WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

D Pharma Course Ki Sampurn Jankari | TOP COLLEGES

D Pharma Course : आज के समय मेडिकल के कोर्स में पढाई के लिए बहुत सारे कोर्स हो गए है लेकिन कोर्स वही करना चाहिए जिसमे आपको उसका थोडा भी नालेज हो | या फिर उस कोर्स का नालेज लेनी की कोशिस करना चाहिए | किसी के कहने पर उस कोर्स को करने में कभी कभी भारी नुकशान उठाना पढ़ जाता है इसीलिए इन सारे कोर्स को करने के लिए हम ऐसे आर्टिकल लिखते है |

        इस आर्टिकल के माध्यम से D Pharmacy ki puri jankari  मिलेगी और इसके साथ ही साथ कुछ ऐसी जानकारी जैसे डी फार्मा का एडमिशन कैसे होता है और डी फार्मा एडमिशन कब होता है ऐसी तमाम जानकारी इसमें मिलले वाली है D Pharma ki jankari में आपको बता देने चाहता हु की यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हो या फिर किसी को इस कोर्स को करने की सलाह दे रहे हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

D Pharma Course

D Pharma Course Kya Hai | डी फार्मा कोर्स क्या है

बढती जनसंख्या के कारण आज कल रोगों एवं रोगियों की संख्या भी बढ़ गयी है ऐसे में Pharma कंपनियों की संख्या बढ़ना स्वाभाविक है इन सभी कंपनी को चलाने के लिए फार्मशिस्ट की डिमांड भी बढ़ गयी है ये सारे फार्मशिस्ट D Pharma Course करने के बाद ही बनते है D Pharma Course अपने आप में एक डिप्लोमा कोर्स जिसे कोई भी स्टूडेंट जो 12 वी (पीसीबी) से  पास हो वह कर सकता है | आज हम D Pharma All  Details in hindi (डी फार्मा की सम्पूर्ण जानकारी) देने वाले है डी फार्मा कोर्स जो की 2 साल की अवधि का कोर्स है जिसमे इन 2 सालो में मेडिकल लाइन से सम्बंधित विषयों की पढाई करनी होती है |

D Pharma Course Eligibility In Hindi | डी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता

डी फार्मा कोर्स करने के लिए कुछ अर्हताए जैसे की कम से कम स्टूडेंट ने 12 वी कक्षा में पीसीबी (Physics, Chemistry और  Biology) से पास होना आवश्यक होता है कुछ छात्रो का यह भी सवाल रहता है की D Pharma Admission ke liye Kitne Percentage Chahiye तो इसका सही जवाब है 50% , इससे कम परसेंटेज  का Admission नहीं होता है |

D Pharma Admission Process | डी फार्मा में एडमिशन कैसे ले

अक्सर स्टूडेंट को पता नहीं रहता कि D Pharma Me Admission Kaise Hota Hai लेकिन सही जानकारी आपको कभी निराश नहीं करेगी इसमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होती है ज्यादतर एंट्रेंस एग्जाम गवर्मेंट कॉलेज के लिए होती है प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन 12 वी मेरिट सूचि अनुसार होता है कुछ एंट्रेंस एग्जाम जैसे

  • GPAT
  • JEE Pharmacy
  • UPSEE
  • AU AIMEE

इन सारी एंट्रेंस एग्जाम के लिए अच्छे से तैय्यारी करना पड़ता है जिससे गवर्मेंट कॉलेज में एडमिशन आसानी से मिल जाता है | इस तरह से छात्रो का उनके सवाल भी जवाब मिल जाता है कि डी फार्मा का एडमिशन कैसे होता है | यह कोर्स 2 साल की अवधि का होता है |

Top College Of D Pharma in India | भारत में डी फार्मा के टॉप कॉलेज

  • दयानंद सागर यूनिवर्सिटी बेंगलोर
  • श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट इंदौर
  • बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी  लखनऊ
  • चिटकारा यूनिवर्सिटी  पटिआला
  • जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी जयपुर
  • श्री रामकृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस कोइयम्ब्टूर
  • भरती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे
  • दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी दिल्ली
  • बिहार कालेज ऑफ़ फार्मेसी पटना

डी फार्मा कॉलेज की फ़ीस | D Pharma Fees In College

फीस गवर्मेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग होती है कुछ प्राइवेट कॉलेज में फीस में ज्यादा अंतर देखने को मिल सकता है फिर निचे डी गयी तालिका से समझने में आसानी होगी |

गवर्मेंट कॉलेज30000 से 45000 तक
प्राइवेट कॉलेज50000 से 100000 तक

डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है | D Pharma ki Salary Kitni Hoti Hai

समान्य अवस्था में एक फार्मशिस्ट की सैलरी की शुरुवात 20000 से 30000 तक हो सकती है ये केवल एक अनुमानित पेरामीटर है न ही फिक्स है अगर आप में हुनर है तो आप 50000 रूपये से अधिक सेलेरी पा सकते है |

D Pharma Ke Baad Kya Kare | डी फार्मा के बाद क्या होता है

अक्सर छात्र सोचते है की d pharma ke baad kya kar sakte hai लेकिन इसमें आपके लिए बहुत सी लाइन खुल जाती है और इन लाइन से आप अपने कैरेअर को नयी दिशा दे सकते है |

  • जॉब करना चाहते हो तो किसी भी कंपनी में एक फार्मशिस्ट के रूप काम कर सकते हो |
  • दूसरा इसमें आप खुद का फार्मा कंपनी स्टार्टअप कर सकते हो |
  • तीसरा आप खुद एक मेडिकल स्टोर को रन कर सकते हो |  
  • चौथा अगर आप आगे की पढाई जरी रखना चाहते हो तो इसमें बेचलर और मास्टर डिग्री भी कर सकते हो

FAQ:

डी फार्मा करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

फार्मशिस्ट,रिसर्च साइंटिस्ट

भारत में बी फार्म या डी फार्म कौन सा बेहतर है?

दोनों का अपना अपना महत्व है

डी फार्मा करने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

16 वर्ष से अधिक

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now