WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[2024] PATWARI BANNE KE LIYE KYA KARE [detailed] | पटवारी बनने के लिए क्या करे ?

PATWARI BANNE :पटवारी राजस्व विभाग से जुड़ा एक ऐसा पद है जो अपने क्षेत्र में भूमि एवं राजस्व के सारे कार्यो का निराकरण करता है यह एक ऐसा पद है जो राजस्व विभाग  का निम्न स्तर पद है जो क्षेत्रीय साईट वर्क के साथ विभागीय कार्यो को भी करना पड़ता है

PATWARI BANNE KE LIYE QUALIFICATION

पटवारी अपने क्षेत्र की जमीन, सरकारी पट्टा, कॉलोनी, उद्योग कारखाने की जमीं इन सभी से सम्बंधित कार्यो का निराकरण करता है |आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पटवारी क्या होता है ,पटवारी की तैय्यारी कैसे करे , पटवारी का क्या काम होता है , पटवारी बनने के लिए क्या करना पड़ता है, पटवारी बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए , Patwari Banne Ki Yogyata ,इत्यादि

इन सभी बातो पर विस्तार से बात करने वाले है | इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि कोई भी ऐसी चीज ना छूटे जो काम की है |

पटवारी क्या होता है | PATWARI KYA HOTA HAI

पटवारी एक राजस्व विभाग का एक ग्रामीण लेवल का अधिकारी होता है जो भूमि सम्बंधित विवादों का निपटारा करता है | यह ग्रामीण एवं शहरी इलाको में हल्का नम्बर के आधार पर अपने क्षेत्रो में बटे रहता है | पटवारी का मुख्य कार्य जमीन से ही जुडा रहता है |

इन सारे कार्यो को करने के लिए विभाग के द्वारा नक्शों के अभिलेख एवं उनकी समस्त जानकारी उपलब्ध करायी जाती है |

पटवारी बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए | PATWARI BANNE KE LIYE QUALIFICATION

पटवारी बनने के लिए सामन्य रूप से 12 वी करना होता है और साथ ही 12 वी के बाद कोई भी बेचलर डीग्री करना होता है इसमें डीग्री का कोई भी GOVT. द्वारा ऐसा प्रावधान नहीं रखा गया है जिसमे सब्जेक्ट या फिर ब्रांच कोई भी रख सकते है |

इसके साथ ही राज्य सरकारों के द्वारा अलग अलग राज्यों में कंप्यूटर स्किल का भी प्रावधान रखा गया है |

कुछ राज्यों में CPCT (Computer Proficiency Certification Test) जो की एक कंप्यूटर टेस्ट है जिसमे टाइपिंग टेस्ट और और कंप्यूटर का सामान्य टेस्ट होता है  अधिक जानकारी के लिए CPCT COURSE DETAILS IN HINDI पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते

पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करें | मध्यप्रदेश पटवारी की तैयारी कैसे करें

पटवारी परीक्षा के लिए कुछ सब्जेक्ट की तैय्यारी अच्छे से करना होता है जिसमे कुछ सब्जेक्ट तो कॉमन होते है जो की सभी परीक्षा में लगभग तैयार कर लिए जाते है इन सब्जेक्ट का तो केवल रिविसन करना पड़ता है |

इसके अलावा कुछ सब्जेक्ट है जो तैयार करना पड़ता है परीक्षा के कुछ नियमित सब्जेक्ट का पड़ना अनिवार्य होता है कुछ सब्जेक्ट जो अक्सर पटवारी परीक्षा में होते है |

  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अंग्रेजी
  • सामान्य विज्ञान
  • कंप्यूटर ज्ञान
  • गणित
  • तार्किक योग्यता
  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य प्रबंधन

पटवारी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है | PATWARI BANNE KE LIYE KYA KARE

पटवारी बनने की अगर आपमें योग्यता है तो आप भी अच्छी तैय्यारी करके एक राजस्व विभाग के नौकरी धारक बन सकते है कुछ आवश्यक बाते जो पटवारी बनने में आपको सहायता करेगी |

  1. पटवारी भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरना होता है |
  2. परीक्षा की तैय्यारी करना |
  3. नियत तिथि पर परीक्षा देना होगा |
  4. परीक्षा परिणाम घोषित होने पर मेरिट में नाम चेक करना |
  5. मेरिट में नाम आने के बाद दस्तावेज का परिक्षण करवाना |
  6. ट्रेनिंग करना और पदभार ग्रहण करना

FAQ :

1. पटवारी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करना पड़ता है?

12 वी एवं स्नातक के साथ कंप्यूटर का कोर्से करना अनिवार्य होता है |

2. पटवारी बनने के लिए कितने पेपर देने पड़ते हैं?

केवल एक ही पेपर होता है |

3. पटवारी को हिंदी में क्या बोलते हैं?

लेखापाल कहा जाता है

4.पटवारी बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

कोई भी बेचलर डीग्री कर सकते है |

5.पटवारी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है

राज्यसरकार द्वारा आयोजित परीक्षा जिसमे पटवारी भर्ती निकलती हो

3 thoughts on “[2024] PATWARI BANNE KE LIYE KYA KARE [detailed] | पटवारी बनने के लिए क्या करे ?”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now