MATHS TEACHER : गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे student को डर हमेशा लगा रहता है ऐसे में एक शिक्षक के लिए गणित सब्जेक्ट को पढाना भी कठिन हो जाता है गणित की प्रोब्लेम सारे बच्चो को समझ नहीं आती है कुछ सवाल समझ के बाहर ही रहते है इन सारी समस्याओं को अक्सर हल करने के लिए एक शिक्षक की जरुरत होती ही है | लेकिन हम आज आपको इसी से सबंधित निवारण देने वाले है |
कुछ बच्चो के सवाल अकसर रहते ही है जैसे की Math Ke Teacher Kaise Bane या फिर Math Ka Teacher Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai ऐसे तमाम सवालो का जवाब इस आर्टिकल की मदद से देने वाले है इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि हम आपको बता सके की गणित का शिक्षक बनने के लिए किस तरह से तैय्यारी कर सकते है
गणित का सामान्य परिचय
गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे गणितीय सवाल और जवाब होते है जिसे आम तौर पर अंकगणित कहा जाता है क्यों की इसमें अंक से सम्बन्धित सारे कार्य किये जाते है इसलिए इसे गणित कहा जाता है
यह कोई परिभाषा नही है जिसे हमने इसे परिभाषित किया है | यह एक सामान्य परिचय है जिससे गणित जैसे सब्जेक्ट का परिचय किया गया है |
MATHS TEACHER KAISE BANE
MATHS TEACHER बनने के लिए कुछ सामान्य डीग्री की आवश्यकता होती है जिसे बेचलर डीग्री कहा जाता है इसे हम कुछ विस्तार से समझते है |
गणित का शिक्षक बनने के लिए सर्वप्रथम 10 वी की परीक्षा पास करनी होती है उसके पश्चाद गणित विषय के साथ 11 वी और 12 वी कक्षा पास करना पढता है |
कक्षा 12 वी गणित विषय के साथ करने के बाद आप किसी भी बेचलर डीग्री को कर सकते है जैसे की बीएससी और BTECH,BE,या फिर किसी अन्य डीग्री जिसमे गणित संकाय हो वह कर सकते है | इसके बाद 2 वर्षो का बीएड (स्ट्रीय शिक्षक परीक्षा) को पास करना होता है |
इन सारे कोर्स को करने के पश्चाद राज्य या फिर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में गणित संकाय के शिक्षक हेतु आवेदन करना होता है | आवेदन के बाद सरकार अपने एजेंसियों द्वारा परीक्षा आयोजित करती है जो कोई इस परीक्षा में मेरिट से पास होता है वही गणित का शिक्षक बन जाता है |
MATHS TEACHER ELIGIBILITY CRITERIA | गणित टीचर के लिए योग्यता
गणित के शिक्षक के कुछ विशेष योग्यता होना जरुरी होता है जो की क्रमशः निचे कुछ बिंदु में दर्शाया गया है
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 कक्षा (10+2) की परीक्षा गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है |
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री(गणित या इंजीनियरिंग से) या पोस्टग्रेजुएट डिग्री (गणित) विषय से किया जाना चाहिए |
- आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बेचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) किया होना चाहिए |
KYA BTECH WALE BED KAR SAKTE HAIN
हाँ , Btech Wale Bed Kar Sakte Hain इसमें कुछ आवश्यक बाते होती है जैसे की Btech स्टूडेंट केवल मैथ्स विषय के साथ ही वर्ग 2 एवं वर्ग 3 का फॉर्म भर सकते है | यदि आप Btech के बाद मास्टर डिग्री का सोच रहे है तो फिर आपको एमएससी (मेथ्स विषय) के साथ करना होगी |
BTECH KE BAAD TEACHER KAISE BANE
Btech करने के पश्चाद टीचर बनने के लिए बीएड का होना अति आवश्यक होता है क्यों की इसके बिना आप प्राइवेट या फिर सरकारी टीचर नहीं बन पायेगे |
- बीएड करने के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बेचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) कर सकता है |
- यदि आप Btech के बाद मास्टर डिग्री का सोच रहे है तो फिर आपको एमएससी (मेथ्स विषय) के साथ करना होगी
FAQ-
क्या गणित का शिक्षक बनना कठिन है?
ऐसा बिलकुल भी सच नहीं यदि आप गणित में अच्छे है तो आप एक अच्छे शिक्षक बन सकते है
मैथ्स डिग्री कितने साल की होती है?
3 से 4 वर्षो की होती है यह निर्भर करता है की आप कोन सी डीग्री कर रहे है
Hi sir मैंने BA B.Ed Kiya hai art subject से कया मैं BA math 2year certificate राजस्व टंडन यूनिवर्सिटी से कर लू तो क्या TGT MATH के लिए एलिजिबल हो जाएगा इंटर PCM hai
Plz sir reply kare