SUBROSN LIMITED CAMPUS BHARTI : AC पार्ट्स बनाने में माहिर सुब्रोस कंपनी देश के कोने कोने में प्रोडक्शन फैला रखा है । इस कंपनी ने AC के कंप्रेसर,कंडेनसर,AC लूप, और AC सबंधित सभी टूल्स को बनाने का कार्य किया है ।
फिलहाल यह कंपनी बस ,कार,ट्रैन, परिसर के लिये एयर कंडीशनर,आउट तमाम ऐसी गाड़िया जिसमे AC की आवश्यकता होती है उनको बनाने का कार्य करती है इस कंपनी के पास कई सारी प्रोडक्शन ईकाईया है जिसमे पुणे ,चेन्नई,नोएडा,करसंपुर,और मानसेर है । इन सभी इकाईयो में AC और उनके पार्ट्स का निर्माण किया जाता है।
सुब्रोस कंपनी बेहतर पैकेज और अछि सुविधाओ के लिए जानी जाती है जिसमे भर्ती के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन कराया जा रहा है ।
सुब्रोस कंपनी आईटीआई के बेहतरीन कार्यरत उम्मीदवार को एक अच्छी सुविधाओं और पैकेज के प्रेरित करती है आईटीआई पास छात्रों के लिए यह भर्ती एक अवसर लेकर आई है जिसमे कैंडिडेट को योग्यता अनुसार चुना जाएगा । साथ ही सेलेक्शन के बाद कंपनी की और पद का विवरण दिया जाएगा।
SUBROSN LIMITED CAMPUS BHARTI : आयु सीमा
आयु सीमा की गणना जोइनिंग के दिन से रहेगी । इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिये और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष होनी चाहिये ।
SUBROSN LIMITED CAMPUS BHARTI 2024 : शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए फ्रेशर और अनुभवी दोनों प्रकार छात्रों की आवश्यकता है । जिसमे 2021 से 2024 तक के पास छात्रों के लिए अच्छा बेनिफिट मिलेगा । जिसके लिए कैंडिडेट को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वी उत्तीर्ण और NCVT/SCVT से आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
************* STENOGRAPHER BHARTI 2024 *************
SUBROSN LIMITED CAMPUS BHARTI : सेलरी
इस कैंपस भर्ती में चुने हुए छात्रों के लिए सेलेरी पैकेज प्रति माह अनुसार 14800 रुपये दिए जाएंगे साथ 800 का अतिरिक्त बोनस जो कि कंपनी की और से अलग से दिया जाएगा ।
SUBROSN LIMITED CAMPUS BHARTI : सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में छात्र का चयन करने के लिये कंपनी द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने के बाद फ़ोन के माध्यम से बुलावा आएगा ओर पूरी प्रोसेस बताई जाएगी जिसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगी अधिक जानकारी के लिए इंटरव्यू के पहले भी जानकारी दे दी जाएगी ।
SUBROSN LIMITED CAMPUS BHARTI :जॉब की लोकेशन
चयनित कैंडीडेट को निर्धारित समय अवधि में कंपनी के बताए गए नियत स्थान पर पहुचना होगा इस भर्ती के लिए जॉब की लोकेशन चेन्नई रहेगी ।
SUBROSN LIMITED CAMPUS BHARTI : आवश्यक दस्तावेज
- 10 वी की अंकसूची
- आईटीआई मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पॉसपोर्ट साइज फ़ोटो
- बैंक पासबुक
अधिक जानकरी के लिए – क्लीक करे