आज के समय में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है लेकिन कुछ स्टूडेंट का पहले से ही मोटिव रहता है पुलिस विभाग में जाना चाहते हैं और उनके लिए काफी मेहनत करना होता है आज इस आर्टिकल के माध्यम से सब इंस्पेक्टर कैसे बना जाता है
संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ता है जो की सभी के लिए यह जरुरी होता है इस परीक्षा के लिए मेडिकल टेस्ट तक सभी प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है आज हम इन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है
SUB INSPECTOR KE LIYE KYA QUALIFICATION CHAHIYE
- उम्मीदवार मैट्रिक पास यानी 10th पास होना आवश्यक होता है
- उम्मीदवार को 12th पास होना आवश्यक होता है
- उम्मीदवार किसी भी विषय में 12th पास कर सकता है
- उसके बाद किसी मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से किसी भी विषय से डीग्री करना होता है
- बेचलर डीग्री में बीएससी ,बीकॉम, बीए, बीटेक, बीसीए और बीबीए आदि डिग्रीयो में से किसी एक को पास करना होता है |
SUB INSPECTOR DOCUMENTS
सिलेक्शन पश्चाद आवश्यक दस्तावेज
- 10वी अंकसूची
- 12 वी अंकसूची
- ग्रेजुएशन की अंकसूची एवं डिग्री
- आधारकार्ड
- जाति प्रमाण
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फ़ोटो
SUB INSPECTOR AGE LIMIT
सब इंस्पेक्टर के लिए कितनी उम्र चाहिए
- न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष
आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट-
ST-SC 5 वर्ष एवं OBC 3 वर्ष
Note-इसमें कुछ राज्यों के लिए आयु सीमा में अधिकतम आयु सीमा में परिवर्तन हो सकता है
सब इंस्पेक्टर के लिए परीक्षा पैटर्न
- ऑब्जेक्टिव परीक्षा (टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल )
- फिजिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
- इंटरव्यू
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन
ऑब्जेक्टिव परीक्षा
- पेपर-1 (टेक्नीकल ) – फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,गणित-100 प्रश्न / 2 घंटे
- पेपर-2 (नॉन टेक्नीकल) – हिंदी ,अंग्रेजी ,सामान्य ज्ञान-200 प्रश्न / 3 घंटे
फिजिकल टेस्ट
पुरुष –
- दौड़ (800 मीटर) – 2 मिनिट 40 सेकंड
- लम्बी कूद -13 फूट
- गोला फेंक (7.260 किलोग्राम )- 16 फूट
महिला –
- दौड़ (800 मीटर) – 3 मिनिट 30 सेकंड
- लम्बी कूद -10 फूट
- गोला फेंक (7.260 किलोग्राम )- 10 फूट
मेजरमेंट टेस्ट
पुरुष
- ऊचाई -167 cm
- सीना – 81 cm ( फुलाने पर 86 cm )
महिला
- ऊचाई -152cm
- सीना- NA
मेडिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट में डॉक्टर की टीम से मेडिकल चेकप किया जाता है
- जिसमे विशेष दोनों आखो के दृष्टी विसन सही होना आवशयक होता है
- किसी भी प्रकार से आँखों में धुद्लापन या फिर डिफेक्ट नहीं होना चाहिए
- शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार से फीजिकल हेंडीकेप नहीं होना चाहिए
सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे
- इस परीक्षा को पास करने के लिए नियम रूप से टाइम टेबल बनाये
- परीक्षा के लिए आवश्यक मटेरियल यानि किताबे जो सब्जेक्ट के अनुसार हो उन्हें ख़रीदे
- परीक्षा के लिए किसी विशेष विडियो लेक्चर या फिर ऑफलाइन क्लास का इस्तमाल करे |
- प्रतिदिन हर सब्जेक्ट के लिए समय निकाले |
- किसी भी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज को लगाये इससे दक्षता बढ़ेगी साथ ही कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है
- सामन्य ज्ञान और करंट अफेयर के लिए प्रतिदिन न्यूज़ पपेर् पढ़े या फिर किसी ऑनलाइन एप्प का भी सहारा ले सकते है|
- प्रतिदिन विडियो लेक्चर भी आवश्यक रूप से देखे इससे डाउट क्लियर होते है
सामान्य प्रश्न उत्तर
Q. sub inspector banne ke liye konsa exam dena padta hai ?
सभी राज्यों के लिए राज्य परीक्षा एजेंसी के माध्यम से करवाती है | यह एजेंसी सरकार द्वारा संचालित की जाती है |
Q.सब इंस्पेक्टर की अधिकतम आयु कितनी है?
28 वर्ष
Q.sub inspector ki salary kitni hai
33000 से लेकर 55000
ये भी पढ़े : डाटा एंट्री कोर्स की जानकारी