WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSC AGRICULTURE COURSE – किस तरह करे ?

Bsc Agriculture : हम सब जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमे तक़रीबन 70% हिस्सा कृषि पर आधारित है वैसे भी कृषि के बिना हमारी और देश की तरक्की हो ही नहीं सकती | एग्रिकल्चर देश में  GDP की भागीदारी का प्रमुख हिस्सा है इसके बिना हमारी GDP बन ही नही सकती |

BSC AGRICULTURE

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बीएससी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture) क्या होता है और इसके प्रमुख घटक जानेगे |

Bsc Agriculture course kya hai | बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है

बीएससी एग्रीकल्चर एक ऐसा विषय है जो कृषि और देश की उन्नति के लिए उपयोगी है यह कक्षा 12 वी के बाद करने वाला एक  सामान्य 4 वर्ष की अवधि का कोर्स है जिसे वही स्टूडेंट कर सकता है जो कक्षा 10 वी के बाद एग्रीकल्चर का सब्जेक्ट या फिर बायोलॉजी सब्जेक्ट लेते है

अगर कोई स्टूडेंट मैथ्स सब्जेक्ट के साथ 12 वी पास है तो फिर ऐसे स्टूडेंट को पुनः 12 वी कक्षा Agriculture सब्जेक्ट के साथ देना पड़ता है | Bsc Agriculture में सीखने के लिए बहुत कुछ होता है

इसमें स्टूडेंट की रूची अनुरूप सिखने के लिए बहुत से आप्शन होते है साथ ही साथ खाद ,बीज,कृषि उपकरण,सिचाई के साधन,मिटटी की गुणवत्ता,पोधो का विश्लेषण,मानसून का प्रभाव,पानी की गुणवत्ता का प्रभाव इसप्रकार के सभी सवालो का जवाब इसमें मिलता है

Bsc Agriculture Eligiblity | बीएससी एग्रीकल्चर के लिए योग्यता

बीएससी एग्रीकल्चर करने के लिए सर्वप्रथम 10 वी के बाद एग्रीकल्चर सब्जेक्ट लेना होता है उसके पश्चात् 11 वी और 12 वी  एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से करना होता है  साथ ही साथ अगर कोई स्टूडेंट बायोलॉजी का है जिसका मैं सब्जेक्ट भोतिकी जीवविज्ञान और केमिस्ट्री से हो वह स्टूडेंट भी इसमें पत्र रहता है |

BSc Agriculture Entrance Exam | बीएससी एग्रीकल्चर के लिए प्रवेश परीक्षा

कुछ छात्रो का यह सवाल रहता है की बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन कैसे लें ऐसे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिलेगा | बीएससी एग्रीकल्चर एडमिशनके लिए राज्यवार परीक्षा आयोजित होती है विभिन्न राज्यों में बीएससी एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा अलग अलग होती है आप जिस भी राज्य के हो वहा पर उसकी प्रवेश परीक्षा देना होती है

इन सभी परीक्षा का मानदंड भी अलग अलग होता है इसको विस्तार से जानने के लिए कुछ प्लेटफार्म का उपयोग करना पड़ता है निचे दी गयी तालिका में कुछ प्रवेश परीक्षा को बताया गया है |

प्रवेश परीक्षा STATE
MHT CETमहाराष्ट्र
MP PATमध्यप्रदेश
CG PATछतीसगढ़
GBPUATगूजरात
UPCATETउत्तरप्रदेश
RAJSHTHAN JETराजस्थान

BSc Agriculture Course Duration | बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स अवधि

यह कोर्स 4 साल की अवधि का होता है जिसमे 8 सेमेस्टर होते है प्रत्येक वर्ष में 2 सेमेस्टर की एग्जाम देनी होती है इसके साथ ही हर एक सेमेस्टर में 5 सब्जेक्ट को पढना पड़ता है

BSc Agriculture Course Fees | बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स फीस

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की फीस हर एक राज्य में अगल है किन्तु लगभग 50000-100000 तक की फीस भरना पड़ती है इसमें अगर आपका सिलेक्शन गवर्नमेंट कॉलेज में हुआ है तो फीस भी कम लगेगी |

BSc Agriculture Carrier | बीएससी एग्रीकल्चर कैरिएर

आप जानते ही है की भारत के हर राज्य में कृषि होती है ऐसे में इन सभी राज्यों में कार्य करने वाले ऑफिसर एवं सेल्स टीम और अन्य कार्य के लिए BSC Agriculture की आवश्यकता होती है इसके अलावा इसमें आने वाले समय कार्यो की वृद्धि भी होगी क्यों की जिस तरह से देश में खेती बाड़ी से जुड़े संशाधन में बढोतरी हुई है उस हिसाब से इसमें कैरिएर भी बहुत अच्छा रहेगा और Bsc Agriculture Jobs में भी वृद्धि होगी |

BSc Agriculture Salary | बीएससी एग्रीकल्चर सैलरी पैकज

विभिन्न कार्य पद भर में सैलरी पैकेज भी अलग होता है निचे दी गयी त्तालिका में दिखाया गया है |

पद भारसैलरी
कृषि टेकनीशियन2-4 lakh
पशु ब्रीडर अधिकारी3-5 lakh
सीड टेकनोलाजिस्ट  3-5 lakh
कृषि वैज्ञानिक5-8 lakh
कृषि अधिकारी6-10 lakh

FAQ :

Bsc Agriculture ke liye konsa subject lena chahiye

Agriculture Subject

बीएससी एग्रीकल्चर की फीस कितनी होती है?

प्राइवेट कॉलेज में 50000-100000

एग्रीकल्चर की सैलरी कितनी होती है?

प्रतिवर्ष 2 से 5 लाख तक

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now