WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BELRISE INDUSTRIES LIMITED 2024 : आईटीआई वालो के लिए बेलराइज इंडस्ट्रीज में काम करने का मौका ,इंटरव्यू 5 सितम्बर

BELRISE INDUSTRIES LIMITED JOB VACANCY : बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में कैंपस के माध्यम से कई छात्रो का चुनाव किया था और इस कंपनी की डिमांड को देखकर और भी छात्रो का सिलेक्शन करने के लिए 5 सितम्बर को एक और ओपन कैंपस ड्राइव कर रही है जिसमे मुख्यतः आईटीआई के छात्रो पर फोकस रहेगा | 

BELRISE INDUSTRIES LIMITED JOB VACANCY

बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक ऑटोमोटिव कंपनी है जो की 2 व्हीलर से लगाकर 4 व्हीलर तक के वाहनों के लिए कॉम्पोनेन्ट बनाने का कार्य करती है | इस कंपनी के कई क्लाइंट है जैसे की हौंडा कंपनी ,बजाज ,हीरो ,टाटा मोटर्स ,महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि कंपनियों के साथ कार्य करने में यह सक्षम है | मैनली यह कंपनी मिरर ,मेटल फेब्रिकेशन और एयर सस्पेंशन सिस्टम के निर्माण का कार्य करती है

BELRISE INDUSTRIES LIMITED BHARTI: समय सारणी 

इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है और इसके लिए इंटरव्यू 5 सितंबर को होने वाला है ।जिसमे डायरेक्टली छात्र का इंटरव्यू और सिलेक्शन की प्रक्रिया होगी ।

BELRISE INDUSTRIES BHARTI : शेक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्था NCVT/SCVT  से आईटीआई जो कि ट्रेड में 50%अंक से पास होना अनिवार्य है।

BELRISE INDUSTRIES OPEN CAMPUS : आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयुसीमा का कोई निर्धारण नही है लेकिन फिर न्यूनतम आयु सीमा में 18 वर्ष होना चाहिये ।इसके अलावा कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा | जिसके लिए कंपनी का इंटरव्यू भी देना होगा | 

BELRISE INDUSTRIES VACANCY : सेलेरी 

इस कंपनी का सेलेरी पैकेज 23000 से लेकार 25500/- प्रतिमाह दिया जाएगा जिसमे 30 दिनों का कार्य रहेगा | साथ ही 12 घंटे की ड्यूटी समय होगा | साथ कंपनी के बेनिफिट्स जो की इंटरव्यू के समय बताये जायेगे |

BELRISE INDUSTRIES JOB : सिलेक्शन प्रोसेस

इस कंपनी की जॉब के लिए सबसे पहले रिटेन एग्जाम होगी जिसके बाद इस परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा |

BELRISE INDUSTRIES BHARTI : वेन्यू

एड्रेस : RK SINGH ITI ,रामपुर खोरमा छपरा (बिहार )

दिनांक : 5 सितम्बर 2024

समय : 10.30 से

BELRISE INDUSTRIES BHARTI : आवश्यक दस्तावेज

  • रिज्यूमे
  • 10 वी अंक सूचि
  • आईटीआई  मार्कशीट  & सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट फोटो -02

नोटिफिकेशन के लिए यहाँ – क्लीक करे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now