CGPSC : पीएससी एक ऐसी एग्जाम जिसमे हजारो की संख्या में STUDENT अपनी उम्मीदों को लेकर परीक्षा देने जाते है यह अलग बात है की इसमें सिलेक्शन काफी कम मात्रा में होता है फिर भी STUDENT की पहली और अंतिम चॉइस यही परीक्षा होती है
इसमें कुछ छात्र अपने आप को इस परीक्षा में इतना पारंगत कर लेते है की वह किसी भी हाल में यह परीक्षा को पास करना ही चाहते है क्यों की उनका एक मात्र यही सपना रहता है |
इस आर्टिकल की मदद से आपको सीजी पीएससी के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे |
CGPSC KYA HOTA HAI | सीजीपीएससी क्या होता है
सीजी पीएससी छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा परीक्षा है जो की बहुत ही फेमस परीक्षा है लगभग इस राज्य के सभी STUDENT सीजी पीएससी के बारे में जानते ही होगे |
इस परीक्षा में सीजी पीएससी का रोल परीक्षा का आयोजन करना और मेरिट वाले छात्रो का चयन करना है | इस परीक्षा में लगभग सभी छात्र सामिल होते है जो सिविल सेवा की तैय्यारी करते है
CGPSC KI TAIYARI KAISE KARE
- सबसे पहले सिलेबस को समझे उसके बाद शुरुवात करे
- इस परीक्षा के लिए एक अच्छा सा टाइम टेबल बनाये और अपना शेडूयल इस टाइम टेबल के हिसाब से रखे
- परीक्षा के लिए सिलेबस से जुडी सभी किताबो का चयन उनके राइटर के हिसाब से करे
- बेसिक बुक जैसे NCRT की किताबो को भी अपने सिलेबस में रखे
- टेस्ट की तैय्यारी के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरिज ख़रीदे
- समय समय पर मोक टेस्ट देते रहे
- डेली करंट अफेयर और न्यूज़ पेपर को पढने की आदत डाले
- लिखित परीक्षा के लिए राइटिंग वर्क की स्किल बढ़ाये |
- ध्यान देने योग्य बाते जिसे एक नोट बुक पर नोट करते चले |
CGPSC ME KITNE SUBJECT HOTE HAI
यु तो इस परीक्षा में तीन तरह की परीक्षाये शामिल होती है जिसका सेलेबस भी इन परीक्षा के आधार पर तय किया जाता है ये परीक्षा कुछ इस प्रकार है
हमने इस परीक्षा के लिए प्रीलिम्स और मैन्स के सब्जेक्ट आगे इस आर्टिकल में विस्तार से बताये गए है साथ ही साक्षात्कार के लिए भी किस प्रकार की तैय्यारी करे यह भी बताया गया है |
CGPSC PRE SYLLABUS IN HINDI | CGPSC PRELIMS SYLLABUS IN HINDI
CGPSC PRE परीक्षा के लिए कुछ सब्जेक्ट जो की इस प्रकार है
सामान्य अध्ययन– इस सब्जेक्ट में इतिहास , भूगोल ,संविधान , अर्थव्यवस्था,कला ,साहित्य ,घटनाये, खेलकूद.और छतीसगढ़ का सामान्यज्ञान शामिल रहता है यह पेपर 200 अंक का होता है साथ ही इसमें समय सीमा 2 घंटे की होती है
तार्किक योग्यता – इस विषय में अंकगणित ,तार्किक शक्ति , मानसिक योग्यता , गणितीय संख्याये ,निर्णायक सवाल , हिन्दी ज्ञान ,छतीसगढ़ की भाषा का ज्ञान आदि
CGPSC MAINS SYLLABUS IN HINDI
मैन्स की तैय्यारी में लिखित परीक्षा होती है जिसमे राइटिंग वर्क बहुत महत्वपूर्ण होती है
भाषा –
- सामान्य हिन्दी
- छतीसगढ़ की भाषा
- सामान्य अंग्रेजी
निबंध लेखन –
- रास्ट्रीय एवं अंतररास्ट्रीय अभिलेख
- छतीसगढ़ की घटनाओ का अभिलेख
सामान्य अध्यन 1 –
- भारत का इतिहास
- छतीसगढ़ का इतिहास
- संविधान
सामान्य अध्यन 2 –
- सामान्य विज्ञान
- व्यावारिक विज्ञान
सामान्य अध्यन 3 –
- भूगोल
- अर्थव्यवस्था
सामान्य अध्यन 4 –
- समाजशास्त्र
- दर्शनशास्त्र
- सामाजिक परिद्रश्य
सामान्य अध्यन 5 –
- कल्याणकारी योजनाये एवं कानून
- रास्ट्रीय एवं अंतर रास्ट्रीय खेलकूद
- शिक्षण संस्थान
CGPSC ME AGE LIMIT
वर्तमान में आयु सीमा न्यूतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 30 वर्ष की है
CGPSC KE LIYE YOGYATA
- उम्मीदवार किसी भी बोर्ड से (10+2) कक्षा पास होना आवश्यक होता है
- किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डीग्री किसी भी विषय से पास होना चाहिए
सामान्य प्रश्न उत्तर
q.Cgpsc में कितने पेपर होते हैं?
प्रेलिम्स में 2 पेपर और मैं एग्जाम में 7 पेपर होते है
q.पीएससी एग्जाम कैसे क्लियर करें?
प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढाई पढाई करे