WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI ADMISSION 2024 : आईटीआई में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी यहाँ से मिलेगी 

ITI ADMISSION 2024 : आईटीआई करने वाले लाखो छात्रो के लिए प्रवेश के द्वार खुल चुके है | दरअसल आईटीआई एडमिशन के प्रक्रिया NCVT के द्वारा शुरू की जा चुकी है 1 मई 2024 आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते है |

ITI ADMISSION 2024

मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकाश और रोजगार निर्माण भोपाल के द्वारा यह जानकारी साझा की गयी है | इस जानकारी में मध्यप्रदेश के छात्र जो भी आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है वे अपने निकटम ऑनलाइन सेण्टर के माध्यम से आवेदन कर  सकते है |

ITI ADMISSION 2024 : प्रवेश

छात्र को आईटीआई 2024 में प्रवेश के लिए न्यूनतम 10 वी पास होना अनिवार्य होता है यह कोर्स टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल दोनों ग्रेड में किया जा सकता है छात्र अपने हुनर के अनुसार इसका चयन कर सकते है आईटीआई में कई सारे ऐसे ट्रेड है जिनमें टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल का कोर्स होता है यह जानकारी छात्र को स्वं अपनी योग्यता के अनुसार लेना होगी |

आईटीआई कोर्स 1 साल एवं 2 साल की अवधि का होता है | जो की यह ट्रेड पर निर्भर करता है | ऐसे कई सारे ट्रेड है जिसमे जॉब के ऑफर भी बहुत से होते है | फ़िलहाल आईटीआई के आधार पर स्किल INDIA के तहत नौकरी के अवसर भी बढे है | 

आवेदन के लिए यहाँ क्लीक करे 

MP ITI ADMISSION 2024 : आवशयक दस्तावेज 

छात्र को मूल रूप से ओरिजनल मार्कशीट और अन्य दस्तावेज का रखना अनिवार्य है जो की कुछ इसप्रकार है 

  • 10 वी की मूल अंकसूची 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड

इन दस्तावेज के अनुसार रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है | इसके अलवा जो छात्र प्रदेश के बाहर से 10 वी पास है उनके लिए कुछ बोर्ड आईटीआई में शामिल किये गए है जिनकी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट mpiticounseling.co.in पर मिल जायेगी |

ITI ADMISSION FORM : एडमिशन प्रोसेस

छात्र को सबसे पहले MPITICOUNSELING वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है जिसके बाद चॉइस फिलिंग करना होता है | और  आवेदक फीस की प्रक्रिया भी  पूरी करता है जिसके बाद आवेदक को कुछ समय के बाद कॉलेज और सिट आवंटन के लिए अलोटमेंट लैटर आता है जिसके बाद कॉलेज में फीस भरकर दस्तावेज को वेरीफाई करवाना होता है |

इन सभी के कम्पलीट होने के बाद छात्र का एडमिशन उस कॉलेज में कन्फर्म हो जाता है | इस पूरी प्रक्रिया में 10 से 20 दिन तक लग जाते है | यह प्रक्रिया सरकारी और प्रायवेट कॉलेज दोनों के लिए सामान लागु होती है | 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now