WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RAILWAY LOCO PILOT बनने की सम्पूर्ण जानकारी – विस्तार में

RAILWAY LOCO PILOT :रेलवे में नौकरी करने का सपना बहुत से छात्रो का रहा है और कई सारे स्टूडेंट रेलवे में भी जॉब कर रहे  है | लेकिन कभी कभी जानकारी के आभाव में कई स्टूडेंट इन सभी चीजो को नहीं कर पाते है जैसे की रेलवे में जॉब कैसे लगते है और इसमें कोन कोन सी पोस्ट होती है साथ ही साथ क्या योग्यता होनी चाहिए  

indian railway loco pilot kaise bane

इन सभी की जानकारी किसी आम स्टूडेंट को नहीं होती है | लेकिन हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आज बताने वाले है की रेलवे में किस प्रकार तैय्यारी करके लोको पायलट की जॉब कर सकते है |

LOCO PILOT KYA HOTA HAI

आम भाषा में कहे तो ट्रेन को चलाने के लिए एक ड्राइवर की आवश्यकता होती है और वही ड्राईवर लोको पायलट होते है | लोको-पायलट. का काम ट्रेन का संचालन एवं दिशा का निर्धारण करना होता है |

रेलवे द्वारा इस कार्य को करने के लिए अलग से ट्रेनिंग दी जाती है | उसके बाद ही लोको-पायलट. की पोस्ट मिलती है | इस पोस्ट हम आगे आपको बताने वाले है की रेलवे ड्राइवर कैसे बने जाते है |

RAILWAY LOCO PILOT KAISE BANE | रेलवे लोको पायलट कैसे बने

भारतीय रेलवे में लोकोपायलेट  बनने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करना होता है

  • इसमें तकनिकी स्किल का होना जरुरी होता है
  • अभ्यर्थी का मेडिकल फिटनेस होना भी आवश्यक होता है |
  • अभ्यर्थी को जरुरी शेक्षनिक योग्यताए जो की रेलवे की पोस्ट के अनुसार होना चाहिये |
  • कैंडिडेट एक विशेष आयु सीमा में ही परीक्षा देने का लाभ ले सकता है | जैसे की सामान्य वर्ग में 18 वर्ष से 28 वर्ष तक |
  • उम्मीदवार के सभी मूल दस्तावेज रेलवे की पोस्ट के अनुसार होना चाहिए  |

इन सभी नियमो को फॉलो करने पर आप भी लोको पायलेट बन सकते है |

INDIAN RAILWAY LOCO PILOT KAISE BANE

भारत में रेल के नियम अनुसार उम्मीदवार को रेलवे प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना होता है यह परीक्षा लगभग 1 से 2 साल में आयोजित होती है इस परीक्षा का आयोजन RRB (Railway Recruitment Board) करती है

जिसमे अभ्यर्थी को कुछ नियम को फॉलो करना होता है जैसे की आयु सीमा ,योग्यताये ,मेडिकल रिपोर्ट आदि |

लोको-पायलट परीक्षा में प्रश्नपत्र जानकारी –

परीक्षा प्रणालीअंक
प्रथम स्टेप75 (CBT I)
द्वितीय स्टेप100 (CBT II)
75 (CBT III )

लोको पायलट की योग्यता | RAILWAY LOCO PILOT QUALIFICATION IN HINDI

  • प्रतियोगी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी एवं 12 वी उतीर्ण होना आवश्यक होता है
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (इलेक्ट्रिकल ,मेकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स ) विषय से करना जरुरी होता है |
  • अथवा NCVT /SCVT से संचालित आईटीआई जो की किसी विशेष ट्रेड (टेक्नीकल में ) होना चाहिए |
  • अथवा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक (इलेक्ट्रिकल ,मेकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स) ब्रांच से हो |

RAILWAY LOCO PILOT SALARY PER MONTH  | रेलवे लोको पायलट सैलरी

 भारतीय रेलवे द्वारा लोको पायलट की पोस्ट को ग्रुप –बी की पोस्ट में रखा गया है तथा इस पोस्ट की सैलरी 9300-34800 जिसका ग्रेड पे 4200 है |

सामान्य प्रश्न उत्तर –

q.लोको पायलट किस ग्रुप में आता है

Group -B

q.क्या लोको पायलट एक स्थायी नौकरी है?

हाँ रेलवे में होती है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now