MARUTI SUZUKI BHARTI : मारूति सुजुकी में भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसमे ऑनलाइन माद्यम से अप्लाई करना होगा ।फिलहाल इस भर्ती की सारी जानकारी इस आर्टिकल के जरिये मिलेगी ।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड प्रतिवर्ष लाखों स्टूडेंट्स को जॉब मुहय्या करती है । यह कम्पनी इंडिया की जानी मानी कंपनियों में से एक है । जो आईटीआई और टेक्निकल स्टूडेंट को सबसे ज्यादा सेलेरी देती है ।यह कंपनी इस वर्ष 15 लाख कार बनाने का लक्ष्य पूरा कर रही है । वैसे भी पूरे भारत मे सबसे ज्यादा इसी कंपनी की कार बिक रही है ।
मारूति सुजुकी इस भर्ती के लिए आईटीआई पास छात्र जो कि किसी भी ट्रेड में पास हो उन छात्रों के लिए ऑनलाइन लिंक ओपन की गई है ।
MARUTI SUZUKI BHARTI : शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती की लिए आवश्यता अनुसार कुछ मूल योग्यता होना जरूरी है जो की कुछ इस तरह बताई गई है ।
- मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी जो कि 40%अंको से पास होना चाहिये
- ITI (NCVT/SCVT) किसी एक का होना आवश्यक है।
- ITI TRADE -फिटर ,वेल्डर,पेंटर,डीज़ल मैकेनिक,मोटर मेकेनिक,ट्रैक्टर मेकेनिक,तकनीशियनऑटोमोटिव,टर्नर,मशीनिस्ट आदि
MARUTI SUZUKI BHARTI : आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आयु सीमा में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष यह उम्र की सीमा जोइनिंग के तारीख से मान्य होगी ।
MARUTI SUZUKI BHARTI : सेलेरी
इस भर्ती के अनुसार एक अनुमानित 30000 प्रतिमाह तक सेलेरी का भुगतान किया जाएगा ।साथ ही कंपनी की पॉलिसी के अनुसार भोजन और यूनिफॉर्म की व्यवस्था अलग से की जाएगी ।
MARUTI SUZUKI BHARTI : आवेदन प्रॉसेस
मारुति सुजुकी कंपनी में कार्य के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिये जा रहे है आवेदन के लिए वर्कमैन हायरिंग पर जाकर फ्लेक्सी मैनपावर पर जाना होगा जिसके बाद अपने राज्य का चुनाव करके अप्लाई पर क्लिक करके फॉर्म को भरना होगा ।
MARUTI SUZUKI VACANCY: JOB LOCATION
वैसे तो मारुती सुजुकी के प्लांट दुनिया भर में कई जगह पर बने हुए है लेकिन इस कैंपस में सिलेक्टेड कैंडिडेट के लिए कार्य करने की लोकेशन हरियाणा राज्य में गुड़गाव और मानेसर की रहेगी |
- MARUTI SUZUKI BHARTI : VANUE
- CITY : BHOPAL
- COLLEGE NAME : CASRT ITI,सेनखेड़ी सलिया भोपाल
- DATE : 09 सितंबर 2024
आवेदन करने के लिए : क्लीक करे
आवेदन का नोटिफिकेशन : क्लीक करे