DELED ADMISSION : डीएलएड करने के सोच रहे छात्रो के लिए खुसखबरी क्यों की आज से शुरू हो रहे डीएलएड के आवेदन | यह प्रक्रिया 12 वी करे हुए छात्रो के लिए होगी जिसमे 12 वी पास छात्र आवेदन कर सकेगे | हलाकि यह प्रक्रिया दिल्ली शहर के शुरू हुई है बाकि राज्यों के लिए भी जल्द स्टार्ट होने वाली है |
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की इस परीक्षा के फॉर्म 25 अप्रेल से शुरू हो गए जो की 15 मई 2024 तक चलेगे जिसके बाद 25 मई से एडमिट कार्ड जारी होंगे और परीक्षा की कार्यवाही होगी | जिसके बाद 12 जून तक मेरिट लिस्ट जारी होने का अंदेशा है | इस परीक्षा का आयोजन SCERT DELHI द्वारा किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है |
DELED ADMISSION 2024 : आयु सीमा
आयु सीमा का परिकलन 30 सितम्बर 2024 तक किया जाएगा | जिसमे अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तक राखी गयी है यानि 30 सितम्बर 2024 के पहले तक आयु 24 वर्ष होना चाहिए |
DELED ADMISSION 2024: शेक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा पास होना आवशयक होता है | इसके अलावा 15% कोटा NCT DELHI के बाहरी छात्रो के लिए होगा साथ ही 85 % का कोटा दिल्ली (NCT DELHI ) क्षेत्र से स्कूल पढ़े छात्रो के लिए होगा |
DELED ADMISSION 2024 : एडमिशन शुल्क
आवेदक जो SC/ST और PWD के आरक्षित कोटे में है उनके लिए 250 रूपये और OBC / GENRAL केटेगरी में आने वाले छात्रो के लिए 500 रूपये शुल्क होगा |
DELED ADMISSION 2024 : कुल सीट की सख्या
डेल्ही क्षेत्र के 9 सरकारी D.EL.ED. कॉलेज में सीटो की संख्या करीब 1040 है जिसमे 20 सीट उर्दू और 20 सीट पंजाबी में पढने वालो के लिये आरक्षित है |
D.EL.ED ADMISSION : आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये जहा पर ADMISSION के लिए इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन वाले सेक्शन में जाए जीसमे D.EL.ED फॉर्म सबमिशन के लिए लिंक दिखाई देगी जिसपर क्लीक करके आवेदन को पूरा फॉर्म भरना होगा | याद रहे इसके पहले को अच्छे से पढना और समझना होगा जिसके बाद ही आवेदन को फिल करना है |