WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MPPSC KYA HAI : परीक्षा  की सम्पूर्ण जानकारी

MPPSC : आज का दौर सिविल परीक्षा का दौर है हर STUDENT यह चाहता है की उसे सरकारी नौकरी के साथ एक अच्छी पोजीसन भी मिले |

आज हम एक ऐसी परीक्षा के बारे में बताने वाले है जो मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है जिसका नाम MP PSC परीक्षा है एमपी पीएससी की परीक्षा के बारे में बहुत से STUDENT नहीं जानते है और कुछ जानते भी है तो वह थोडा बहुत ही जानते है

MPPSC KYA HAI

अक्सर देखा गया है की जिस भी परीक्षा के बारे में जानना चाहते है उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलती है लेकिन इस आर्टिकल की मदद से हम आपको MPPSC की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है | 

MPPSC KYA HAI | एमपीपीएससी क्या होता है

एमपी पी एस सी एक सिविल सेवा परीक्षा है जिसे राज्य सेवा परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है इस परीक्षा में उच्च पदों पर भर्ती करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन MP PSC द्वारा किया जाता है यह परीक्षा लगभग सभी राज्यों में आयोजित की जाती है

इस परीक्षा का मूल मकसद सिविल सर्विस के पदों  में भर्ती करना होता है | इस परीक्षा के माध्यम से मध्यप्रदेश में लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाती है

 

MPPSC में कौन कौन से पद होते हैं

वैसे तो MP-PSC में बहुत से पद होते है लेकिन कुछ मानक पद इस आर्टिकल में आपको बताये जा रहे है ये पद मेरिट के हिसाब से भरे जाते है ये पद कुछ इसप्रकार है 

  • नायब तहसीलदार
  • जिला अबकारी अधिकारी
  • डिप्टी कलेक्टर
  • डी एस पी 
  • राज्य कर ऑफिसर 
  • श्रम अधिकारी
  • परिवहन उपनिरीक्षक
  • आंगनबाड़ी मुख्य प्रशिक्षक 
  • जिला महिला बाल विकास अधिकारी

इसके अलवा भी बहुत से ऐसे पद होते है इस परीक्षा की नियम पुस्तिका में इसमें सारे पदों का उल्लेख मिल जाता है अधिक जानकारी के लिए MPPSC की वेबसाइट पर जाकर इन्हें देख सकते है 

MPPSC KA SYLLABUS IN HINDI

MPPSC परीक्षा का पैटर्न तीन परीक्षा पर निर्भर करता है यह कुछ इस प्रकार है 

  • प्रेलिम्स परीक्षा 
  • मैन्स परीक्षा 
  • साक्षात्कार 

प्रेलिम्स परीक्षा का सिलेबस CLICK HERE

पेपर का नामपरीक्षा पैटर्न अंक पेपर का नाम
जनरल स्टडीस ऑब्जेक्टिव 2002 घंटे 
जनरल एप्टीटयूट ऑब्जेक्टिव 2002 घंटे 

मैन्स परीक्षा का सिलेबस CLICK HERE

पेपर का नामपरीक्षा पैटर्न अंक परीक्षा समय 
जनरल स्टडीस -1लिखित 3003 घंटे 
जनरल स्टडीस -2लिखित 3003 घंटे
जनरल स्टडीस-3लिखित 3003 घंटे
जनरल स्टडीस-4लिखित 2003 घंटे
जनरल हिन्दी-5लिखित 2003 घंटे
निबंध लेखन-6लिखित 1002 घंटे 

साक्षात्कार 

इंटरव्यू में ज्यातर पर्सनालिटी टेस्ट लिया जाता है जिसके कुल निर्धारित अंक 175 होते है इसमें सामन्य प्रश्नों का समावेश होता है ये प्रश्न आपके जीवन से जुड़े होते है इन प्रश्नों को बहुत सोच विचार कर उत्तर देना होता है 

MPPSC KI TAIYARI KAISE KAREN

इस परीक्षा के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना आवश्यक होता है ये बाते कुछ इस प्रकार है 

  • सबसे पहले परीक्षा का पैटर्न और उसके सिलेबस को समझे 
  • उसके पश्चाद परीक्षा की एक नियमित समय सूचि बनाये 
  • प्रतिदिन समाचार पत्र और डेली करंट अफेयर को पढना स्टार्ट करे 
  • बेसिक ज्ञान के लिए NCRT की किताबो को भी पढ़े 
  • नोट्स बनाये और उनका अध्यन प्रतिदिन करे
  • टेस्ट सीरीज को लगाये और उनका मुल्यानांक करे 
  • समय सीमा के हिसाब से ही पेपर का टेस्ट दे 
  • सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करे 
  • Mppsc previous year paper को तैयार करे
  • Mppsc online course को ज्वाइन करके भी अच्छी तैय्यारी कर सकते है |

MPPSC आयु सीमा

मध्यप्रदेश के मुलनिवासी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष 

MPPSC QUALIFICATION IN HINDI

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी और 12 वी  पास होना आवश्यक है 
  • उम्मीदवार किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डीग्री किसी भी विषय से  प्राप्त किया होना चाहिए 

सामान्य प्रश्न उत्तर

q.mpsc ki taiyari kaise karen ?

प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़कर तैय्यारी करे

q.MPPSC की परीक्षा में कौन-कौन से पद प्राप्त किए जा सकते हैं

नायब तहसीलदार
जिला अबकारी अधिकारी
डिप्टी कलेक्टर
डी एस पी 
राज्य कर ऑफिसर 
श्रम अधिकारी

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now