WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DIGITAL MARKETING KAISE KARTE HAIN : क्या है डिजिटल मार्केटिंग का बेहतरीन तरीका ?  

DIGITAL MARKETING KAISE KARTE HAIN :चीजो की मार्केटिंग कई तरह से की जा सकती है लेकिन एक ऐसा दौर भी देखने को मिला है जिसमे आप घर बैठे अपने प्रोडक्ट और कई तरह सेवाओ को मार्केट में प्रचारक के में रूप दिखा सकते है और समझा सकते है आज इस पॉवर फुल मार्केटिंग को लोगो ने खूब सराहना भी दी है हम बात कर रहे है डिजिटल मार्केटिंग की जो देश भर में काफी मशहूर है जिसे करने के लिए कम खर्च से भी शुरू किया जा सकता है |

DIGITAL MARKETING KAISE KARTE HAIN

इस मार्केटिंग को करना आसान होता है लेकिन शुरुवाती दौर में कुछ मुस्किले भी हो सकती है | DIGITAL MARKETING KAISE KARTE HAIN इन सभी को सीखने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि कोइ भी चीज छुट ना जाये |

आज इस आर्टिकल में बताने वाले हैं की डिजिटल मार्केटिंग करने का सही तरीका क्या है इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे साथ ही डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते हैं उनके बारे में भी जानेंगे ?

DIGITAL MARKETING KYA HOTA HAI

डिजिटल मार्कटिंग एक ऐसा साधन जिसके माध्यम से अपने प्रोडक्ट और सेवाओ को मार्किट में डिजिटल या फिर ऑनलाइन के जरिये प्रचार करना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है | इसमें किसी वस्तू या फिर दी जाने वाली सेवाओ की जानकारी उपभोक्ता तक डिजिटल माध्यम से पहुचाया जाता है | 

इसमें वस्तु एवं विशेष को एक अच्छे रूप में दिखाने से लेकर प्रोडक्ट के विक्रय होने तक की सम्पूर्ण जानकारी दी  जाती है |

DIGITAL MARKETING KAISE SHURU KARE

इस मार्केटिंग को समझने के पहले यह समझना जरुरी होता है की डिजिटल मार्केटिंग किस तरह से की जाती है और साथ ही यह समझना भी होता है की यह मार्केटिंग कितने प्रकार से की जा सकती है जैसे की सोशल मिडिया मार्केटिंग , ईमेल मार्केटिंग ,एफ़िलिएट मार्केटिंग , कांटेंट मार्केटिंग आदि |

इन सभी मार्केटिंग को एक साथ नहीं किया जा सकता है इसलिए शुरुवाती दौर में किसी एक मार्केटिंग को समझना होता है | और वही से शुरुवात करना होता है | इसमें चॉइस आपकी होना चाहिए की आपको कोन सी मार्केटिंग पसंद है या फिर किसी की मदद से भी किसी एक को चुन कर शुरू कर सकते है 

डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते हैं -जाने सोशल मिडिया मार्केटिंग

FACEBOOK SE – DIGITAL MARKETING KAISE KARTE HAIN  

  • फेसबुक मार्केटिंग करने के लिए साधारण सा अकाउंट बनाना होता है
  • अकाउंट बनाने के बाद जिस कंपनी के नाम से मार्केटिंग करना है उसका फेसबुक पेज बनाए |
  • बनाये गए फेसबुक पेज पर अपने कंटेंट को आर्टिकल ,फोटो या फिर विडियो के माध्यम से पोस्ट करे |
  • अपनी टार्गेटेड ऑडियंस को सिलेक्ट कर उसे बूस्ट करे |
  • ऑडियंस के साथ प्रतिदिन इंटरेक्शन करे साथ ही कमेंट और किये गए सवालो का जवाब करे |
  • फेसबुक में दिए गए पेड प्रमोसन का प्रयोग करे ताकि आपके पेज को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाया जा सके |

WHATSUP SE – DIGITAL MARKETING KAISE KARTE HAIN

 WhatsApp के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग आसान होती है कुछ स्टेप फॉलो करने पर आप भी WhatsApp से मार्केटिंग सिख सकते है|

  • सबसे पहले प्रोडक्ट या फिर दी गयी सेवा को चुने जिसकी मार्केटिंग करना है |
  • साथ ही अपने मोबाइल नंबर से WhatsApp बिजनेस का उपयोग कर अकाउंट बनाये |
  • जिसके बाद अपनी कम्पनी के नाम से एक ग्रुप को बनाये साथ ही अपनी कंपनी का डीपी (IMAGE) को सेट करे साथ ही कंपनी का एक बेहतर डिस्क्रिपसन अपने ग्रुप में अवश्य डाले |
  • ग्रुप बनाने के पश्चाद अपने प्रोडक्ट का पोस्टर या फिर विडियो या फिर किसी अच्छे आर्टिकल को चुन कर दिए गए ग्रुप में पोस्ट करे |
  • ग्रुप को आगे बढ़ाने के लिए पेड प्रमोसन का इस्तमाल करे जिससे टार्गेटेड ऑडियंस तक अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जा सकती है |

इसीतरह से ट्विटर ,पिंटरेस्ट ,टेलीग्राम ,स्नेप चेट आदि सोशल मीडिया का इस्तमाल कर सकते है | इसप्रकार से आप किसी भी प्लातेफॉर्म का प्रयोग करके डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है | हलाकि सभी प्लातेफ़ोर्म का इस्तमाल एक जैसा नहीं होता फिर भी एक सही प्रारूप बनाकर उसे सीखकर आसानी से किया जा सकता है |

FAQ :

Q.डिजिटल मार्केटिंग से क्या फायदा है?

डिजिटल मार्केटिंग से ग्राहक को किसी भी प्रोडक्ट को लेने के लिए उत्साहित करता है | साथ ही उसे प्रोडक्ट की जानकारी और सेवाओ के बारे में पता चलता है |

Q.डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है?

डिजिटल मार्केटिंग से ग्राहक को उसे उस प्रोडक्ट की मूल जानकरी उसे घर बैठे ही मिल जाती है साथ ही प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ाने में मदद करता है |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now