WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पोस्ट ऑफिस में मेल गार्ड का विस्तार से विवरण

पोस्ट ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारी तो आपने देखे  ही होगा लेकिन इसमें कोन कोन से कार्य होते है और कोन से व्यक्ति की क्या पोस्ट  है यह भी सभी को नहीं पता होगा  |

मेल गार्ड क्या होता है

लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्ट मेल गार्ड  की जानकारी देने वाले है मेल गार्ड का कार्य क्या होता है इसकी कितनी सेलरी होती है साथ ही मेल की जॉब के लिए क्या करना चाहिए ये तमाम सवाल लेकर इस पोस्ट के मध्यम से बताने वाले है |

मेल गार्ड क्या होता है | MAIL GUARD KYA HOTA HAI

इंडियन पोस्ट ऑफिस में  एक ऐसी पोस्ट जिसमे लैटर  एवं पार्सल का आदान प्रदान करने के लिए एक व्यक्ति कार्यरत होता है यह व्यक्ति मेल गार्ड के नाम से जाना जाता है

मेल गार्ड का मुख्य काम एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस तक लैटर और पार्सल को पहुचने का कार्य होता है | मेल गार्ड के और भी बहुत से कार्य होते है जिन्हें हम आगे विस्तार से बताने वाले है |

यह एक अलग ही पोस्ट होती है जिसमे जयादा  पढाई की आवशयकता नहीं होती है लेकिन आज कल कॉम्पीटीसन के चलते इसमें भी मेरिट में आने के लिए अच्छे से पढाई करनी होती है |

MAIL GUARD KA KAM KYA HAI

  • मेल गार्ड के कार्यो का विवरण कुछ इस प्रकार है
  • पत्रों  के बेग्स की जाँच करके आगे की और प्रेषित करना |
  • एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस में पार्शल की जाच करना और स्थान्तरित करना |
  • डाक पार्शल में ऑनलाइन पार्शल की अलग से छटाई करना और उन्हें जाँच करके आगे रिसीवर तक बढाना |

मेल गार्ड के लिए शेक्षणिक योग्यता

  1. उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिक या इंटर पास होना आवशयक होता है
  2. उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए
  3. उम्मीदवार लिखने एवं पढने में सक्षम हो |

मेल गार्ड के लिए आयु सीमा

सामान्य वर्ग के लिए

  • न्यूनतम आयु सीमा -18 वर्ष
  • आधिकतम आयु सीमा -32 वर्ष

इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए सरकार द्वारा छुट दी जाती है

12वीं पास छात्रों के लिए पोस्ट ऑफिस जॉब

12 वी के छात्रो के लिए पोस्ट ऑफिस एक बहुत अच्छी जॉब होती है लेकिन पोस्ट ऑफिस में भी अलग अलग पोस्ट होती है जिसमे कुछ विशेष पोस्ट जैसे पोस्ट मास्टर ,मेल गार्ड ,पोस्टमेन ,ये सभी पोस्ट देखने को मिलती है |

यदि आपने  भी अभी अभी 12 वी पास किया है तो इस जॉब के लिए आप तैय्यारी कर सकते है | विशेष कर उन छात्रो के लिए बेहतर रहता है जो पहले से ही सरकारी नौकरी की तैय्यारी कर रहे है क्यों की इसमें पूछे जाने वाले सब्जेक्ट लगभग समान होते है |

इस आर्टिकल के सभी पहलु से हमें यह निष्कर्ष निकलता है की हमें कोई जॉब की तैय्यारी करना हो तो उसके बारे में अच्छे से  जान लेना आवशयक होता है | साथ ही उसके सिलेबस के बारे में जानना भी अतिआव्शयक होता है क्यों की जब तक सब्जेक्ट के बारे में जानेगे नहीं तब तक उसे निकलना संभव नहीं है |

सामान्य प्रश्न उत्तर

Q.मेल गार्ड की सैलरी कितनी होती है?

22000 से 70000 तक

Q.डाकिया या मेलगार्ड कौन सा बेहतर है?

दोनों के कार्य भिन्न है लेकिन सेलरी एवं पद समान होते है इसलिए ये आप पर निर्भर करता है की आप किसे चुन्नना चाहते है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now