WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IFS DETAIL IN HINDI : आईएफएस ऑफिसर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी कुछ ही समय में 

IFS DETAIL : अक्सर आपने  भी कभी विदेश सेवा से कार्यरत प्रशासनिक सेवा के बारे में जरुर सुना ही होगा अगर नहीं सुना है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आज बताने वाले है |

IFS DETAIL

इस आर्टिकल की मदद से हम आपको विदेश सेवा से जुडी जानकारी देने वाले है | आसान भाषा में समझा जाये तो यह विदेश में अपने देश से सम्बंधित कार्यो को सुलझाने का काम करना ही विदेश सेवा कहलाती है

 इस कार्य को करने के लिए सरकार द्वारा एक प्रशासनिक व्यक्ति की नियुक्ति की जाती है जिसे आमतौर पर राजदूत या फिर एंबेसडर भी कहा जाता है

दरअसल हर एक देश दुसरे देशो में राजदूत इसलिए बनाते है क्योकि विदेश मंत्रालय के सभी कामो को करने के लिए इनकी जरुरत होती है इसलिए प्रत्येक देश की सरकार द्वारा विदेश सेवा के लिए एक अलग ही डिपार्टमेंट बनाया जाता है | 

IFS OFFICER KYA HOTA HAI

आईएफएस ऑफिसर का पूर्ण नाम इंडियन फॉरेन सर्विस है जिसे हिंदी में भारतीय विदेश सेवा अधिकारी कहा जाता है इसे आमतौर पर भारतीय राजदूत भी कहते है |

आईएफएस ऑफिसर एक उच्च श्रेणी का अधिकारी होता है जिसे भारतीय विदेश मंत्रालय के विभाग में कार्यरत किया जाता है | इस पद पर रहने वाले अधिकारी को विदेश में रहकर भारत का प्रतिनिधित्व करना पड़ता है | इन सारे कार्यो के लिए विदेश में भारतीय दूतावास होते है जहा से ये सभी कार्य को संपन्न करते है |

IFS OFFICER KAISE BANE

आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएसी यानि UNION PUBLIC SERVICE COMMISION की परीक्षा का आयोजन सरकार द्वारा किया जाता है यह परीक्षा आईएफएस और IAS के लिए दोनों के लिए होती है सिविल सेवा  परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन तरह के स्तर को पास करना होता है जो की कुछ इस प्रकार है |

  • UPSC प्रारंभिक परीक्षा (प्रेलीम्स)
  • UPSC  मुख्य परीक्षा (मैन्स)
  • इंटरव्यू (साक्षात्कार)

इन सभी परीक्षा को पार करने के बाद आईएफएस अधिकारी की पोस्टिंग होती है |

IFS DETAIL – आईएफएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता 

आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए कुछ शेक्षणिक योग्यता होना आवश्यक होता है 

  • 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होना 
  • 12 वी कक्षा किसी भी विषय में 
  • बेचलर डीग्री किसी भी विषय में 

IFS DETAIL-IFS के लिए आयु सीमा 

  • GENERAL – 32 YEAR
  • OBC – (32+3) YEAR
  • ST/SC -(32+5) YEAR

IFS DETAIL – IFS OFFICER के लिए कोन से सब्जेक्ट को चुने 

  • भूगोल 
  • दर्शनशास्त्र 
  • इतिहास 
  • सार्वजानिक प्रशाशन 
  • इकोनॉमिक्स 
  • राजनीती 

IFS OFFICER IN HINDI

IFS ऑफिसर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बाते जो आपको भी आईएफएस क्लियर करवा सकती है 

  • इस परीक्षा को पास करने सबसे पहली चीज जो की SMART WORK है इसमें पढने के SMART लेवल का उपयोग करना जरुरी होता है 
  • नियमित पढाई जो की 8 – 10 घंटे की होनी चाहिए 
  • बेसिक विषय को पढने की आदत डाले 
  • NEWS  रीडिंग की हेबिट डाले प्रतिदिन समाचार को पढने से नियमित घटनाओ का अध्यन होता है 
  • टेस्ट की तैय्यारी करे साथ ही साथ इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों को अध्यन करे 
  • UPSC में बेसिक NCERT की किताबो का यूज़ करना सीखे 
  • समय समय पर रिविजन को करते रहे ताकि पढ़ा हुआ याद रहे |

faq-

q.IFS की सैलरी कितनी होती है?

2.5 lakh/month

q.आईएफएस की उम्र कितनी है?

21 वर्ष से 32 वर्ष तक

q.भारतीय विदेश सेवा के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

आईएफएस के लिए किसी भी बेचलर डीग्री का उपयोग कर सकते है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now