WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSC KE BAAD JOB OPTION – बीएससी के बाद जॉब के आप्शन जानकर आप भी चौक जाओगे ,ऐसे मिलेगी इस सेक्टर में जॉब

BSC KE BAAD : हर स्टूडेंट जॉब और कैरियर के बारे में सोचता है कि  हम जिस कोर्स को कर रहे है उसमे जॉब के आप्शन कितने है और आगे जाकर इसमें कैरिएर बनने के चांस कितने है

आज हम बात कर रहे है बीएससी करने के बाद किस प्रकार की जॉब कर सकते है और इसमें कोन कोन सी जॉब करने का मौका मिल सकता है 

अगर आप यह कोर्स कर रहे है तो में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी पूरी  जानकारी देने वाला हु | 

BSC KE BAAD CAREER OPTION

BSC KE BAAD कैरिएर के कही आप्शन है यह आप पर निर्भर करता है कि आपको किन सेक्टर में नौकरी करना पसंद है वैसे आगे इसमें नौकरी के सेक्टर बताये गए है  

प्राइवेट सेक्टर – इसमें जॉब प्रायवेट होती है यानि इसमें कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती है ना ही सेलेरी और ना ही नौकरी |

गवर्नमेंट सेक्टर – यह सरकार द्वारा चलाया गया एक उपक्रम होता है जिसमे पब्लिक का भरोसा होता है | इसमें सेलेरी और जॉब दोनों फिक्स होती है इसमें समय समय पर सेलेरी की बढोतरी होती रहती है |

सेल्फ वर्क – सेल्फ वर्क एक स्वयम के द्वारा संचालित कार्य होता है वैसे तो यह सेल्फ बिसनेस भी माना जाता है  जो की हर व्यक्ति कर सकता है इसमें किसी के अधीन कार्य करने की जरुरत नहीं होती है | इस कार्य में केवल अपनी मेहनत होती है | 

बीएससी के बाद प्राइवेट जॉब

  • आईटी सॉफ्टवेर कंपनी – इन कंपनी में जॉब के लिए विशेष कर बीएससी (मैथ्स या कंप्यूटर ) होना आवश्यक होता है इसमें स्किल ( किसी भी एक लेंग्वेज पर पकड़ बनाना ) एक महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है क्योकि बिना स्किल के मार्किट में मुसीबत का सामना कर पड़ सकता है | सॉफ्टवेर फिल्ड में भी बहुत सारी फिल्ड होती है लेकिन कुछ फिल्ड ऐसी है जो एवरग्रीन मणि जाती ही जैसे डेवलपर्स ,टेस्टिंग ,नेटवर्किंग ,हार्डवेयर आदि 
  • टीचर या प्रोफेसर फिल्ड – इस फिल्ड में बीएससी का कोई भी विषय हो वह इसमें जॉब कर सकता है यहाँ पर टीचर यानि स्कूल टीचर की बात हो रही है जिसमे किसी भी कक्षा को पढ़ा सकते है  और प्रोफेसर यानि किसी कॉलेज में अपनी फिल्ड के अनुसार पढ़ा सकते है |
  • एग्रीकल्चर से सम्बंधित कम्पनी – इन कंपनियों में काम  करने के लिए बीएससी एग्रीकल्चर का होना आवशयक होता है इन कंपनियों में फ़र्टिलाइज़र बनाना ,खेती रसायन , कृषि बिज , कृषि उपकरण आदि इन सभी पर कार्य होता है इसमें जॉब पोस्ट भी अलग अलग होती है यह पोस्ट कार्य पर निर्भर करती है |
  • लैब और रिसर्च असिस्टेंट – इस फिल्ड में काम करने के लिए बीएससी जेनेटिक्स की पढाई करनी होती है इसमें विशेष कर लेब असिस्टेंट बनने के लिए मोलुकुल्स और जेनेटिक्स सब्जेक्ट का प्रयोग होता है | इसकी पढाई भी थोड़ी कठिन मानीं जाती है |
  • बायोकेमिस्ट और साइंटिस्ट कार्य – इस कार्य के लिए बीएससी बायोकेमिस्ट्री का होना अनिवार्य होता है साथ ही इसमें फॉरेंसिक साइंटिस्ट और रिसर्च साइंटिस्ट इस विषय की पढाई में जॉब पोस्ट सामिल होती है 

BSC KE BAAD गवर्नमेंट जॉब

  • गवर्नमेंट टीचर एक बेहतर  आप्शन हो सकता है अगर आपने BSc इसके बाद बीएड (रास्ट्रीय पात्रता परीक्षा ) पास की हो तो |
  • रेलवे में जॉब एक अच्छा विकल्प है क्यों की इसमें भी बेचलर के बाद बहुत सी पोस्ट होती है साथ ही बीएससी के साथ हेल्थ सेनेटरी आईटीआई होने पर एक विशेष पोस्ट में भी प्रतिभागी बनने का मौका मिल सकता है |
  • बैंक में भी बीएससी करने पर बहुत से आप्शन मिलते है इसमें बैंक के लिए IBPS की तैय्यारी करनी होती है 
  • UPSC जो की भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसमे आईएएस ,आईपीएस ,आईएफएस ये सभी पोस्ट होती है ये भी बी एस सी के बाद एक अच्छा प्लान हो सकता है
  • बीएस सी के बाद PCS की तैय्यारी से उप अधीक्षक , वन रक्षक रेंजर ,तहसीलदार,और सहयक अधीक्षक इन सारी पोस्ट के लिए तैय्यारी कर सकते है |

सामान्य पूछे गए प्रश्न

q.जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

जल्दी जॉब पाने के लिए बीएससी या फिर आईटीआई कर सकते है |

q.नई शिक्षा नीति के अनुसार बीएससी कितने साल की है?

अब शिक्षा निति के अनुसारर बीएससी 4 वर्षो के लिए होगी |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now