SCIENCE STUDENT : अक्सर स्टूडेंट 12 वी करने के बाद यह सोचते रहते है की आगे उन्हें किस फील्ड में जाना चाहिए ताकि एक अच्छा करियर बन सके | देखा जाए तो करने के लिए इस देश में कई सारे कोर्स है जिन्हें करने के बाद एक बेहतर करियर बना सकते है हम यहां केवल उन छात्रो की बात कर रहे है जो साइंस विषय में आते है | यह फिल्ड एक ऐसी फिल्ड है |
जिसे लेने के बाद इंजीनियरिंग के साथ गवर्नमेंट जॉब में काफी अच्छी मदद मिल जाती है | चाहे वह बीएससी , BBA,BCA, BE/BTECH या फिर कोई अन्य कोर्स क्यों ना हो | इनके अलावा भी डिप्लोमा और आईटीआई सर्टिफिकेट भी होते है जो एक 12 वी साइंस का स्टूडेंट कर सकता है |
12 वी साइंस के स्टूडेंट जॉब में प्राइवेट या फिर गवर्मेंट जॉब आसानी से कर सकते है इसके बाद भी कुछ छात्र अपना स्वं भी कर सकते है जैसे की डिजिटल मार्केटिंग ,बिजनेस , ऑनलाइन मार्केटिंग ,ऑनलाइन प्लेटफार्म आदि | ये फिल्ड एक ऐसी फिल्ड है जिसमे सभी तरह के कार्यो को करने में मदद करती है | इस आर्टिकल की मदद से हम आपको 12 वी बाद करने कोर्स की जानकरी के साथ कोन सा कोर्स एक बेहतर कोर्स है बताने वाले है |
12th ke baad science student kya kare
SCIENCE STUDENT के लिए एक बेहतर आप्शन है BE/BTECH है क्योकि इंजीनियरिंग एक मात्र ऐसी फिल्ड है जहा पर नौकरी सम्बंधित कार्य ज्यादा होने वाले है | इसमें जॉब के आप्शन बहुत खुले है | लेकिन वही अगर आप बिजनेस का सोच रहे है तो BBA या फिर बीएससी जैसे भी कोर्स कर सकते है |
इसके अलावा अगर आप एक शिक्षक बनना चाहते है तो बीएससी का प्लेटफार्म चुन सकते है क्योकि इसके बाद बीएड करके एक शिक्षक बन सकते है | वही अगर आपको को MCA करने का सोच रहे है तो BCA एक अच्छा आप्शन माना जा सकता है | कहने का मतलब है की आप कोन सी फिल्ड में जाना चाहते है ये आप पर निर्भर करता है | हम आपको केवल एक मार्ग बता सकते है उसपर चलने का कार्य तो आपको ही करना होगा |
12th baad konsa course kare : साइंस विषय
12 वी बाद करे जाने वाले कोर्स कुछ इसप्रकार है
12वीं के बाद बिजनेस कोर्स
12 वी के बाद अगर आपकी रूचि बिजनेस में है तो इन कोर्स में काफी आपकी मदद हो सकती है
इन कोर्स को करने के बाद सेल्फ बिजनेस की लाइन में जा सकते है साथ ही इन फिल्ड में बिजनेस सिखने के तरीकों को बताया जाता है |
12वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी
12 वी के बाद सरकारी नौकरी कई तरीके से पा सकते है लेकिन इसमें तैय्यारी आपको करना होगी | सरकारी नौकरी के लिए 12 वी बाद कई सारी पोस्ट आती है जैसे की एसएससी ,पटवारी ,फारेस्ट,आंगन वाड़ी ,रेलवे आदि लेकिन कुछ बड़ी पोस्ट के लिए बेचलर डिग्री का होना आवशयक होता है हम यह कुछ बड़े कोर्स साथ ही कोन सी सरकारी नौकरी लगती है यह बताने वाले है
आईटीआई – इसमें रेलवे ग्रुप डी ,अप्रेंटीक्स कंपनी ,विद्युत् मंडल में ,नवोदय विधालय आदि में आईटीआई छात्रो की आवशयकता होती है जिसके लिए भर्ती परीक्षा निकाली जाती है |
बीएससी और BCA – इस डिग्री के सभी GOVT बैंक में,इन्सुरेंस कंपनी में ,नगर निगम ,एसएससी ,UPSC ,रेलवे आदि में जॉब के लिए भर्ती निकलती रहती है | जहा पर अप्लाई कर सकते है |
BE /BTECH – इंजीनियरिंग के छात्रो के लिए ज्यदातर इसरो ,DRDO ,रेलवे ,बैंक ,एसएससी ,UPSC,PCS एग्जाम और स्टेट GOVT जॉब निकलती रहती है
faq
q.12वीं के बाद सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?
इंजीनियरिंग करने के बाद सॉफ्टवेयर की जॉब अच्छी मानी जाती है |