WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BEST COURSE IN 2024 : 10 वी बाद करे जाने वाले कोर्स ,क्या है नौकरी में इनकी अहम् भूमिका

COURSE : समय परिवर्तित हो चूका है ऐसे में नए नए द्रष्टिकोण के साथ एजुकेशन में भी परिवर्तन हो चूका है आज एजुकेशन जीवन का  एक अहम् अंग बन चूका है और शिक्षा का महत्व भी सबके लिए अहम् हिस्सा बन चूका है ऐसे में एक और कई छात्र इस संकोच में रहते है की kon Sa Course Kare ताकि  आने वाले वक्त में एक अच्छा कैरियर बन सके |

आज के समय में बच्चो के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है की 10th Ke Baad Konsa Course Kare जिससे हमें नौकरी या फिर व्यापर में अपार सफलता मिल सके | इस बात में कोई शक नहीं हर एक सफल व्यक्ति अच्छा एजुकेशन करने के बाद ही वह बड़ा आदमी बना है | इसमें एक बात यह भी किसी भी व्यक्ति के सफल होने में  शिक्षा की बहुत बड़ी भूमिका होती है |

हम सब स्कूल की शिक्षा ग्रहण करने की सीमा 10 वी या फिर 12 वी तक ही सिमित रखते है उसके बाद कुछ न कुछ नए कोर्स या फिर सरकारी जॉब के लिए तैय्यारी करने लगते है ऐसे में कुछ छात्र ऐसे भी होते है जिन्हें आगे क्या करे इसके बारे में नहीं समझ आता है ये ब्लॉग उन्ही स्टूडेंट के लिए समर्पित है | इसे ध्यान से अवश्य पढ़े |

10th KE BAAD KONSA COURSE KARE | 10 वी बाद कोन सा कोर्स करे

कक्षा 10 वी के बाद कोन सा कोर्स करे ये सवाल हर एक स्टूडेंट का रहता है और रहना भी चाहिए | इसमें स्टूडेंट के लिए बहुत से कोर्स तैयार होते है | कुछ कोर्स की जानकारी हमारे इस ब्लॉग के माध्यम से मिल जायेगा –इसके अलावा भी कुछ कोर्स हम आपको निचे बता रहे है जिसके माध्यम से यह तैयार हो जायेगा की आपको किस क्षेत्र में जाना उचित होगा |

10 वी के बाद लिए जाने वाले सब्जेक्ट एवं कोर्स कुछ इसप्रकार है –

विषयकिये जाने वाले कोर्स
गणितइंजीनियरिंग, डिप्लोमा ,आईटीआई ,बी एस सी ,
बायोलॉजीMBBS,बी फ़ोर्मा ,वेटनरी,डेंटल,बी एस सी
कॉमर्सबी कॉम , CA ,
आर्टबी ए
एग्रीकल्चरबी एस सी (AG)
इसके आलवा भी कुछ छोटे छोटे कोर्स होते है जिनके जरिये कुछ अच्छा काम कर सकते है |

10th KE BAAD KYA KARE | 10 वी के बाद क्या करे

अगर बात करे कुछ कोर्स की जिसे हम 10 वी बाद डायरेक्ट कर सकते है वे इसप्रकार है –

10 वी में विषय 10 वी के बाद किये जाने वाले कोर्स
मैथ्स एवं साइंस सेआईटीआई , पॉलिटेक्निक
ALL सब्जेक्ट सेDCA ,आईटीआई (नॉन टेक्निकल )

12 KE BAAD KON SA COURSE KARNA CHAHIYE | 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

12 वी के बाद करने वाले कोर्स बहुत सारे है लेकिन ये आप पर निर्भर करता है की आपने कोन से विषय को चुना है अगर आपकी १२ वी किसी ऐसे विषय से करी है जिसमे आपको बिलकुल भी रूचि नहीं ऐसे में ये आपके लिए दिक्कत हो सकती है इसलिए जब आप 10 वी के बाद विषय को चुनते है तो उसे सोच समझ कर ही चुनना होता है नहीं तो बाद में पछताने के अलावा कुछ भी नहीं होता है |

      कुछ विषय जो 12 वी के बाद करने योग्य होते  है जो इसप्रकार है  

12th KE BAAD SCIENCE STUDENT KYA KAREN | 12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

स्नातक (12 वी के बाद )कोर्स अवधि
बीएससी (All Subject )3 वर्ष
BE (All Branch)4 वर्ष
B Tech (All Branch)4 वर्ष
MBBS5 वर्ष
BCA3 वर्ष
पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा)3 वर्ष

12th Commerce Ke Baad Best Course | Courses After 12Th Commerce For Girl

स्नातक (12 वी के बाद )कोर्स अवधि
BCOM3 वर्ष
BCA3 वर्ष
CA5 वर्ष

faq:-

1. 12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

BE
B Tech
बीएससी

2. 12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है?

BE और MBBS

3. 1 साल के कोर्स कौन कौन से हैं?

COPA Diploma, Health Sanitary ITI , Yoga Diploma

1 thought on “BEST COURSE IN 2024 : 10 वी बाद करे जाने वाले कोर्स ,क्या है नौकरी में इनकी अहम् भूमिका”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now