WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top 5 Test Series For Neet Exam- नीट के लिए 5 बेहतरीन टेस्ट सीरीज

अक्सर स्टूडेंट के दिमाग में यही सवाल चलता रहता है की घर पर रहकर नीट की तैयारी कैसे करें ? और कुछ सवाल ये भी रहते है कि क्या ऑनलाइन कोचिंग नीट के लिए अच्छी है ? अगर हां तो नीट के लिए सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है

ये सभी सवालो का जवाब इस ब्लॉग में मिलने वाला  है | जैसा की आप जानते हो दोस्तों अगर आप भी नीट की परीक्षा के भागीदार है तो उसके लिए पढाई के अलावा टेस्ट सीरीज भी जरुरी होता है लेकिन आज के दौर में इतना कम्पटीशन होने के कारण स्टूडेंट को यह तक  नहीं समझ आ रहा है उसके लिए कोन सी कोचिंग अच्छी है

और में किस कोचिंग में अच्छा परफॉर्म कर पाउँगा । साथ ही साथ कोन सी टेस्ट सीरीज मेरे लिए अच्छी है । ये चुनना भी थोडा कठिन होता है । लेकिन इस ब्लॉग में आपको इन सारी समस्याओ का हल मिल जायेगा । यहाँ पर आपको ये भी पता चलेगा कि Best NEET Online Coaching App कोन सी है आपके लिए यहाँ हम कुछ चुनिंदा प्लेटफॉर्म  बताने वाले है जो आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे |

Top-5-Test-Series

Unacademy Mock Test | अनअकेडमी मोक टेस्ट

यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से स्टूडेंट अपना टेस्ट घर बैठा दे सकता है। वैसे तो Unacademy भारत का बहुत ही प्रसिद्द App है जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में उपलब्ध है चुकी इसकी मदद से लाखो छात्रों का सिलेक्शन अलग अलग विभागों में हुआ है इसलिए हम इस App की बात सबसे पहले कर रहे है ।

अब हम बात करते है नीट की टेस्ट सीरीज की अगर बात करे Unacademy कुछ टेस्ट फ्री में भी करवाता है खासकर इंग्लिश मीडियम के छात्रों की । कुछ महत्पूर्ण बाते है जो Unacademy App में है वो इसप्रकार है

  • इस टेस्ट को दो तरीके से दे सकते है एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन मोड  है ।
  • इस टेस्ट को दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर आप आसानी से दे सकते है ।  
  • टेस्ट के पश्चाद डिटेल में छात्र को एनालिसिस करने का मौका भी मिलता है साथ ही साथ उसे आल इंडिया रैंक का भी पता चल जाता है ।
  • इनके टेस्ट पेपर में लेटेस्ट प्रश्नों का समावेश होता है ताकि छात्रों को कोई भी परेशानी झेलना न पड़े
  • इनके  प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न तथा टाइम भी 200 मिनिट का होता  है ।
  • TOP 3 रेंकर के लिए उचित इनाम की योजना भी रखी गयी है ।

Aakash NEET Test Series | आकाश नीट टेस्ट सीरीज

आकाश की टेस्ट सीरीज भी एक अंदाज में होती है ज्यादातर इनकी टेस्ट सीरीज 3 पार्ट में बटी रहती है  पहली  Daily Practice Tests दूसरी Comprehensive Test और तीसरी All India Aakash Test Series है  ये सभी टेस्ट सीरीज के नाम है – आकाश कोचिंग इंस्टिट्यूट अपने आप में विशाल रूप ले चूका है इनकी कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों में उपलब्ध है कुछ महत्वपूर्ण बाते जो नीट स्टूडेंट के लिए है वो इस प्रकार है

  • नीट की टेस्ट सीरीज में आकाश ऑनलाइन और ऑफलाइन टेस्ट दोनों प्रोवाइड करता है
  • यह 11 वी तथा 12 वी के छात्रों का अलग अलग टेस्ट लेता है
  • इनके Comprehensive Test Package जिसमे यूनिट टेस्ट पार्ट टेस्ट और फुल सिलेबस टेस्ट शामिल  रहता है  
  • इनके AIATS Pakage में कुछ शोर्ट टिप्स और ट्रिक प्रोवाइड करते है तथा टॉपिक और सब्जेक्ट वाइज Solution प्रोवाइड करते है
  • इनके  Daily Practice Tests में कुछ छूटे हुए टेस्ट को वापस Attempt कर सकते है इस टेस्ट में फीडबैक और डिटेल में एनालिसिस किया जाता है

