WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LADLA BHAI YOJaNA : 12वी पास छात्रों को अब हर महीने 6000 रुपये देगी सरकार

LADLA BHAI YOJANA MAHARASHTRA  हाल ही की खबर में आया है कि महाराष्ट्र सरकार 12 वी पास छात्रों को हर महीने छात्रवृत्ति के रूप में 6000 रुपये देगी दरअसल यह स्कीम हर वर्ग के छात्रों के लिए निकली है जिसमे डिप्लोमाधारक को 8000 रुपये और डीग्रीधारक को 10000 रुपये हर महीने सरकार छात्रवृत्ति देगी ।

LADLA BHAI YOJANA MAHARASHTRA

यह योजना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के द्वारा हाल ही में निकाली गई । इस योजना का मुख्य लक्ष्य बेरोजगारी को दूर करने के लिए है और युवा वर्ग के छात्रों को शशक्त बनाना है । यह योजना लाडली बहना की तर्ज पर ही है लेकिन इस योजना की रूप रेखा कुछ अलग नजरिए से तैयार की जाएगी जिसमे छात्र को 1 साल का अप्रेंटिस के रूप में किसी भी फैक्टरी में कार्य सीखना और स्किल को बढ़ावा देना है ।

जिसके बाद कोई भी छात्र जॉब के लिए तैयार हो सकेगा । साथ ही कंपनी भी स्किल्ड वर्कर को आसानी से जॉब दे सकती है । फिलहाल इस योजना में स्किल को बढावा देना है ही सरकार का मुख्य लक्ष्य माना जा रहा है ।

LADLA BHAIYA YOJANA APPLICATION

सरकार द्वारा दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप डिप्लोमा धारी छात्रो के लिए भी 8000 तक राशी दी  जायेगी इसमें स्किल के अनुसार ही कार्य दिया जाएगा साथ ही 1 साल के बाद कार्य करने की दक्षता के अनुसार जॉब दी जा सकेगी |

LADLA BHAI YOJANA MAHARASHTRA ELIGIBILITY

इस योजना के लिए अलग अलग शेक्षणिक योग्यता को दर्शाया गया है जिसमे 12 वी उत्तीर्ण छात्र ,डिप्लोमा और डिग्री (स्नातक ) इनमें से कोई भी किसी एक का होना अनिवार्य होगा |

MAHARASHTRA GOVERNMENT LADLA BHAI YOJANA REGISTRATION 2024

फ़िलहाल इस योजना की रूप रेखा तैयार हो रही है जिसमे रजिस्ट्रेशन भी बहुत जल्द शुरू हो जायेगे | रजिस्ट्रेशन के लिए लिए महाराष्ट्र रोजगार की अधिकारिक वेबसाइट को चेक जरुर करे | इसके साथ ही न्यूज़ में भी इसकी जानकारी मिल जायेगी |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now