WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एनीमेशन कोर्स क्या होता है | Animation Course kya hota hai in hindi

Animation Course : अब भारत में  Animation का केरियर बनाने के लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्यो की  एनीमेशन एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका हैं । जिसमें नौकरीया ढुढने की जरूरत नही है बल्कि आप लोगो को नोकरीया दे सकते हैं।

दरअसल Multimedia और Animation का कोर्स ऐसा कोर्स जिसमें आपका हुनर बहुत आगे तक आपको भेज सकता है। बस जरूरत है तो सिर्फ सही मार्गदर्शन की । यह कोर्स मार्गदर्शन के साथ कुछ स्कील पर भी निर्भर करता है।

Animation course

Animation में केरियर कैसे बना सकतें है इस कोर्स के बाद कितनी कमाई कर सकतें है ओर यह कोर्स कब कर सकते है ऐसे तमाम सवालो का जवाब हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है।

Animation क्या है-

Animation एक चलचित्र विडियों प्रोंगाम होता है जिसे सामान्य भाषा में कार्टुन विडियों या फिर एनिमेंटेड विडियों कहा जाता है। पहले के समय में यह किसी पेज पर हाथों से बनाकर विडियोग्राफी की जाती थी लेकिन जब से Computer आया है तब से यह काम Software  की मदद से होने लग गया है। सामान्य भाषा में समझाये तो यह एक व्यक्ति के चित्र के रूप में होकर उसे बाये से दाये या फिर दाये से बाए की ओर चलाया जाता है।

Animation course में स्कोप कितना है –

वैसे देखा जाए तो आज के समय में ऐनिमेशन में बहुत अच्छा स्कोप है। क्यों कि इस समय हर फिल्ड में काम्पीटिशन होने के कारण अब स्टुडेन्ड नये नये केरियर आप्सन चुनने लग गये है। और इसमें कोई बुराई भी नही है आज के समय में तरक्की के लिए छात्र किसी भी प्रकार की चुनोती देने के लिए तैयार है। एनीमेशन कोर्स में स्कोप बहुत सी टीवी कम्पनी,गेमींग प्लेटफार्म, वेब डिजाइनींग, विज्ञापन कंपनी और प्रोडक्सन हाउस जैसी जगह पर काम मिलता हैं । इसलिए इस फिल्ड में काम बहुत आसानी से मिल जाता है।

Animator  क्या करता है-

इस काम में ज्यादा से ज्यादा काम  Animator  का ही होता है उसी की मेहनत से एक अच्छा Animated Video बनता हैं। जब भी आप एनीमेशन कोर्स सीखते है तो कुछ बाते ध्यान देने योग्य होती है जो हम आपको आगे बतायेगे | कुछ कार्य जो कि  Animator द्वारा किया जाता है। वो इस प्रकार नीचे दिये गये है.

  1. मॉडल का आब्जेक्ट बनाना
  2. उस मॉडल को कलर काम्बीनेशन से भरना
  3. 2D आब्जेक्ट का निर्माण
  4. 3D आब्जेक्ट का निर्माण
  5. आब्जेक्ट को चलचित्र बनाना
  6. बेकग्राउंड का निर्माण करना और उसमें नये नये कलर से सजाना

Animation course के प्रकार-

  1. मॉडलिंग
  2. 2 डी और 3 डी मॉडलिंग
  3. विजुडल इफेक्ट
  4. 3 डी एनिमेशन
  5. पिच्चराजेशन
  6. ग्राफिक डिजाइन
  7. गेम डिजाइन

Animation के केरियर के लिए आवश्यक योग्यताए –

अगर आप भी एक सफल ऐनिमेटर बनना चाहते है तो 12वी के साथ कुछ योग्यताए होना बहुत जरूरी होता है

  1. डीपलोमा इन 3डी  एनीमेशन
  2. डीपलोमा इन वी एफ एक्स
  3. बीएससी एनीमेशन
  4. बीएससी एनीमेशन और वी एफ एक्स
  5. बेचलर ऑफ फाइनआर्टस इन एनीमेशन
  6. मास्टर ऑफ आर्टस इन एनीमेशन 
  7. एमएससी एनीमेशन और वी एफ एक्स
  8. एमएससी डीसीटल वीसुअल अफेक्ट

