आज हम कोई भी परीक्षा देते है तो ऑनलाइन की बात होती है क्योकि ज़माने की और देखा जाये तो हर चीज में प्रोग्रेस होती नज़र आ रही है ऐसे में जब परीक्षा की बात करे तो यह ऑफलाइन का मोड भी ख़त्म होने जा रहा है
अब केवल कुछ ही परीक्षा बची हुई है जो ऑफलाइन होती है आज हम एक ऐसे टॉपिक पर बात कर रहे है जो सामान्यतः इस पर कोई भी बात नहीं करता है
इस आर्टिकल की मदद से हम ऑनलाइन परीक्षा एवं साथ ही ऑनलाइन टेस्ट के बारे में बताने वाले है
ऑनलाइन परीक्षा क्या है
एक ऐसी परीक्षा जिसमे पेन पेपर की आवश्यकता नहीं होती है कहने का मतलब यह है की यह परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से होती है इस परीक्षा में बैठने वाले को सभी छात्रो को कंप्यूटर के मध्यम से पेपर देना होता है |
साथ ही इस परीक्षा को बिना पेपर और पेन के दिया जाता है | इस परीक्षा में अनाव्शयक चीजो की जरुरत नहीं होती है | इसमें केवल विद्यार्थी को Id proof की आवशयकता होती है |
ऑनलाइन परीक्षा कैसे होती है | online pariksha kaise hoti hai
ऑनलाइन परीक्षा सामन्यत ऑफलाइन परीक्षा जैसे ही होती है बस इसमें इतना फर्क होता है की इसे कंप्यूटर के मध्यम से दी जाती है | ऑनलाइन परीक्षा में स्टूडेंट को अपने परीक्षा सेण्टर पर समय पर पहुच कर वेरिफिकेशन करवाना पढता है
इसके पश्चाद उसे निर्धारित कंप्यूटर सिट पर बैठने का मौका मिलता है वे सभी कंप्यूटर पहले से ऑन रहते है जिसमे परीक्षा होने वाली होती है स्टूडेंट को टीचर या फिर एग्जामिनर द्वारा शुरुवात में शुझाव डे दिए जाते है सभी कार्य शुझाव के अनुसार करना होता है |
online exam kis tarah hota hai
इस आर्टिकल में ऑनलाइन एग्जाम में होने वाले सभी कार्य को सूचि के रूप में बताया जा रहा है ताकि इसमें आपको कोई भी शंका न रहे | ऑनलाइन परीक्षा में शुरू से अंत तक के सभी घटनाओ को दर्शाया जा रहा है |
- सबसे पहले कंप्यूटर पर स्टूडेंट को प्रवेश पत्र के अनुसार यूजर आईडी या फिर रोल नम्बर डालना होता है |
- अगली पंगती में पासवर्ड को इंटर करना होता है यहाँ पासवर्ड भी प्रवेश पत्र में दिया रहता है
- इसके बाद यूजर को लॉग इन करना होता है लॉग इन होने के बाद यहाँ छात्र की फोटो एवं नाम तथा बाकि की जानकारी दिखाई जाती है |
- चुकी परीक्षा 30 से 45 मिनिट पहले ही शुरू की जाती है ताकि समय के पहले इंस्ट्रक्शन पढना एवं बाकि की जानकारी भरी जा सके |
- इंस्ट्रक्शन में चार आप्शन के बारे में बताया जाता है इसके अलावा प्रश्न को अंकित करना , प्रश्न को छोड़ने ,इन सभी को अलग अलग साइन के रूप में बताये जाते है
- उम्मीदवार लॉग इन करने के पश्चाद समय सीमा पर ऑनलाइन पेपर की शुरुवात होती है
- ऑनलाइन परीक्षा में ज्यदातर एक प्रश्न के 4 उत्तर होते है इन उत्तरों में से किसी एक को चुनने का काम किया जाता है |
- सभी प्रश्नों को हल करने के लिए समय सीमा होती है यहाँ पर ऑनलाइन समय सीमा में ही पेपर को हल करना होता है | इसमें कंप्यूटर स्क्रीन पर टाइमर भी दिखाया जाता है
- पेपर की समाप्ति पर सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है या फिर समय समाप्त होने के पश्चाद पेपर ऑटो सबमिट हो जाता है
- जितनी भी ऑनलाइन परिक्षाए होती है वे लगभग समान इंस्ट्रक्शन फॉलो करते है |
सामान्य प्रश्न उत्तर –
q.क्या ऑनलाइन परीक्षा आसान है?
हां बहुत आसान होती है लेकिन कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवशयक होता है |
q.कंप्यूटर पर एग्जाम कैसे देते हैं?
कंप्यूटर पर परीक्षा देंना आसान होता है यह परीक्षा जैसे ऑफलाइन होती है वैसे ही होती है बस फर्क इतना है की यह कंप्यूटर पर होती है |