History Ka Teacher :दोस्तो अगर आप भी इतिहास (history) में रूची रखतें है और इतिहास जैसे विषय में एक अच्छा टीचर बनना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत कारगार शाबित होगा ।
आज के समय में इतिहास जैसे विषय में आसानी से पढाई करके अच्छी जॉब कर सकते है । लेकिन इतिहास को जानना समझना उतना ही कठीन लगता है जैसे मानो भगवान से मिलना । अगर इतिहास का अर्थ एवं क्षेत्र विस्तार की बात करे तो इसमें प्राचीन से लेकर नये युग की ओर जाने वाले मानवजाति की धटनाओ का वर्णन और पुरातत्व वस्तुओं एवं प्राचीन द्यरोवर का विस्तार से वर्णन किया गया है।
इतिहास क्या है | इतिहास की परिभाषा क्या है-
इतिहास एक पुरातन से जुडी धटनाओ का वर्णन है जो किसी मानव व्यक्ति प्राचीन सभ्यता पुराने खंडहर चमडे से बनी वस्तु प्राचीन सिक्को का वर्णन प्राचीन लिपी और प्राचीन अवषेष का वर्णन दर्षता है। इस विषय में काफी गहराइ से इन सभी का अध्ययन किया जाता है।
इतिहास शिक्षक का अर्थ एवं परिभाषा-
कोई भी टीचर स्कुल या फिर उच्च शिक्षण संस्थानो में अगर इतिहास जैसे विषय को पढ़ा रहा है तो वह शिक्षक इतिहास का शिक्षक कहलाता है। इस विषय में उस शिक्षक को इतिहास विषय का गुरू माना जाता है क्यों कि वह इस विषय में अपनी अच्छी पकड़ बना लेता हैं।
इतिहास का टीचर बनने के लिए क्या करे | History ka teacher BANNE KE LIYE KYA KARE
History ka teacher : अगर आप भी हिस्ट्री यानि इतिहास का टीचर बनने का शोक रखते है तो आप इन सभी बातो को ध्यान से याद रखे । इतिहास का टीचर बनने के लिए कुछ विषेश बाते इस प्रकार है सबसे पहले 10 वी के बाद आर्ट विषय को चुनना होगा।
उसके बाद उसे 11वी तथा 12वी परीक्षा आर्ट विषय से पास करनी होगी । (10+2) आर्ट करने के बाद में BA (History) से बेचलर डीग्री में एडमिशन लेना होगा । ततपष्चात BA को पास करने पर उसे B.Ed यानि रास्ट्रीय शिक्षक परीक्षा पास करना होगा ।
इन सभी के बाद उसे सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेना पड़ता है उसके बाद अगर पात्रता परीक्षा पास कर लेता है तो उसे किसी भी स्कुल में पढ़ाने का मौका मिल जाता है।
इतिहास टीचर बनने के लिए आवश्यक योग्यताये –
एक सरकारी History ka teacher बनने के लिए कुछ मापदंडो को पार करना जरुरी हो जाता है –
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी कक्षा यानि (10+2 ) की परीक्षा वो भी आर्ट विषय के साथ उत्तीर्ण हो |
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री ( BA इतिहास ) या फिर पोस्टग्रेजुएट डिग्री (M.A इतिहास ) विषय से किया होना चाहिए |
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बेचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) किया हो |
PGT History (इतिहास)टीचर कैसे बने –
अगर आप भी हाई स्कूल परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो इसमें उम्मिद्वार को BA History के साथ में मास्टर डिग्री भी करना होती है मास्टर डिग्री में मान्यता प्राप्त संस्थान से MA Histroy करना आवश्यक होता है तभी उम्मीद्वार High school शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग ले सकता है |
इतिहास का सरकारी टीचर कैसे बने | History ka Govt. Teacher kaise bane –
हिस्ट्री का GOVT टीचर बनने के लिए सरकार द्वारा आयोजित TGT परीक्षा यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करनी होती है उसके बाद मेरिट के हिसाब से स्कूल का चयन किया जाता है | इन सारी प्रक्रिया में काफी वक्त जाता है |
FAQ:-
q.शिक्षक बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
शिक्षक बनने के लिए बी एड होना आवश्यक है
q.क्या हम 12वीं के बाद टीचिंग कर सकते हैं?
हां बिलकुल कर सकते है 12 वी के साथ डी.एड यानि डिप्लोमा इन एजुकेशन होना चाहिए
q.B Ed करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
किसी भी विद्यालय में टीचर की नौकरी कर सकते है