WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI TRAINING OFFICER 2024 : इंजीनियरिंग या डिप्लोमा करके आईटीआई कॉलेज में ट्रेनिंग ऑफिसर बनने का मौका , यहाँ से जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

ITI TRAINING OFFICER : आज के समय में टेक्नीकल स्किल को बहुत ही  महत्वा दिया जाता है लेकिन अगर टेक्नीकल स्किल नहीं है तो थोडा मुस्किल का सामना करना पढ़ सकता है अगर आपके पास भी टेक्नीकल स्किल है

ITI TRAINING OFFICER

तो आप भी किसी भी आईटीआई कॉलेज में ट्रेनिंग ऑफिसर बन सकते है यहाँ हम अभी केवल प्रायवेट आईटीआई की बात कर रहे है क्योकि प्रायवेट आईटीआई में टीचर बनना काफी आसान  होता है इसमें केवल तकनिकी  डीग्री या फिर डिप्लोमा की आवशयकता होती है |

इस आर्टिकल में आईटीआई में टीचर बनने के लिए पूरी जानकारी देने वाले है यहाँ प्रायवेट टीचर और सरकारी टीचर कैसे बने इन दोनों की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है |

आईटीआई का पूरा नाम (INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE) है आईटीआई के बारे में  विस्तार से समझने के लिए हमारे इस आर्टिकल को  पढ़ सकते  है – ITI SE KYA BAN SAKTE HAI

ITI TEACHER KAISE BANE | आईटीआई टीचर कैसे बने

अगर आप भी प्रायवेट आईटीआई टीचर बनना चाहते हो तो इसके लिए कुछ टेक्नीकल क्वालिफिकेशन होना आवश्यक होता है ध्यान देने योग्य यह बात होती है ये सभी टेक्नीकल डीग्री के अंतर्गत होना चाहिए |

यदि आपके पास ये टेक्नीकल क्वालिफिकेशन है तो आप किसी भी प्रायवेट आईटीआई में इंटरव्यू देकर ज्वाइन कर कर सकते हो | इस आर्टिकल में आगे हम आईटीआई टीचर के लिए  टेक्नीकल क्वालिफिकेशन के बारे में विस्तार में बताने वाले है|

ITI TRAINING OFFICER KI TAIYARI KAISE KARE

  1. आईटीआई टीचर के लिए सबसे पहले सिलेबस को अच्छे से समझे की परीक्षा में क्या पूछा जाता है |
  2. परीक्षा में पूछे जाने वाले टॉपिक्स को तैयार करने के लिए जरुरी किताबे  एवं ऑनलाइन मटेरियल इक्क्ट्टा करे |
  3. पढाई के लिए समय सारणी बनाये उसके अनुसार अध्यन करे |
  4. टेक्नीकल क्लास के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कोचिंग का सहारा ले सकते है |
  5. पुराने पेपर को तैयार करे और उन्हें सोल्व करे |
  6. मोक टेस्ट के लिए किसी भी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज को ख़रीदे और प्रतिदिन  टेस्ट को तैयार करे  |
  7. समय की पाबन्दी के लिए टेस्ट सीरिज अवश्य तैयार करे इससे कार्य दक्षता बढती है साथ ही सेल्फ कांफिडेंस में बढोतरी होती है |

ITI TRAINING OFFICER KAISE BANE

आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर यानि सरकारी आईटीआई में टीचर कैसे बन सकते है इसके लिए आईटीआई में किस प्रकार से जॉब मिलती है इसके बारे में जानना होगा यदि आप आईटीआई ट्रेनर बनना चाहते हो तो टेक्नीकल क्वालिफिकेशन के साथ आईटीआई के लिए  योग्यता का होना आवश्यक होता है

ITI TRAINING OFFICER के लिए सरकार की एजेंसियों द्वारा समय समय आईटीआई की टैनिंग ऑफिसर की भर्ती निकलती रहती है इसमें उम्मीदवार को अपना फॉर्म भरकर परीक्षा देनी होती है यह परीक्षा अलग अलग ट्रेड के लिए होती है |

जिसे मेरिट के साथ पास करना होता है और उसके बाद आईटीआई कॉलेज को ज्वाइन करना होता है |

आईटीआई ट्रेनर ऑफिसर के लिए ट्रेड

आईटीआई में ब्रांच को ही ट्रैड कहा जाता है अलग अलग ब्रांच के लिए टीचर की भर्ती एवं परीक्षा अलग होती है इसमें कुछ टेक्नीकल और कुछ भर्ती नॉन टेक्नीकल भी हो सकती है |

वैसे तो आईटीआई में 100 से अधिक ट्रेड होते है लेकिन इसके लिए भर्ती कुछ ही टेक्नीकल पदों पर ली जाती है यानि मेकिनिकल , इलेक्टिकल ,सिविल,कंप्यूटर और आईटी और इसके अलावा भी बहुत से पद होते है जिसमे उम्मीदवार प्रतिभागी बन सकता है |

ITI TEACHER KE LIYE QUALIFICATION

  • उम्मीदवार 10 वी की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए
  • परीक्षार्थी का आईटीआई किसी भी ट्रेड में पास होना आवशयक होता है |
  • या फिर डिप्लोमा किसी भी ब्रांच(मेकिनिकल ,इलेक्ट्रिकल,सिविल,कंप्यूटर ) में 50% अंको से पास होना चाहिए |
  • या फिर इंजीनियरिंग डीग्री जो की (मेकिनिकल ,इलेक्ट्रिकल,सिविल,कंप्यूटर ) में 50% अंको से पास होना चाहिए |
  • इसके साथ 1 से 2 वर्ष का कार्यरत अनुभव माँगा जाता है |

आईटीआई टीचर के लिए आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु सीमा -21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा -35 वर्ष

उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर ऐसी ही जानकरी और भी जानना चाहते हो तो हमारे Whatsapp या फिर टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे

सामान्य प्रश्न उत्तर

Q.iti teacher ki salary kitni hoti hai ?

35000 से 120000 तक

Q.आईटीआई में कुल कितने कोर्स होते हैं?

100 से अधिक ट्रेड होते है |

2 thoughts on “ITI TRAINING OFFICER 2024 : इंजीनियरिंग या डिप्लोमा करके आईटीआई कॉलेज में ट्रेनिंग ऑफिसर बनने का मौका , यहाँ से जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया”

  1. Mai ITI 2022 me pass hui hu mujhe government ITI ki teacher ki job karna hai isliye mai aage kya karu maine BA graduation tk prhai bhi ki hai ITI me mera trade fashion designing and technology tha utter Pradesh ki rehne wali hu utter Pradesh me hi job karna hai
    Please madad kare meri bataye aage kya karu

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now