BANK SECTOR JOB : आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट बेचलर कोर्स करने के पश्चाद बेंकिंग सेक्टर की तैयारी शुरू कर देते है लेकिन दिक्कत यही होती है की आखिर कोन सा कोर्स करने के बाद हम बेंक की जॉब कर सकते है
यह पता करने के लिए हमें इसकी जानकारी होना आवश्यक होता है और इन सारी जानकारी इक्कटा करने में काफी समय भी ख़राब हो जाता है
लेकिन हम इस आर्टिकल की मदद से आज इस विषय के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको जो दिक्कतो का सामना करना पढ़ रहा है वो ना हो | इस आर्टिकल में हम आपको सभी कोर्स बताने वाले जिसके जरिये आप बेंक की तैय्यारी आसानी से कर सकते है और इसके साथ ही आप इसमें से कोई भी कोर्स कर सकते है |
BANK ME JOB KE LIYE QUALIFICATION | BANK KI JOB KE LIYE QUALIFICATION
BANK ME JOB KE LIYE QUALIFICATION : बैंक में जॉब के लिए योग्यता – कुछ इस तरह होना जरुरी है
- उम्मीदवार किसी भी बोर्ड से (10+2) यानि 12 वी कक्षा किसी भी विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए |
- उम्मीदवार मान्यताप्राप्त विश्वविध्यालय से स्नातक की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम के साथ मिनिमम 50% से उत्तीर्ण होना चाहिए |
- आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक नालेज के साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट होना आवशयक होता है |
- कंप्यूटर डिप्लोमा में ADCA, DCA , PGDCA ,कोपा आईटीआई ,या फिर किसी भी कंप्यूटर डीग्री को भी मान्यता दी जाती है |
- बैंक के लिए आवेदक का Communication Skill भी अच्छा होना चाहिए ताकि उसे किसी भी तरह से बात करने में दिक्कत ना हो |
बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स | BANK JOB KE LIYE KONSA COMPUTER COURSE KARE
बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स कुछ इस प्रकार है –
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स में DCA , PGDCA , ADCA इन सभी में से एक कोई भी कर सकते है |
- TALLY एकाउंटिंग कोर्स
- बेसिक एप्लीकेशन कोर्स
- ADVANCE DIPLOMA IN FINANCIAL ACCOUNTING (ADFA)
- कुछ बड़ी डीग्री जैसे BCA, BE ,BTECH ,MCA ये सभी भी इन कोर्स में सामिल होते है |
BANK ME JOB KE LIYE KONSA COURSE KARE
BANK SECTOR JOB : बैंक में जॉब करने के लिए हमें कुछ आवश्यक कोर्स करने की आवश्यक्ता होती है जो की कंप्यूटर से सम्बंधित होते है कुछ लोगो को मानना यह भी है की क्या ये कोर्स आवश्यक है ? लेकिन में आपको बताना चाहता हु की अगर ये कोर्स ना करे तो इसके अलावा भी हम बेसिक कंप्यूटर कोर्स के साथ बेचलर डीग्री का भी उपयोग बेंक जॉब में कर सकते है |
बैंक में जॉब के लिए कुछ सम्बंधित बेचलर कोर्स कुछ इसप्रकार है
- बीएससी बैंकिंग एंड फिनेंस
- बीकॉम इन बैंकिंग एंड फिनेंस
- बीकॉम इन बैंकिंग मैनजमेंट
- बीकॉम इन इन्सुरेंस मनेजमेंट
- बीबीए इन फिनेंस एंड बैंकिंग
- एमबीए इन बैंकिंग एंड फिनेंस
- एम् एस सी इन बैंकिंग एंड फिनेंस
BANKING KE LIYE KONSA COURSE KARE
- बैंक में जॉब के लिए सबसे पहले 10 वी एवं 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है |
- उसके पश्चाद किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक डीग्री उतीर्ण करना होता है |
- कुछ आवश्यक कंप्यूटर कोर्स जो की बैंक जॉब में आवश्यक माने जाते है | वो करे
- डीग्री के पश्चाद बैंकिंग परीक्षा की तैय्यारी शुरू करना होता है
- बैंकिंग की तैय्यारी के लिए IBPS और SBI जैसे बड़ी परीक्षा की तैय्यारी करना चाहिए |
- समय समय पर बैंकिंग परीक्षा के फॉर्म भरना जरुरी होता है इसमें कुछ बैंक IBPS की जरिये परीक्षा लेती है और इसके अलावा कुछ बैंक अलग से परीक्षा लेती है
- परीक्षा के नियम कानून सभी बैंक के अलग अलग होते है इसलिए परीक्षा नियम पुस्तिका को अवश्य पड़ना चाहिए ताकि परीक्षा के सभी कार्यक्रम और परीक्षा का तरीका पता चल सके |
सामान्य प्रश्न उत्तर – BANK KE LIYE KONSA COURSE KARE ?
q.बैंक में नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?
12 वी एवं स्नातक डीग्री होना आवश्यक होता है
q.bank job ke liye konsa course kare ?
बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर सकते है
Sir m tally course Kar Raha hu 6 month Ka mere KO konsi vacancy ki tayari Karni chayie