WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

maths ko kaise sikhe : गणित को बेस्ट करने का आसान तरीका

Maths ko kaise sikhe : मेथ् एक ऐसा विषय है जिसमे हर स्टूडेंट कुछ न कुछ समस्याओ से घिरा रहता है | क्यों की मेथ्स को बिना प्रक्टिस के रट्टा नहीं मार सकते है |

कुछ स्टूडेंट तो ऐसे भी जिन्हें इस विषय के कुछ लेसन में समस्या रहती है और कुछ तो स्टूडेंट को पूरी मेथ से परेशांन रहते है |

maths ko kaise

ऐसे में जिन्हें थोड़ी बहुत समस्या रहती है उन्हें हल किया जा सकता है किन्तु जिन्हें कुछ भी नहीं आता है उनके लिए आगे यह विषय मुसीबत का मैदान बन जाता है |

आज हम बात कर रहे है गणि त विषय में स्ट्रोंग कैसे बन सकते है | इसके आगे इन सारी बातो को सम्पूर्ण डिटेल में जानने की कोशिस करेंगे ताकि हर स्टूडेंट मैथ्स जैसे विषय के लिए हमेशा तैयार रहे |

गणित की शुरुआत कहाँ से करें | maths ko kaise sikhe

Maths ko kaise मैथ्स की शुरुवात बेसिक मैथ्स से करना ही उचित होता है जिन्हें बिलकूल जीरो से शरू करना है वे लोग लोग कुछ स्टेप फॉलो कर सकते है ये वे स्टूडेंट है जिन्हें बिलकुल शुरुवात से करना है |

• गनीत में सबसे पहले 0 से 1000 तक के अंक को लिखना एवं पढना | इससे ज्यादा होगा तो भी चलेगा |

• कम से कम 10 तक पहाड़ा याद होना एवं लिखना भी आना चाहिए |

• उसके बाद 1 साल में दिनों की संख्या ,महीनो की संख्या , सप्ताह में दिन ये कुछ चीजे जो की मैथ में बेसिक मानी जाती है |

• समय में घंटे से मिनट और मिनट से सेकंड में परिवर्तन ये सब सीखना होगा

• कोई भी वस्तू या फिर काउंटेबल चीज को गिनने की कोशिश करना जिससे जोड़ने और काउंटिंग करने में दिक्कत ख़त्म होने लगेगी |

• पैसो की गिनती करना या फिर उन्हें 10,20,50,100 रूपये के नोट की काउंटिंग करके अलग अलग जोड़ना एवं घटाना इससे भी बेसिक मैथ्स अच्छा होता है | और ये बोरिंग भी नहीं लगता है |

• अंको को जोड़ना एवं घटाना ये सारे काम आप किसी की मदद से भी कर सकते हो या फिर कुछ बेसिक सवाल जो की कक्षा 1 से 5 तक की किताबो में मिल जाते है उन्हें हल करना |

• गुणा एवं भाग को सीखना भी एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है |

गणित का एडवांस लेवल को पढ़ना

ये कुछ बाते बेसिक मेथ्स की थी इसके अलावा मेथ्स में एक और स्टेप आगे बढ़ने पर आगे कुछ और बातो को जानना एवं समझना पढता है

• संख्या पद्धति को समझना जिसमे प्राइम नंबर ,ओड नंबर एवं इवन नंबर ये सभी मैथ का हिस्सा है

• किसी भी संख्या का वर्ग एवं वर्गमूल निकालना साथ ही साथ साथ घन ईवा घनमूल निकलना सीखना होता है|

• Decimal एवं फ्रैक्शन करना सीखे ये भी अंकग णित का मुख्य भाग माना जाता है |

• बेसिक Math’s फार्मूला का चार्ट बनाना और उसे डेली प्रक्टिस में रखना |

• LCM और HCF यानि संख्याओ का लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक ये दोनों सिखने होंगे |

• बीज गणि त को शुरु करे उसमे जितने भी फार्मूला लगते है उन्हें याद करे

• ज्योमेट्री में वर्ग आयत और चतुर्भुज के फार्मूला एवं उनको हल करने की तरकीब आना सीखना चाहिए |

• अलजेब्रा में ट्रेंगल ,क्षेत्रफल,आयत, सर्किल परिधि और क्षेत्रफल इन सारे के सवाल होते है |

maths ko kaise STRONG KARE

MAT H को मजबूत बनाने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक होता है

• बेसिक कांसेप्ट पर ध्यान रखे जीतन डीप में पढेंगे उतना ही मैथ की गहराई समझ में आएगी |

• प्रतिदिन प्रक्टिस करे खास कर उन सवाल को जो आपको बार बार परेशान करते है |

• नियमित टाइम के साथ पढ़े मैथ को थोडा ज्यादा समय दें |

• कैलकुलेशन को फ़ास्ट करे और ट्रिक का उपयोग करना सीखे |

• मैथ पहाढे याद रखे इससे कैलकुलेशन भी तेज होते है कम से कम 10 तक के पहाढ़े याद होना आवश्यक होता है |

• अगर सेल्फ स्टडी करते है तो विडियो के सहारे उसे सिखने को कोशिश करे |

• किसी क्षेत्र की कोई चीज नहीं समझ आये तो कोचिंग का सहारा लेना उचित होगा |

गणित में कमजोर हो तो क्या करें ?

Maths ko kaise अगर आपकी मैथ कमजोर है तो आप केवल शुरू से केवल बेसिक चीजो पर ध्यान दे अर्थात जो आपके डेली उपयोग में आने वाले चीजो में कैलकुलेशन को ढूढना शुरू करे हम अपने डेली उपयोग में आने वाली कई चीजो में मैथ्स का यूज़ करते है लेकिन हमें वास्तविकता में हमें यह नहीं पता रहता है की हम मैथ्स का उपयोग कर रहे है |

जैसे की पैसे गिनना ,किराने का हिसाब,दूध का हिसाब , कैलेंडर का उपयोग , ब्याज को काउंट करना ,मूलधन का हिसाब लेना , मेजरमेंट करना (दिवार या फिर खिड़की ) ,सिलाई मशीन में कटाई का मेसर्मेंट करना इन सारे कार्यो में कही न कही गनित छुपी रहती है

इन सब का उपयोग करके इस विषय को थोड़ा बहुत अच्छा कर ही कर सकते है साथ ही प्रक्टिस किसी भी चीज की करे तो गणीत जैसे सब्जेक्ट को भी मजबूत बना सकते है |

सामान्य प्रश्नोत्तरी -FAQ

गणित सीखने का सबसे आसान तरीका कौन सा है

प्रतिदिन प्रक्टिस ही एक मात्र तरीका है

गणित के पिता का नाम क्या है

भारत में गणि त के पिता आर्यभट्ट है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now