचते है जिससे उन्हें करियर ग्रोथ भी मिले और आगे की राह भी आसन हो जाये कहने का मतलब है की अगर कोई स्टूडेंट पॉलिटेक्निक के बाद Btech का सोचता है तो वह आसानी से कर सकता है

IIT

लेकिन यहाँ पर पॉलिटेक्निक के बाद IIT से Btech करने की बात हो रही है अक्सर छात्रो का यह सवाल रहता है की क्या वो Polytechnic Ke Baad IIT kar Sakte Hai तो में आपको बता दू की जी हाँ आप पॉलिटेक्निक के बाद आईआईटी कर सकते हो लेकिन उसके साथ में इस पुरे आर्टिकल में आपको यह भी बताऊंगा की Polytechnic ke baad iit kaise kare और कोन  से  स्टेप फॉलो करने पढेगे इसकी जांनकारी हम आपको पुरे आर्टिकल में बताएँगे

IIT क्या है | IIT Kya Hota Hai

आईआईटी क्या होता है ? आईआईटी पूरा नाम Indian Institute of Technology है जिसे हिंदी में भारतीय प्रोद्योगिक संस्थान कहते है भारत में IIT जैसे शिक्षण संस्थान को सबसे उपर स्थान पर माना जाता है इसलिए इसे करने का सपना लगभग उन सभी स्टूडेंट का रहता है जो BTECH करना चाहते है ऐसे में आईआईटी स्टूडेंट को एक बेहतर आप्शन दिखाई पड़ता है

IIT करने के लिए योग्यता

आई आई टी करने के लिए छात्र को 12 वी कक्षा साइंस सब्जेक्ट से उत्तीर्ण (75 %) होना चाहिये साथ ही PCM (फिजिक्स,मैथ्स और केमिस्ट्री) का कॉम्बिनेशन होना बहुत ही जरुरी होता है |

IIT Kitne Saal Ka Hota Hai | आईआईटी कितने साल का होता है

IIT करने के लिए पुरे 4 वर्ष का समय देना पड़ता है इसमें इंजीनियरिंग के 4 वर्ष का पुरे करने के बाद ही BTECH की डीग्री प्राप्त होती है  

Polytechnic Ke Baad IIT Kaise Kare | Diploma Ke Baad IIT Kaise Kare

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के पश्चात अगर आपका मन आइ आइ टी की और हो रहा है तो आप इसे कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करके आसानी से कर सकते है कुछ टिप्स निचे दिए गये है जिन्हें आप फॉलो करके आइ आइ टी कर सके है |

ध्यान देने योग्य बात यह  है की इसमें किसी नोर्मल BE या BTECH जैसे डायरेक्ट 2nd year में एडमिशन नहीं होता है | जिसे हम सामान्य भाषा में लेटरल  एंट्री एडमिशन होता है | ये आप डिप्लोमा के बाद नहीं सोच सकते  है

  • अगर आप आइ आइ टी की सोच रहे है तो आपको 12 वी बाद ही एग्जाम देना होगा
  • सबसे पहले आपको  12th की परीक्षा पास होना आवश्यक होता है 12 वी  परीक्षा पीसीएम यानि फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स का होना आवश्यक होता है
  • उसके बाद JEE PRE और मैन्स की तय्यारी करके उसमे अच्छे नंबर के साथ  मेरिट में आना होगा |
  • उसके बाद किसी IIT में सिलेक्शन की प्रोसेस होगी
  • तब जाकर आप किसी आइ आइ टी के कॉलेज में BTECH का सोच सकते है

JEE मैन्स की तैय्यारी के कुछ टिप्स यह परीक्षा सारणी 2022 के आधार पर लिए गए पैटर्न पर दिखाई गयी है

परीक्षा का पैटर्न BTECH वालो के  लिए
सब्जेक्ट्स पीसीएम (फिजिक्स,केमिस्ट्री ,मैथ्स )
कुल प्रश्न 75 (25 प्रति सब्जेक्ट्स से )
अधिकतम नंबर300
टाइम 3 घंटे
परीक्षा का आधारCBT

IIT Ki Fees Kitni lagti Hai | आइ आइ टी ki Fees Kya Hai

देश भर में btech के लिए फीस अलग अलग है लेकिन केवल IIT की बात करे तो इसमें प्रति वर्ष लगभग 2 से 3 लाख की फीस लगती है

FAQ:-

आईआईटी से कौन सी नौकरी मिल सकती है?

अलग अलग फील्ड में इंजिनियर की जॉब मिलती है

आईआईटी करने से क्या बनते हैं?

इंजिनियर

भारत में कितनी आईआईटी हैं?

23

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now