WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SKILL DEVELOPMENT IN HINDI : स्किल डेवलपमेंट कोर्स करने से मिलेंगे नौकरी के बेहतर अवसर

SKILL DEVELOPMENT IN HINDI :आज का समय स्किल को डेवलप करने का है ऐसे में बेहतर से बेहतर जॉब करने के लिए स्किल को बढ़ाने की जरुरत आ पढ़ी है अगर स्किल नहीं तो जॉब नहीं | अगर जॉब के लिए तैय्यारी करना है तो स्किल को बढ़ाना पड़ता है |

आज हम स्किल डेवलप कैसे करे और कोन कोन से स्किल कोर्स किये जाते है इन सभी बातो को डिटेल में समझने की कोसिस करेंगे | इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि स्किल डेवलपमेंट के बारे पूरी तरह से जान सके |

skill development courses in hindi

स्किल डेवलपमेंट एक तरह का कौशल है जिसका मतलब  किसी भी काम में पारंगत होना या फिर महारत हासिल करना | अगर बात की जाये तो आज के समय में पढाई करने के साथ किसी भी एक स्किल को सिखना जरुरी है क्यों की इसके बिना काम अधुरा माना जाता है | भारत में स्किल को कौशल कहा जाता है और इसी कौशल को आगे बढाने के लिए हमारी सरकार काफी प्रयत्न कर रही है

SKILL DEVELOPMENT KYA HAI –हिंदी में

इस बात में कोई भी शक नहीं है की स्किल के बिना किसी भी काम को करना कठिन हो जाता है | इसलिए कोई भी कम्पनी आज के समय में जॉब देने के पहले डीग्री के अलावा स्किल का भी टेस्ट करती है |

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम जानने वाले है स्किल डेवलपमेंट क्या है और इसका कहा कहा काम पढता है ये जानेगे | इसलिए आर्टिकल का पूरा पढ़े ताकि कोई भी पॉइंट छूटे नहीं |

SKILL DEVELOPMENT IN HINDI | स्किल डेवलपमेंट क्या है

SKILL DEVELOPMENT IN HINDI : जैसा की मेने बताया की स्किल डेवलपमेंट एक तरह का कौशल है जिसकी मदद से किसी भी व्यक्ति को यह पता चलता है की वह किसी कार्य को करने में सक्षम है या नहीं इस बात की पुष्टि होती है अगर नहीं है तो उसे उस कार्य को करने के लिए किस प्रकार की स्किल की जरुरत होगी | इन सब बातो को जानने के स्किल डेवेलोप करना होता है |

किसी काम को बेहतर से बेहतर करना ही स्किल डेवलपमेंट कहलाता है जैसे की सिलाई, कढाई, कटिंग,लाइट फिटिंग,नल फिटिंग,कंप्यूटर से जुड़े कार्य , इलेक्ट्रिकल वर्क , मोटर मेकेनिक, मशीनी वर्क , उद्योग से जुड़े काम, आदि 

KAUSHAL VIKAS KYA HAI

कौशल विकास, स्किल डेवलपमेंट से जुडा एक शब्द है जिसका अर्थ ही व्यक्ति के कौशल को बढ़ावा देना या फिर उसका विकास करना कहलाता है | कौशल विकास के अंतर्गत कई योजनाओ को शुभारम्भ हुआ है इन योजनाओ में स्किल डेवलपमेंट को विस्तार से बताया गया है |

स्किल डेवलपमेंट कैसे करें

SKILL DEVELOPMENT IN HINDI : स्किल डेवलपमेंट करने के लिए कई तरह से प्रोग्राम किये जाते है जिसके माध्यम से स्किल को विकसित किया जाता है कुछ प्रोग्राम निचे दिए गए बिन्दुओ में दर्शाया गया है 

  • सेल्फ लर्निंग एक बहुत बड़ा स्किल डेवलपमेंट माना जाता है जिसके अंतर्गत आप अपनी स्किल को खुद बेहतर कर सकते है | इसमें सिखने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर सकते है
  •  स्किल उद्योग का उपयोग करके किसी ऐसी जगह पर जाकर सीख सकते है जहा पर उस प्रकार के कार्य किये जाते है जो आपकी स्किल को सिखाने में बेहतर साबित हो 
  • स्किल क्लास का उपयोग करके आप एक अच्छी स्किल विकसित कर सकते है इन क्लास में आप के कार्य सभंधित स्किल को डेवेलोप किया जाता है 
  • गवर्नमेंट के कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज  में एडमिशन लेकर भी स्किल डेवलपमेंट कोर्स किया जा सकता है इनमे कोर्स की अवधि फीस और कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी कॉलेज के माध्यम से मिल जाती है 
  • क्षेत्रीय लघु उद्योग का उपयोग करके ट्रेनिंग के माध्यम से भी स्किल को डेवलप किया जा सकता है |

SKILL DEVELOPMENT COURSES LIST IN HINDI

स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत आने वाले कोर्स यु तो बहुत सारे है लेकिन उनमे से कुछ कोर्स की सूचि निचे बताई गयी है ये सूचि कुछ इस प्रकार है 

  • इलेक्ट्रिकल से संभंधित सारे कोर्स 
  • मोटर मेकेनिक के कार्य 
  • कारपेंटर स्किल  
  • फिटर कोर्स के कार्य 
  • एग्रीकल्चर के सभी कार्य 
  • होटल मैनजमेंट स्किल कोर्स
  • बेंकिंग और फाइनेंस स्किल
  • हेयर कटिंग एवं सैलून स्किल कार्य
  • सिलाई एवं कढाई के कार्य
  • कंप्यूटर स्किल (ऑफिस,एक्सेल,पॉवर पॉइंट )
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग  स्किल 
  • विडियो और ऑडियो एडिटिंग स्किल 
  • कंटेंट राइटिंग और मूवी मेकर स्किल 

इन सारे कोर्स को करने के लिए अलग अलग स्किल के कोर्स करना होता है कुछ कोर्स ऑनलाइन भी किये जा सकते है और कुछ के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट का उपयोग करना होता है इसके अलावा कुछ कोर्स गवर्नमेंट के द्वारा चलाये कोर्स होते है जिन्हें करने के लिए कुछ पालिसी होती है |

FAQ-

क्या स्किल इंडिया कोर्स फ्री हैं?

हाँ ये कोर्स बिलकुल फ्री में होते है

स्किल का मतलब क्या होता है?

स्किल का मतलब एक तरह से कौशल होता है

कौशल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

SKILL कहा जाता है

2 thoughts on “SKILL DEVELOPMENT IN HINDI : स्किल डेवलपमेंट कोर्स करने से मिलेंगे नौकरी के बेहतर अवसर”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now