SSC EXAM CALENDAR : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इस वर्ष 2024 में नयी भर्ती के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है जिसमे 4 भर्ती के लिए समय सारणी बताई गयी है
इस परीक्षा के लिए लाखो स्टूडेंट तैय्यारी कर रहे है और साथ ही इस परीक्षा का बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे है | उन सभी छात्रो के लिए यह खुसखबरी की बात है की SSC ने अपना परिवर्तित केलेंडर जारी कर दिया है दरअसल यह परीक्षा सारणी कुछ कारणवश 2024 में चुनाव के कारण इसके समय में परिवर्तन किया गया है |
इन 4 वेकेंसी में तारीखों के परिवर्तन कुछ इसप्रकार है जो की एग्जाम के अनुसार बताया जा रहा है
SSC EXAM CALENDAR : जूनियर इंजिनियर वेकेंसी
दरअसल यह परीक्षा सिविल ,इलेक्ट्रिकल,मेकेनिकल ,कांट्रेक्टर और क्वांटिटी सर्वेयर इंजिनियर के पदों की भर्ती के लिए होने वाली है जो की पेपर 1 परीक्षा के लिए है जिसमे तारीखों का परिवर्तन करके इसे अब 5,6 एवं 7 जून 2024 को होने वाली है | पहले यह परीक्षा 4,5,6 जून को रखी गयी थी जिसे अब एसएससी बोर्ड द्वारा परिवर्तित कर दिया गया है |
सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज-12
इस भर्ती परीक्षा का पेपर 1 एग्जाम नयी तारीखों के हिसाब से अब 24 ,25 एवं 26 जून 2024 को होने जा रहा है पहले यह परीक्षा मई 2024 में होने जा रही थी किन्तु अब नए तारीखों में होगी |
सबइंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस भर्ती
SSC भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा सेंट्रल और दिल्ली पुलिस की परीक्षा का आयोजन करता है इस भर्ती परीक्षा की तारीखे अब 27,28 एवं 29 जून 2024 है जिसमे परीक्षा प्रथम पेपर की होने जा रही है |
कंबाइंड हायरसेकण्ड्री लेवल (10+2) एग्जाम
SSC CHL जो की 12 वी लेवल में होने वाली परीक्षा होती है जिसमे सबसे ज्यादा छात्र परीक्षा देते है और सबसे ज्यादा इंतजार भी इसी भर्ती का रहता है चुकी यह परीक्षा काफी लम्बे समय तक चलने वाली है और अब यह परीक्षा 1,2,3,4,5,8,9,10,11,एवं 12 जुलाई में होने वाली है |
छात्र अपने समय सरणी के हिसाब से अपनी तैय्यारी जारी रखे |
SSC EXAM CALENDAR HERE
निचे दिए लिंक से ssc कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते है |
एसएससी भर्ती परीक्षा का कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यहाँ – क्लिक करे