WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कम समय में जल्दी जॉब पाने के लिए आईटीआई इलेक्ट्रीशियन एक अच्छा कोर्स 

आज के समय में जल्दी से जल्दी जॉब पाने के लिए कई सारे ऐसे कोर्स है जिन्हें कम समय और कम पैसे में किया जा सकता है इन कोर्स को करने के बाद अच्छी जॉब भी मिल जाती है |

आईटीआई

अक्सर देखा गया है Student के बड़े सपने को लेकर बड़ा कोर्स करने के चक्कर में अच्छी जॉब भी नहीं मिल पाती है इस बात में कोई भी फर्क नहीं है की आप बड़ी Degree करो या छोटी | लेकिन इसका असर जॉब पर जरुर पढता है |

अगर आपके पास अच्छी नौकरी है और आप कम पढ़े भी है तो आपको हर व्यक्ति उतनी ही इज्जत देगा जितना की उस बड़ी Degree वाले व्यक्ति को | फ़िलहाल हम इस आर्टिकल में आईटीआई से सम्बंधित बात करने वाले है

इस आर्टिकल की मदद से आज हम आपको आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है साथ ही  इसके फायदे और इसमें जॉब के क्या क्या अवसर होते है | 

ITI ME ELECTRICIAN KYA HOTA HAI

आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन एक ट्रेड है जिन्हें सामान्य भाषा में ब्रांच भी कहा जाता है आईटीआई इलेक्ट्रीशियन एक ऐसा कोर्स है जिसमे इलेक्टिकल से सम्बंधित पढाई कराइ जाती है इस विषय में प्रक्टिकल के काफी ध्यान दिया जाता है |

क्योकि इसमें सारा खेल प्रक्टिकल पर ही निर्भर होता है | सम्बंधित विषय की पढाई के साथ इसमें समय समय पर ट्रेनिंग को भी महत्वा दिया जाता है | आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ऐसा ट्रेड है

जिसमे सबसे ज्यादा student एडमिशन लेते है क्योकि इसमें जॉब के भी चांस बहुत सी ज्यादा होते है | चुकी आईटीआई स्किल इंडिया का एक उपक्रम है जिसमे भारत सरकार के द्वारा इसे रेगुलेट किया जाता है | इस आर्टिकल में आगे हम कुछ जरुरी बाते जो इलेक्ट्रीशियन के बारे में है वह भी बताने वाले है | 

ITI ELECTRICIAN SE KARNE KE FAYDE

  • ITI Electrician कम समय में होने वाला सर्टिफिकेट कोर्स है | 
  • यह दो साल का कोर्स है जो की एक टेक्निकल कोर्स है |
  • इस कोर्स को कम खर्च में किया जा सकता है साथ ही गवर्नमेंट आईटीआई में भी काफी स्कोप है | 
  • सबसे बड़ा फायदा यह है इसमें जॉब के लिए कम समय देना होता है |
  • इसमें सरकारी नौकरी के चांस भी अधिक होते है जैसे रेलवे, भेल और drdo आदि |
  • प्रायवेट कंपनी में जॉब के लिए ज्यादा से ज्यादा जॉब मेले (JOB FAIR ) लगाये जाते है जो की किसी अन्य कोर्स में नहीं होता है | 
  • आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स का सिलेबस भी आसान है साथ ही इसमें केवल 1 साल में 1 बार ही परीक्षा होती है |
  • OBC ,ST एवं SC के छात्रो के लिए स्कालरशिप का प्रावधान भी रखा गया है | 

ITI ELECTRICIAN ADMISSION PROCESS 

ज्यादातर आईटीआई के एडमिशन डायरेक्ट मेरिट लिस्ट के आधार  पर होता है इसमें स्टूडेंट को ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के पश्चाद कॉलेज की चॉइस फिलिंग करना होता है  | तत्पस्चाद कुछ दिनों बाद मेरिट सूचि जरी होती है जिसमे कॉलेज का अलोटमेंट होता है |

जिस भी कॉलेज का चयन होता है उसमे कॉलेज फीस एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज की जाँच करवाना होता है |तत्पस्चाद स्टूडेंट का कॉलेज में एडमिशन होता है | यह प्रक्रिया प्रायवेट और गवर्मेंट कॉलेज के लिए समान होती है |

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स फीस

प्रायवेट कॉलेज की फीस  15000 -30000 प्रतिवर्ष

सरकारी कॉलेज की फीस  3000-6000 प्रतिवर्ष

ITI ELECTRICIAN SYLLABUS IN HINDI

प्रथम वर्ष का सिलेबस – यहाँ क्लिक करे

द्वितीय वर्ष का सिलेबस – यहाँ क्लिक करे

ITI ELECTRICIAN SUBJECT IN HINDI

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा एवं सब्जेक्ट एक समान है इसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है चुकी यह परीक्षा ऑनलाइन होती है  इसलिए इसे ONLINE ITI ELECTRICIAN COURSE के नाम से भी जाना जाता है |

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन जॉब

इस कोर्स को करने के बाद ज्यादातर जॉब फेयर के माधयम से कंपनी सिलेक्ट करती है | किन्तु इसके अलावा भी ऑफलाइन कैंपस उपलब्ध होते रहते है | इसमें कई कंपनी जैसे मारुती सुजुकी ,ब्रिज्स्टोन कंपनी ,आयशर मोटर ,अदानी  पॉवर ,गजरा गेयर आदि

FAQ

Q.आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कितने साल का होता है ?

Ans. यह 2 वर्षो का टेक्नीकल कोर्स है |

Q.iti electrician me kya sikhaya jata hai ?

Ans.इस कोर्स में वे सभी बेसिक से लेकर मोडरेट चीजे सिखाई जाती है जिसमे इलेक्ट्रीशियन का काम होता है उदाहरण के लिए पंखा , AC -DC करंट ,बेटरी के कनेक्शन , मोटर वाइंडिंग ,पॉवर सप्लाई ,टूल्स आदि

इसे भी पढ़े : कोपा आईटीआई के बारे में जानकारी

इसे भी पढ़े : आईटीआई फिटर की जानकारी

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now