WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ADANI SOLAR PLANT BHARTI 2024: अदानी सोलर प्लांट में जॉब के लिए ओपन कैंपस की सौगात ,इंटरव्यू इस दिन होगा

ADANI SOLAR PLANT BHARTI : देश भर में अदानी कंपनी के कई प्रोजेक्ट चल रहे जिसमे लाखो लोग जॉब कर रहे है और साथ ही अदानी कंपनी के नए प्रोजेक्ट के लिए काफी एम्प्लोयी की जरूरत भी है ऐसे में अदानी सोलर के लिए भर्ती की सौगात लेकर आई है

ADANI SOLAR PLANT BHARTI 2024

जिसमे ओपन कैंपस के माध्यम से स्टूडेंट्स का सेलेक्शन करने की प्रोसेस है इस कंपनी के लिए मध्यप्रदेश के बालाघाट में कैंपस का आयोजन रखा गया है जिसमे आईटीआई के छात्रों को प्रेफरेंस दिया है यह जॉब छात्रों के लिए अप्रेंटिस के पद पर रहेगीं ।

ADANI SOLAR PLANT BHARTI : आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के आयु सीमा का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहता है । आयु सीमा की गणना जोइनिंग के दिन से रहेगी । इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिय और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिये ।

ADANI SOLAR PLANT BHARTI : शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए फ्रेशर और अनुभवी दोनों प्रकार छात्रों की आवश्यकता है । जिसके लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वी पास और NCVT/SCVT  से आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

आईटीआई पास छात्रों के लिए कंपनी के द्वारा दी गयी पॉलसी के अनुसार निम्न ट्रेड के आईटीआई पास होना आवश्यक है ।

ADANI SOLAR PLANT BHARTI : सेलरी

इस कैंपस में सिलेक्टेड छात्रों के लिए सेलेरी पैकेज प्रति माह अनुसार 17000 रुपये दिए जाएंगे साथ 2000 का अतिरिक्त बोनस जो कि अनुभव और कार्य को देखते हुए देने का अनुमान है ।

अडानी सोलर कंपनी सेलेक्शन प्रोसेस :

इस भर्ती के लिए उचित कैंडिडेट का चयन करने के लिये कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा ली जाएगी जिसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगी अधिक जानकारी के लिए इंटरव्यू के पहले भी जानकारी दे दी जाएगी ।

अडानी सोलर कंपनी जॉब की लोकेशन 

चयन प्रक्रिया के बाद सिलेक्टेड छात्रों की जॉब लोकेशन  गुजरात के कच्छ जिले में स्थित अडानी सोलर प्लांट पर रहेगी ।

ओपन कैंपस के पता : वेन्यु

  • कैंपस के दिन :10 सितंबर 2024
  • समय  : 9:30 से 
  • कैंपस वेन्यु : सतपुड़ा आईटीआई बालाघाट मध्यप्रदेश

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now