Physics Wallah Test series | फिजिक्स वाला टेस्ट सीरीज

PW टेस्ट सीरीज अपने आप में एक बेहतर टेस्ट सीरीज है । यह टेस्ट सीरीज अलग अलग सबजेक्ट के लिए होती है । और इसके साथ ही यह Class 11th और Class 12th  के छात्रो के लिए अलग अलग टेस्ट प्रोवाइड करती है। PW की कुछ खास तरीके जो उनको आगे की ओर ले जाते है।

  • PW की Tips जो उनके छात्रो को यह बताती है कि टेस्ट के पहले किस प्रकार की तैयारी करनी चाहिए।
  • इनकी टेस्ट सीरीज मे चेप्टर वाइज प्रश्न  पुछे जाते है ताकि बच्चो को आसानी हो इसके अलावा फुल मोड टेस्ट सिरीज भी होती है जो PW के एक्सपर्ट तैयार करते है।
  • अलग अलग सब्जेक्ट के साथ इनकी Classes भी अलग अलग होती है।
  • इनकी टेस्ट सीरीज में नये पेपर तथा नयी बुकलेट भी ये होम डीलीवर्ड करते है।
  • इसके अलावा ये कुछ मोक टेस्ट बिल्कुल फ्री में प्रोवाइड करते है।

Vedantu Test Series | वेदांतू टेस्ट सीरीज

अगर आनलाइन टेस्ट की बात आती है तो वेंदातु भी एक बड़ा नाम है । इस बात में कोई भी शक नही है कि वेंदान्तु NEET के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है ।  इसके Free Demo  से ही पता चल जाता है कि ये अपनी पेपर का मोड किस का प्रकार का रखते है। कुछ खास बाते जो वेंदान्तु की टेस्ट सीरीज को बेहतर बनाती हैं।

  • इन्होने अपने प्लेटफार्म पर कुछ टेस्ट बिल्कुल फ्री में प्रोवाइड करतें है । जो कि इनके एक्पर्ट बनातें है।
  • Exam पेर्टन तथा डिफीकल्टी लेवल को छात्रों से अवगत करातें है।
  • ये अपने आनलाइन पोर्टल से प्रतिदीन NEET के पेर्टन की जानकारी देते रहतें है।
  • टेस्ट सीरीज के उत्तर इनकी टीम की रिर्सच करने पर ही दिये जातें है।

Allen DIstance Learning Program | एलेन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम

एलन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम अपने आप में एक बहुत ही फेमस लर्निंग प्रोग्राम है जिसे स्टूडेंट भी काफी पसंद करते है इसकी टेस्ट सीरीज मैनली दो प्रकार की है जिसमे केवल NEET लिए और दूसरी NEET + AIPMT के लिए टेस्ट पेपर उपलभ्ध  है जिनका रेट भी अलग अलग है इस कोर्स में कुछ महत्वपूर्ण बाते भी पहले से बताई गयी है इस टेस्ट सीरीज का  पेटर्न भी काफी अलग है जो कुछ इसप्रकार है

  • टेस्ट की संख्या समय तारीख और एग्जाम ये सभी प्रोग्रेम समय समय पर आपको बता दिया जायेगा |
  • जो स्टूडेंट पहले से डिस्टेंस प्रोग्राम से जुडा  हुआ है उन्हें टेस्ट के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है |
  • टेस्ट CBT  बेस्ड लिया जाता है और साथ ही साथ उनकी उत्तर शिट PDF  के माध्यम से स्टूडेंट को मिल जाती है |
  • ये अपने स्टूडेंट के लिए फीस जमा होने के बद्द  एडमिट कार्ड भी देते है जिसके द्वारा स्टूडेंट को एग्जाम में बेठने में मदद मिलती है |

FAQ :-

मोबाइल पर ऑनलाइन टेस्ट कैसे दें?

हाँ बिलकुल दे सकते है

नीट की तैयारी कौन सी क्लास से करनी चाहिए?

नीट की तैय्यारी 11 वी या फिर 12 वी से शुरू कर देनी चाहिए

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now