एनीमेशन कोर्स कितने साल का होता है | Animation course kitne saal ka hota hai-

एनीमेशन कोर्स को करने के लिए लगभग 6 महीने से लगाकर 4 वर्षो का कोर्स हो सकता है यह आप पर निर्भर करता है की आप कोन सा कोर्स कर रहे है अगर आप कोई सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे है तो इसमें केवल 6 महीने का वक्त लगता है  डिप्लोमा का कोर्स 2 साल का होता है और बेचलर डिग्री कोर्स 3 से 4 वर्षो का होता है |

animation course fees in india | कोर्स की फिस

                       एनिमेसन कोर्स करने के लिए वैसे तो भारत में फिस का पैमाना कुछ अलग है लेकिन माना जाये तो 20000 से लगाकर 5 लाख तक इस कोर्स की फिस ली जाती है। चुकी Animation courses की केटेगरी भी अलग अलग मानी जाती है इसलिए इसकी फीस का दायरा भी कुछ फिक्स नहीं होता है |

3D ANIMATION COURSE FEES IN INDIA

RANGE15000-300000 (INR)

Vfx Course Fees In India

RANGE40000-200000 (INR)

animation courses after 12th salary | कोर्स के बाद वेतन

अगर आपने Animation Course पूरा किया है तो इसमें कार्य मिलना बहुत आसान होता है क्यों कि इस कोर्स की डिमान्ड बहुत ज्यादा है वैसे इस कोर्स के पश्चात लगभग वेतन 15000 से लेकर 100000 रूपये प्रति महिना मिल सकती है।

भारत में एनीमेशन कोर्स के लिए कुछ टॉप विद्यालयो के नाम इसप्रकार है-

  1. बेचलर ऑफ फाइल आर्ट (BFA) इन ऐनिमेशन -कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली
  2. बेचलर ऑफ डिजाइन (B.Des) इन ऐनिमेशन – नेशनल इनस्टीटयूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद
  3. बेचलर ऑफ सांइस (BSc) इन ऐनिमेशन एंड मल्टीमिडिया -ऐमिटी युनिर्वसीटी नोइडा
  4. बेचलर ऑफ आर्ट (BA) इन ऐनिमेशन एंड ग्राफिक्स डिजाइन – सृष्टि इनस्टीटयुट ऑफ आर्ट डिजाइन एंड Technology
  5. बेचलर ऑफ सांइस इन ऐनिमेशन एंड विसुअल इफेक्ट आइकेट डिजाइन एंड मिडिया कॉलेज चेन्नई
  6. डिप्लोमा इन ऐनिमषन एंड मल्टीमिडिया द- माया एकेडमी ऑफ एडवान्स सिनेमेटिक मुम्बई
  7. डिप्लोमा इन ऐनिमेशन एंड फिल्म मेकिंग- ऐरिना ऐनिमेशन नई दिल्ली
  8. ऐडवान्स डिप्लोमा इन 3डी  ऐनिमेशन द- फ्रेमबोक्स ऐनिमेशन एंड विसुअल अफेक्ट पुने
  9. सर्टीफिकेट कोर्स इन ऐनिमेशन एंड गेमिंग – जी इन्सटीयुट ऑफ  क्रिऐटिवीटी आर्ट मुम्बई
  10. मास्टर ऑफ डिजाइन इन ऐनिमेशन एंड फिल्म डिजाइन – इनड्रस्ट्रीयल डिजाइन सेन्टर IIT मुम्बई

कुछ टॉप के सॅाफ्टवेयर जो कि ऐनिमेशन विडियो में मदद करते है।

  1. Animaker (Cloud Based Software)
  2. Vyond Video Animation (For 2D and 3D Cartoon)
  3. Adobe After Effects(Video Effect Software )
  4. Adobe Animate (Best for Beginner)
  5. Vidtoon Software (Best For Business)
  6. Unity (For 2D and 3D Games)
  7. Powtoon (User Friendly Animation)
  8. Autodesk Maya (For 3D Animation)
  9. Blender(For Profession animators)
  10. Toon Boom Harmony (For Cartoon Animation)

FAQ :

एनिमेशन का कोर्स कितने साल का होता है?

6 महीने से लगाकर 4 साल तक

क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद एनिमेशन कर सकता हूं?

हां 12वी के बाद कई प्रकार के एनीमेशन कोर्स किये जा सकते है

एनिमेटर की सैलरी कितनी होती है?

15000 से 100000 तक

क्या मैं फ्री में एनिमेशन सीख सकता हूं?

हां घर बेठे आसानी से ऑनलाइन एनीमेशन का कोर्स सिख सकते है और वो भी मुफ्त में |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now