WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[2024] POLICE banne ke liye kaise kare taiyyari ?

POLICE BANNE KE LIYE : भारत में पुलिस की नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है क्योकि पोलिस की जॉब के लिए एक विशेष तरह की परीक्षा को पास करना पड़ता है |

इस आर्टिकल में पोलिस की जानकारी से लेकर पुलिस ऑफिसर कैसे बनते हैं और पुलिस बनने के लिए क्या करना पड़ता है | कुछ छात्रो को यह नहीं पता होता है की Police Ki Taiyari Kaise Kare इन सारे सवालो का जवाब  हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है |

वैसे तो आज भी भारत पुलिस के पदो की संख्या काफी मात्रा में खाली  है इसलिए इस नौकरी में काफी स्कोप बढ़ गया है अगर आप भी पुलिस की नौकरी की तैय्यारी की सोच रहे है तो आपके लिए एक बेहतर आप्शन होगा |

POLICE banne ke liye

POLICE BANNE KE LIYE KONSA SUBJECT LENA PADTA HAI | पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय लेना पड़ता है

पुलिस बनने के कोई  भी सब्जेक्ट ले सकते है ऐसा कोई भी विशेष सब्जेक्ट नहीं बना है जो पुलिस की नौकरी में काम आये आप अपनी इच्छा से कोई भी सब्जेक्ट को चुन सकते हो और उसमे आगे की तैय्यारी कर सकते है | और विशेष कर यह आप कॉमन सब्जेक्ट को चुन सकते हो जिससे आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैय्यारी कर सको |

पुलिस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है | Police Banne Ke Liye Konsa Course Karna Chahiye

पुलिस बनने के लिए ग्रेजुएट होना जरुरी होता है कुछ पोस्ट 12 वी के आधार पर भी होती है | लेकिन ज्यादातर पोस्ट ग्रेजुएट बेस की ही होती है पुलिस की नौकरी के लिए ज्यादातर स्टूडेंट जो सरकारी नौकरी की तैय्यारी करते है ऐसे ही स्टूडेंट इस जॉब को पाने की इच्छा रखते है |

पुलिस बनने के लिए क्या-क्या चाहिए

पुलिस बनने के लिए कुछ पॉइंट का ध्यान होना बहुत ही जरुरी होता है जैसे की

1 .पुलिस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए – पुलिस बनने के लिए पुरुष वर्ग के लिए हाईट 165 सेंटीमीटर और महिला वर्ग के लिए 150 सेंटीमीटर की होना आवश्यक होता है | भारत में कुछ प्रदेश में हाईट के लिए छुट दी गयी है इसमें 10 सेंटीमीटर का फर्क होता है|

2 . पुलिस भर्ती के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए -पुलिस बनने के लिए उम्र लगभग 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होती है इसके अलावा आरक्षण में 2 से 5 वर्ष की आयु में छुट होती है |

3 .पुलिस बनने के लिए कितना वजन चाहिए – इसमें कोई ऐसा फिक्स नहीं है और यह फिजिकल के  मापदंड में भी नहीं दिया हुआ है इसलिए वजन का कोई भी मायना नहीं होता है |

4. चेस्ट कितना होना चाहिए – पुलिस  भर्ती में चेस्ट यानि छाती का माप 81 cm से 84 cm तक होना चाहिए  सीना फूलने में 5 cm का अंतर होना चाहिए |

5. सामान्य टेस्ट – इस टेस्ट में 800 मीटर की दौड़ और गोला फेक तथा लॉन्ग जम्प (लम्बी कूद ) शामिल होती है

Police Ki Taiyari Kaise Karen | पुलिस बनने के लिए क्या-क्या चाहिए

1. 12 वी की परीक्षा पास करे

2. अगर उचा पद चाहते हो तो ग्रेजुएट होना भी आवश्यक होता है

3. भर्ती के लिए फॉर्म भरे 10 वी की मार्कशीट के आधार पर

4. परीक्षा की तैय्यारी कर उसे पास करे

5. फिजिकल की परीक्षा को पास करे

6. दस्तावेज का परिक्षण करवाए

7. मेडिकल टेस्ट की परीक्षा को पास करे

8. ट्रेनिंग की तैय्यारी करे

FAQ:-

1. पुलिस में भर्ती होने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

18 वर्ष की आयु न्यूनतम होती है

2.पुलिस में भर्ती होने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

न्यूनतम 12 वी कक्षा पास होना चाहिए

3.क्या लड़की पुलिस बन सकती है?

हाँ लडकिया भी पुलिस बन सकती है

4.एमपी पुलिस कैसे बनते हैं

1.10 वी की परीक्षा पास करे
2.12 वी कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है
3. पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म भरे फॉर्म 10 वी की मार्कशीट के आधार पर
4. परीक्षा की तैय्यारी कर उसे पास करे
5. फिजिकल की परीक्षा को पास करे
6. दस्तावेज का परिक्षण करवाए
7. मेडिकल टेस्ट की परीक्षा को पास करे
8. ट्रेनिंग की तैय्यारी करे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now