DIGITAL MARKETING : डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए यह जानना जरुरी है इसे क्यों करना है इससे होने वाले फायदे और नुक्सान क्या है इन सारी बातो को ध्यान में जरुर से रखना आवश्यक होता है |
अक्सर देखा गया है किसी भी कार्य को करने के पहले उसे अच्छी तरह जान ले तो यह फायदेमंद होता है वरना बाद में पछताना पड़ सकता है इसीप्रकार डिजिटल मार्केटिंग क्यों किया जाता है क्या हम इस काम को कर सकते है ऐसे तमाम सवालो का जवाब आपको पता होना चाहिए ताकि इसे करने के बाद कोई पछतावा ना हो | खेर यह सब बाते समझने योग्य होती है |
लेकिन हमारा यह सवाल रहता है की हमें इस कोर्स को करने के लिए कहा जाना होता है | और इसे कहा से करे | इस आर्टिकल में इन तमाम सवालो का जवाब मिलने वाला है |
DIGITAL MARKETING KAISE KARE HINDI
डिजिटल मार्केटिंग को कैसे करे यानि इसे कैसे सिखा जाये क्योकि जब तक आप इसको सीखेगे नहीं तब तक इस कार्य को आप नहीं कर सकते है | वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग को करने के लिए मार्किट में कई सरे क्लासेस मिल जाती है लेकिन उनमे से कोन सी क्लास करना चाहिए इसे आप डेमो के माधयम से सेलेक्ट कर सकते है शुरू के 2 से 5 दिन की डेमो क्लास ले अगर आपको यह लगता है है की आप यहाँ से सिख सकते है तो फिर रेडी हो जाये अन्यथा उसे वही छोड़ सकते है |
चुकी इसकी बेसिक जानकारी क्लास जाने के पहले जरुर ले इस जानकारी को आप YOUTUBE या आर्टिकल के माध्यम से ले सकते है | साथ ही इसमें ये भी जाने की DIGITAL MARKETING ME KYA HOTA HAI कोन कोन से बातो का धयान रखना आवश्यक होता है ऐसी तमाम जानकारी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माधयम से ले सकते है क्यों की सारा मटेरियल ऑनलाइन विडियो मे मिल जाता है इसलिए सबसे पहले ऑनलाइन का सहारा लेना जरुरी होता है |
हमने इसके पहले आर्टिकल में डिजिटल मार्केटिग कैसे करते है और उनके प्रकार को बताया है एक बार इसे भी अवश्य पढ़े | इसे हमने एक लिंक के माध्यम से निचे की और दिया गया है |
DIGITAL MARKETING KISE KAHATE HAIN
डिजिटल एक ऐसा शब्द है जिसे मार्केटिंग के साथ जोड़ने पर वह एक नया रूप ले लेता है | यह एक प्रकार से मार्केटिंग ही है जिसमे किसी वस्तु या फिर जगह या फिर ऑनलाइन कार्य का प्रचार इन सभी को अपने अपने तरीके से लोगो को समझाना और उन्हें उसके बारे में विस्तृत रूप से बताना साथ ही यह कार्य किसी ऑनलाइन माध्यम के रूप में किया जाना ही डिजिटल मार्केटिग कहलाती है |
डिजिटल मार्केटिंग को करने के कई तरीके होते है | इन तरीको में विडियो ,ऑडियो , टेक्स्ट आदि सभी का उपयोग किया जाता है | यह मार्केटिंग बिना मोबाइल या फिर कंप्यूटर के बिना नहीं की जा सकती है |
DIGITAL MARKETING ME KYA KYA HOTA HAI
डिजिटल मार्केटिंग में कई तरह की मार्किट का विश्लेषण होता है इसमें हमें मार्केटिंग करने के लिए किसी एक प्लेटफार्म का उपयोग करना होता है | इसमें आप कई प्रकार के प्लेटफार्म का भी उपयोग कर सकते है | जैसे की
- ईमेल मार्केटिंग
- सोशल मार्केटिंग
- विडियो मार्केटिंग
- वेब पेज मार्केटिंग
- सर्च इंजिन आप्टिमाइज़ेशन
- पेड मार्केटिंग
इन सभी को जानकर आप इन का प्रयोग कर सकते है | लेकिन शुरुवाती दौर में इन सभी का प्रयोग करना कठिन होगा इसलिए किसी एक प्लेटफार्म का प्रयोग करे और उसके साथ शुरुवात करे | इसके बाद धीरे धीरे दुसरे प्लेटफार्म का यूज़ करना सीखे |
वैसे किसी एक प्लेटफार्म का उपयोग कर उसमे महारत हासिल करना एक बेहतर दिशा निर्देश को बढावा देता है | और साथ ही डिजिटल मार्किट को समझना इतना कठिन नहीं होता है | केवल एक अच्छे मार्गदर्शन के साथ इसे सिखा जा सकता है |
FAQ :
Q.डिजिटल मार्केटिंग कितने महीने का कोर्स होता है?
डिजिटल मार्केटिंग का सर्टिफिकेट कोर्स 6- से 12 महीने का होता है |